RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-38
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय राजव्यवस्था)-38
1. भारतीय संविधान की प्रास्तावना में ‘पंथ निरेपक्ष’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?
(a) 42वें
(b) 45वें
(c) 51वें
(d) 43वें
3. भारत को एक ‘गणराज्य’ मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योकि:
(a) राज्या/यक्ष का चुनाव होता है
(b) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतन्त्रता मिली थी
(c) उसका अपना लिखित संविधान है
(d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
3. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की संज्ञा प्रदान की गई है?
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति–निर्देशक तत्व
(d) संविधान के सभी अनुच्छेद
4. ‘भारत एक गणतन्त्र है’ इसका अर्थ है :
(a) सभी मामलों में अन्तिम अधिकार जनता के पास है
(b) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(c) भारत में वंशानुगत शासन नहीं
(d) भारत राज्यों का संघ
5. निम्नलिखित में से क्या प्रस्तावना से सुस्पष्ट उभरता है?
1. संविधान कब अधिनियमित हुआ था
2. किन आदर्शों को प्राप्त करना था
3. शासन का तन्त्र 4. प्राधिकरण का स्त्रोत
कूट:
(a) 2, 3 एवं 4
(b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4