RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता भारतीय राजव्यवस्था -3
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता भारतीय राजव्यवस्था -3
1. वर्ष 1946 में गठित अन्तरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?
(a) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) सी– राजगोपालाचारी
2. ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
(a) रास बिहारी बोस
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) दादा भाई नौरोजी
(d) विट्ठल भाई पटेल
3. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ ?
(a) 10 जून, 1946
(b) 9 दिसम्बर, 1946
(c) 19 नवम्बर, 1947
(d) 30 जून, 1949
4. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था:
(a) 26 जनवरी 1950
(b) 26 नवम्बर, 1949
(c) 11 फरवरी, 1948
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. किस दिन से संविधान सभा का अन्तर्कालीन (Interim) संसद के रूप में आविर्भाव हुआ?
(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 11 फरवरी, 1948
(c) 1 जनवरी, 1950
(d) 26 जनवरी, 1950