RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन -4
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन -4
1. संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय स्थित हैं-
(a) न्ययार्क
(b) फ्लोरिडा
(c) वाशिंगटन
(d) शिकागो
2. संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर सैनफ्रांसिसको सम्मेलन में कब हस्ताक्षर हुए-
(a) 3 नवम्बर, 1945
(b) 24 अक्टूबर, 1945
(c) 16 अक्टूबर, 1945
(d) 26 जून, 1945
3. सैन फ्रांसिसको में संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर हस्ताक्षर करते समय निम्न में से कितने राज्य इस पर हस्ताक्षर किए थेµ
(a) 50 राज्य
(b) 51 राज्य
(c) 300 राज्य
(d) 53 राज्य
4. संयुक्त राष्ट्र वे़ उद्देश्य एवं सिद्धांत को अधिकाधिक किया गया-
(a) 1944 के याल्टा सम्मेलन
(b) 25 जून, 1945 वे़ सैन फ्रांसिसको सम्मेलन
(c) 1944 वे़ डम्बर्टन ओक्स सम्मेलन
(d) उपर्युक्त में किसी में नही
5. सुंयक्त्त राष्ट्र की स्थापना की गयी-
(a) अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने वे़ लिए
(b) बड़ी शक्तियों को अपना आधिपत्य बनाए रखने में सहायता वे़ लिए
(c) a एवं b दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं