RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता भूगोल -2
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता भूगोल-2
1. हमारी आकाश गंगा की आकृति है :
(a) वृत्ताकार
(b) दीर्घवृताकार
(c) स्पाइरल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन–सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?
(a) प्लूटो
(b) बुध
(c) पृथ्वी
(d) शनि
3. प्रकाश की गति से जाने पर चन्द्रमा पर लगभग कितने समय में पहुंचा जा सकता है?
(a) धरती से 1–3 सेकण्ड
(b) धरती से 5 सेकण्ड
(c) धरती से 10 सेकण्ड
(d) धरती से 20 सेकण्ड
4. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है
(a) पृथ्वी
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र
5. कृष्ण छिद्र यठसंबा भ्वसमद्ध सिद्धांत को प्रतिपादित किया था?
(a) सी– वी रमन ने
(b) एच– जे भाभा ने
(c) एस– चन्द्रशेखर ने
(d) हरगोविन्द खुराना ने