IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

: Disclaimer :

RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board or Indian Railways.
For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

user9's blog

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 116

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 116

1. Which of the following fractions is
the smallest?

9/13, 17/26, 28/29, 33/52

(a) 33/52
(b) 17/26
(c) 9/13
(d) 28/39

2. (49)15 – 1 is exactly divisible by:

(a) 50
(b) 51
(c) 29
(d) 8

3. Fraction between 2/5 and 4/9 is :

(a) 3/7
(b) 2/3
(c) 4/5 
(d) 1/2

4. If 1/3 of a tank holds 80 litres of water, then the quantity of water that 1/2 tank holds is :

(a) 240 litres
(b) 120 litres
(c) 80/3 litres
(d) 100 litres

5. The LCM of two numbers is 495 and their HCF is 5. If the sum of numbers is 100, then their difference is :

(a) 10
(b) 46
(c) 70
(d) 90

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (d) 3. (a) 4. (b) 5. (a)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 115

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 115

1. संख्या (22)23 का इकाई का अंक होगा

(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 2

2. 1/2 तथा 3/5 के मध्य एक परिमेय संख्या है

(a) 2/5
(b) 4/7
(c) 2/3
(d) 2/3

3. यर्दि x + 1/x = -2 हो, तो x2n+1 + 1/x2n+1 , जहाँ n एक धन पूर्णांक है, का मान होगा

(a) 0
(b) 2
(c) -2
(d) -5

4. वह सबसे छोटी संख्या जिसे 18, 27 तथा 36 से अलग-अलग भाग देने पर शेष क्रमश: 5, 14 तथा 23 रहे, है

(a) 95
(b) 113
(c) 149
(d) 77

5. 1 + 2 + 3 + 4 + ... + 998 श्रेणी का योग है

(a) 5050
(b) 500500
(c) 550000
(d) 55000

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (b) 3. (c) 4. (a) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 115

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 115

1. Fruits of this plant are found underground

(a) Potato
(b) Carrot
(c) Groundnut
(d) Onion

2. A rare and endangered ani­mal in Silent Valley is

(a) Musk deer
(b) Tiger
(c) Liontailed macaque
(d) Rhinosores

3. A boat will submerge when it displaces water equal to its own :

(a) volume
(b) weight
(c) surface area
(d) density

4. The asteroids revolve round the Sun in between

(a) Earth and Mars
(b) Mars and Jupiter
(c) Jupiter and Saturn
(d) Saturn and Uranus

5. The Suez Canal connects

(a) Mediterranean and Red seas.
(b) Baltic and Caspian Seas.
(c) Mediterranean and North Seas.
(d) Red Sea and Caspian Sea.

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (b) 4. (b) 5. (a)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 114

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 114

1. एक वर्ष तक राजस्व एकत्र करने का प्रस्ताव सरकार किस विधेयक द्वारा करती है ?

(a) आर्थिक विधेयक
(b) वित्त विधेयक
(c) अनुपूरक विधेयक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. भारत में सबसे पुराना मजदूर संघ संगठन कौन-सा है ?

(a) भारतीय राष्ट्रीय मजदूर संघ काँग्रेस (INTUC)
(b) भारतीय मजदूर संघ केन्द्र (CITU)
(c) अखिल भारतीय मजदूर संघ काँग्रेस (AITUC)
(d) भारतीय मजदूर संघ (BMS)

3. प्रो. अमत्र्य सेन को नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया था ?

(a) खाद्य और दुर्भिक्ष
(b) कल्याण अर्थशास्त्र
(c) भारतीय अर्थव्यवस्था
(d) निर्धनता

4. निम्नलिखित में कौन-सी मद भारतीय निर्यात की प्रमुख मद है ?

(a) कम्प्यूटर चिप
(b) पोटैटो चिप
(c) वस्त्र
(d) कार इन्जन

5. भारतीय कृषि का विशिष्ट अभिलक्षण है

(a) अधिक भूमि, कम श्रमिक अर्थव्यवस्था
(b) अधिक भूमि, अधिक श्रमिक अर्थव्यवस्था
(c) कम भूमि, अधिक श्रमिक अर्थव्यवस्था
(d) कम भूमि, कम श्रमिक अर्थव्यवस्था

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (b) 4. (c) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 114

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 114

Directions: Find the odd one out from the given alterna lives.

1. (a) 81 : 243
(b) 16: 64
(c) 64: 192
(d) 25: 75

Directions: Which one of the given responses would be a meaningful order of the following?

2. 1. Book
2. Pulp
3. Timber
4. Jungle
5. Paper

(a) 3, 2, 5, 1, 4
(b) 2, 5, 1, 4, 3
(c) 4, 3, 2, 5, 1
(d) 5, 4, 3, 1, 2

Directions: Arrange the foll lowing words according to dictionary arrangement.

3. 1. Epitaxy
2. Episode
3. Epigene
4. Epitome
5. Epilogue

(a) 1, 2, 3, 4, 5
(b) 3, 5, 2, 1, 4
(c) 5, 4, 2, 1, 3
(d) 3, 2, 5, 4, 1

Directions: Which one set of letters when sequentially placed at the gaps in the given letter series shall complete it?

4. — stt — tt — tts —

(a) tsst
(b) sstt
(c) ttst
(d) tsts

5. Number of letters skipped in between adjacent letters goes on increasing successively by one in the series. Identify the set following the above rule.

(a) AEIMQU
(b) EHKNQT
(c) DINSXC
(d) FHKOTZ

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (b) 4. (a) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 113

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 113

निर्देश  (प्रश्न 22) : नीचे दिए गए परिच्छेद कों पढें तथा प्रश्नो के उत्तर दें ।

अशोक मेहता के तीन बच्चे है उषा, रामचन्द्र एवं सुनील। सुनील की शादी रीता से हुई, जो मिस्टर एवं मिसेज माथुर की सबसे बड़ी पुत्री है। मिस्टर और मिसेज माधुर ने अपनी सबसे छोटी पुत्री का विवाह मिस्टर एवं मिसेज सक्सेना के सबसे बड़े पुत्र से किया, जिनके दो बच्चे हैं । उनके नाम संजय एवं सुनीता हैं । मिस्टर एवं मिसेज माधुर के दो और बच्चे है -राकेश और बिन्दु । दोनों शांति से बड़े हैं । सोनू एवं सुरेन्द्र सुनील एवं रीता के पुत्र हैं लता संजय की पुत्री है ।

1. लता का उपनाम (surname) क्या है?

(a) सक्सेना
(b) माथुर
(c) मेहता
(d) संजय

2. यदि '+' का अर्थ '×' , '×' का अर्थ '-'  , '-'  का अर्थ '÷' एव '÷' का अर्थ '+' हो तो निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा

15 + 7 ÷ 20 - 10 × 2 = ?

(a) 201
(b) -3/10
(c) 105
(d) 17/12

3. यदि '+' का अर्थ '×' , '÷' का अर्थ '-' , '×' का अर्थ '÷' और '-'  का अर्थ '+' हो तो

28 - 16 × 4 + 12 ÷ 8 = ?

(a) 18.5
(b) 68
(c) 24
(d) ज्ञात नही किया जा सकता

4. यदि किसी घड़ी में 6 बजकर 10मिनट हुआ है, तो उसके दर्पण-प्रतिबिम्ब में कितना बजेगा?

(a) 6:50
(b) 7:50
(c) 5:40
(d) 5:50

निर्देश - (प्रश्न 26 से 27 तक ) एक घन की सभी भुजाओं को रंगने के लिए उजला तथा लाल रंग का इस तरह से प्रयोग किया गया है कि विपरीत सतह पर अलग-अलग रंग आ गया है। इस घन को समान भुजा के 27 छोटे-छोटे घनों में काट दिया गया है।

5. ऐसे कितने घन प्राप्त होंगे जिनकी सिर्फ एक सतह रंगी हुई हो?

(a) 3
(b) 6
(c) 8
(d) 12

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (b) 4. (d) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 113

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 113

Directions: Choose the word which is most nearly the SAME in meaning as the word printed in bold as used in the passage.

1. Choose the word which is most OPPOSITE in meaning of the word dejectedly as used in the passage.

(a) calmly
(b) happily
(c) willingly
(d) fortunately

Directions: Read the following passage carefully and answer the questions given below it. Certain words are printed in bold to help you to locate them while answering some of the questions.

The yearly festival was close at hand. The store room was packed with silk fabrics, gold ornaments, clay bowls full of sweet curd and platefuls of sweetmeats. The orders has been placed with shops well in advance. The mother was sending out gifts to everyone. The eldest son, a government servant, lived with his wife and children in far off lands. The second son had left home at an early age. As a merchant he travelled all over the world. The other sons has split up over petty squabbles, and they now lived in homes of their own. The relatives were spread all across the world. They rarely visited. The youngest son, left in the company of a servant, was soon bored left her and stood at the door all day long, waiting and watching. His mother, thrilled and excited, loaded the presents on trays and plates, covered them with colourful kerchiefs, and sent them off with maids and servants. The neighbours looked on. The day came to an end. All the presents had been sent off. The child came back into the house and dejectedly said to his mother, “Maa, you gave a present to everyone, but you didn’t give me anything!” His mother laughed, “I have given all the gifts away to everyone, now see what’s left for you.” She kissed him on the forehead. The child said in tearful voice, “Don’t I get a gift?”
“You’ll get it when you go far away.”
“But when I am close to you, don’t I get something from your own hands?”
His mother reached out her arms and drew him to her “This is all I have in my own hands. It is the most precious of all.”

2. Why did the woman’s second son travel?

(a) He was restless by nature
(b) He did not want to stay at home
(c) He was rich and could afford to travel
(d) His job was such that he had to travel

3. Why did the woman’s eldest son not attend the festival?

(a) He was not an good terms with his youngest brother who lived at home
(b) He had quarrelled with his mother
(c) His wife did not allow him to return home
(d) His job prevented him from taking leave

4. How did the woman prepare for the festival?

A. She bought expensive gifts for her children and neighbours.
B. She ordered her servants to prepare sweets and food well in advance.
C. She made sure that her youngest child was looked after so that he wouldn’t be bored.

(a) None
(b) Only A
(c) Only B
(d) Both A & B

5. What did the youngest child do while his mother was busy?

A. He waited for. a chance to steal some sweetmeats.
B. He pestered his mother to give him a present.
C. He stood at the door with the servants.

(a) Only A
(b) Only B
(c) Both A & C
(d) Only C

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (d) 4. (a) 5. (a)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 112

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 112

1. व्यास 6 सेमी वाली दो लोहे की गोलियाँ एक 6 सेमी अद्र्ध व्यास वाले एक बेलनाकार बर्तन में डाले गए पानी मे डुबोई जाती हैं। बर्तन में पानी का तल कितना ऊपर उठेगा?

(a) 1 सेमी
(b) 2 सेमी
(c) 3 सेमी
(d) 6 सेमी

निर्देश (प्र० 2-5) : नीचे दी गई सारणी वर्ष 1998 तथा 1999 में किसी उपभोक्ता वस्तु के चार बन्दरगाहों द्वारा किए गए निर्यात को दर्शाती है।
सारणी का अध्ययन कीजिए तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

बन्दरगाह         9998 में निर्यात         953 में निर्यात
                        (करोड़ रुपयों में)         (करोड़ रुपयों में)
 A                             57                                 61
 B                             148                               160
 C                             229                               234
 D                             146                               150

2. वर्ष 1998 की तुलना में 1999 में किस बन्दरगाह के द्वारा किए गए उपभोक्ता वस्तु के निर्यात में वृद्धि का प्रतिशत सर्वाधिक था ?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

3. 1 वर्ष 1998 की तुलना में वर्ष 1999 में उपभोक्ता वस्तु के सकल निर्यात में कितना परिवर्तन हुआ ?

(a) लगभग 4.3% वृद्धि
(b)लगभग 4.3% कमी
(c) लगभग 0.04% वृद्धि
(d) लगभग 0.04% कमी

4. वर्ष 1998 की तुलना में वर्ष 1999 में उपभोक्ता वस्तु के सभी बन्दरगाहों द्वारा किए गए निर्यात में औसत वृद्धि कितनी थी ?

(a) 82500000 रु.
(b) 80000000 रु.
(c) 75000000 रु.
(d) 62500000 रु.

5. वर्ष 1998 की तुलना में 1999 में किस बन्दरगाह के द्वारा किए गए उपभोक्ता वस्तु के निर्यात में वृद्धि का प्रतिशत सबसे कम था ?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (a) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 112

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 112

1. The value of (256)0.16 × (256)0.09 is :

(a) 256.25
(b) 64
(c) 16
(d) 4

2. 1 – [5 – {2 + (–5 + 6 – 2) 2}] is equal to :

(a) –4
(b) 2
(c) 0
(d) –2

3. if √x÷√441= 0.02, then value of x is:

(a) 1.64
(b) 2.64
(c) 1.764
(d) 0.1764

4. 23√32 - 33√4 + 3√500 is equal to :    

(a) 43√6
(b) 3√24
(c) 63√4
(d) 916

5. If p × q = p + q +p/q , the value of 8 × 2 is :

(a) 6
(b) 10
(c) 14
(d) 16

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (a) 3. (d) 4. (c) 5. (c)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 111

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 111

1. भारतीय फिल्म सेन्सर बोर्ड के अध्यक्ष हैं

(a) श्री अनुपम खेर
(b) श्री गुलजार
(c) श्रीमती र्शिमला टैगोर
(d) श्री संजीव कुमार

2. ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

(a) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
(b) मिथेन
(c) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(d) ओजोन

3. निम्नलिखित में से कौन क्लासिकी अर्थशास्त्री नहीं है ?

(a) डेविड रिकार्डो
(b) जॉन स्टुअर्ट मिल
(c) थॉमस माल्थस
(d) जॉन मयनार्ड कीन्स

4. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओ. ई. सी. डी.) की एम्प्लॉयमेन्ट आउटलुक 2007 रिपोर्ट के अनुसार, 2000 से 2005 तक भारत में हर वर्ष सृजित नौकरियों की संख्या है

(a) 5 मिलियन
(b) 8 मिलियन
(c) 11 मिलियन
(d) 13 मिलियन

5. ‘विश्व बैंक’ का एक अन्य नाम है

(a) अन्तर्राष्ट्रीय पुर्निनर्माण तथा विकास बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्वास तथा विकास बैंक
(c) अन्तर्राष्ट्रीय पुर्निवत्त तथा विकास बैंक
(d) अन्तर्राष्ट्रीय अनुसन्धान तथा विकास बैंक

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (b) 4. (a) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 111

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 111

1. Dehydration in human body is caused due to the loss of

(a) vitamins
(b) salts
(c) hormones
(d) water

2. Which of the following is the largest living bird?

(a) Eagle
(b) Peacock
(c) Ostrich
(d) Kiwi

3. In the case of test tube babies

(a) egg is fertilized in the uterus.
(b) embryo completes its development in a test tube.
(c) embryo is placed in uterus after 2 months.
(d) egg is fertilized outside mother’s body.

4. The age of trees is determined by its

(a) girth
(b) height
(c) growth rings
(d) general appearance

5. Kidney disease in man is caused by the pollutant

(a) Cadmium
(b) Iron
(c) Cobalt
(d) Carbon

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (c) 3. (d) 4. (c) 5. (a)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 110

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 110

निर्देश (1-5) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये ?

A, B, C, D, E, F और G एक वृत्त में केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं, परन्तु यह जरूरी नहीं है वे इसी क्रम में हों । D, F के बायीं ओर दूसरा नहीं है, परन्तु D, A के दायीं ओर दूसरा है । C, A के दायीं ओर तीसरा है तथा C, G के बायीं ओर दूसरा है । B, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है ।

1. C के दायीं ओर अगला कौन है?

(a) D
(b) G
(c) E
(d) B

2. A और G के बीच केवल एक व्यक्ति कौन बैठा है?

(a) B
(b) D
(c) C
(d) F

3. D की बायीं ओर अगला कौन है?

(a) B
(b) C
(c) A
(d) जानकारी अधूरी है

4. C के बायीं ओर दूसरा कौन है?

(a) B
(b) G
(c) F
(d) जानकारी अधूरी है

5. D के सापेक्ष E की स्थिति क्या है?

(a) दायीं ओर अगला
(b) बायीं ओर अगला
(c) दायीं ओर तीसरा
(d) दायीं ओर दूसरा

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (d) 3. (a) 4. (a) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 110

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 110

Directions: Select the related figure from the Answer Figures.

1. Question Figures

 

 

 

 

 

 

Directions: Find the odd one out from the given alterna lives.

2. (a) Mizoram
(b) Sikkim
(c) Kohima
(d) Manipur

3. (a) Amoeba
(b) Bacteria
(c) Germs
(d) Microbes

4. (a) IJCD
(b) WUTS
(c) QRKL
(d) PQMN

5. (a) 8
(b) 42
(c) 49
(d) 35

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (a) 4. (b) 5. (a)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 109

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 109

1. A, B, C एक 2 सेमी भुजा वाला समबाहु त्रिभुज है। A, B, C को केन्द्र लेकर 1 सेमी अद्र्धव्यास से तीन चाप खींचे गए हैं। तीनों चापों से घिरे हुए त्रिभुज के अन्तक्र्षेत्र का क्षेत्रफल होगा

(a) (3√3-π/2) सेमी2
(b)
(√3-3π/2) सेमी2
(c)
(√3-π/2) सेमी2
(d)
/2-√3) सेमी2

2. यदि S एक ऊँचाई H तथा अद्र्ध शीर्ष कोण ∝ वाले लम्ब वृत्तीय शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल निरूपित करता है, तो S बराबर है

(a) πh2tan2
(b)
πh2tan2
(c)
1/3 πh2 sec ∝tan
(d)
1/3 πh2 sec ∝tan

3. एक घन के आयतन का उसके अन्तर्गोले के आयतन से अनुपात होगा

(a) 6 : π
(b)
4 : π
(c)
5 :
(d)
4 : 3

4. 8 सेमी अद्र्ध व्यास वाले एक ठोस धातु के गोले को पिघला कर 64 बराबर छोटे ठोस गोले बनाए गए हैं। इस गोले के पृष्ठीय क्षेत्रफल का एक छोटे गोले के पृष्ठीय क्षेत्रफल से अनुपात होगा

(a) 4 : 1
(b)
1 : 16
(c)
16 : 1
(d)
1 : 4

5. एक बेलनाकार पाइप की धातु का आयतन 748 सेमी3 है। पाइप की लम्बाई 14 सेमी तथा इसका बाहरी अद्र्ध व्यास 9 सेमी है। इसकी मोटाई होगी

(π = 22/7 लीजिए)

(a) 1 सेमी
(b)
5.20 सेमी
(c)
2.3 सेमी
(d)
3.7 सेमी

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (a) 4. (c) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 109

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 109

Directions: In the following passage there are blanks each of which has been numbered. These numbers are printed below the passage and against each, five words are suggested, one of which fits the blank appropriately. Find out the appropriate words in each case.
When we 73 started thirty years ago in 1977, we did not know anything about how to run a bank for the poor. We therefore looked at how others ran their operations and 74 from their mistakes. In Bangladesh, conventional banks and credit co-operatives always 75 lump sum repayments. This created 76 problems because repaying in a lump sum was a mental hurdle for borrowers. They tended to delay repayment and get further into debt in the 77. In the end they usually 78 totally on the loan, which was a loss to the bank. In structuring our own loans, I decided to ask for a daily payment. Monitoring repayment was 79 and it filled people with 80 that they could repay their loans.

1. (a) neglected
(b) abandoned
(c) defaulted
(d) depended

2. (a) benefit
(b) easier
(c) reckless
(d) disorganised

3. (a) sense
(b) confidence
(c) challenge
(d) doubt

Directions: Choose the word which is most nearly the SAME in meaning as the word printed in bold as used in the passage.

4. left

(a) gone
(b) quit
(c) remaining
(d) disappeared

5. packed

(a) filled
(b) squeezed
(c) crowd
(d) collected

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (b) 3. (b) 4. (c) 5. (a)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 108

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 108

1. जो भारतीय क्रिकेट टीम हाल में दक्षिण अफ्रीका में टी-20 के दौरे पर गई थी, उसके उप-कप्तान का नाम बताइए

(a) वीरेन्द्र सहवाग
(b) अनिल कुम्बले
(c) इरफान पठान
(d) युवराज सिंह

2. शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एस. सी. ओ.) में शामिल हैं

(a) चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकस्तान और किरगिजस्तान
(b) चीन, रूस, मंगोलिया, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकस्तान
(c) चीन, रूस, मंगोलिया, ईरान, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान
(d) चीन, रूस, ईरान, उज्बेकिस्तान, ताजिकस्तान और किरगिजस्तान

3. निम्नलिखित में से किस कम्पनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कम्प्यूटर को प्रर्वितत करने की घोषणा की थी ?

(a) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
(b) विप्रो
(c) एच. सी. एल. इन्फोसिस्टम्स
(d) आई. बी. एम.

4. बिक्री की दृष्टि से निम्नलिखित में कौन-सी कम्पनी फॉर्चून ग्लोबल 500 सूची में सबसे ऊँचे स्थान वाली (135वीं स्थिति पर) भारतीय कम्पनी बन गई है ?

(a) विप्रो
(b) रिलायन्स
(c) इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(d) ओ. एन. जी. सी.

5. सात आश्चर्यों की नई सूची में निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया गया है?

(a) रोमन कोलोसियम (इटली)
(b) माचु पिच्चु (पेरू)
(c) पेरिस में एफिल टावर (फ़्रांस)
(d) क्राइस्ट द रिडीमर (ब्राजील)

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (c) 4. (c) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 108

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 108

Directions: The following graph gives Sales, Expense and Capital of a company for a period of five years 1994 to 1998. .Read the graph and answer the questions 140 to 144.

1. In which year was the Sales to Expense ratio the lowest?

(a) 1994
(b) 1996
(c) 1997
(d) 1998

2. What was the average per annum increase in sales (in Rs. cr.) from 1994 to 1998 ?

(a) 50
(b) 60
(c) 80
(d) 100

3. In which year was the ratio of profits to capital the highest?

(a) 1998
(b) 1995
(c) 1996
(d) 1997

4. In which year was the ratio of sales to capital the lowest ?

(a) 1998
(b) 1997
(c) 1996
(d) 1995

5. Find x in the adjoining figure

(a) 1.6 cm
(b) 2.2 cm
(c) 3 cm
(d) 2.6 cm

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (b) 4. (c) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 107

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 107

1. टूथपेस्ट : दबाना :: द्रव :?

(a) तिरछा करना
(b) वाष्पन
(c) पेय
(d) बोतल

2. दौड़ : टाँगें :: रँगना :?

(a) कैंन्वॉस
(b) कला
(c) रंग
(d) ब्रश

निर्देश (प्रश्न 3-4) :

(I) सुनीता लम्बी है ममता से, लेकिन प्रीति से नाटी है ।
(।।) वीणा, मधु से लम्बी है, पर ममता से नाटी है ।

3. सबसे नाटी कौन है?

(a) मधु
(b) ममता
(c) बीणा
(d) तय नहीं कर सकते

4. सबसे लम्बी कौन है?

(a) सुनीता
(b) मधु
(c) प्रीति
(d) तय नहीं कर सकते

5. 26 जनवरी, 1988 से 15 मई, 1988 तक (दोनों दिन सम्मिलित करते हुए) कितने दिन होंगे?

(a) 110
(b) 111
(c) 112
(d) 109

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 107

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 107

1. Who said ‘Supply creates its own demand’?

(a) Adam Smith
(b) J.B.Saw
(c) Marshall
(d) Ricardo

2. The Indian economy can be most appropriately described as a:

(a) Capitalist economy
(b) Socialist economy
(c) Traditional economy
(d) Mixed economy

3. Agricultural Technology is hard to spread because

(a) it has to be adopted to local ‘ conditions.
(b) rural people are not receptive
(c) farmers are afraid to experiment on land for fear of failure.
(d) all of the above.

4. Indirect tax means

(a) there is not direct relationship between the tax payer and the government.
(b) direct relationship between tax payer and the government.
(c) tax base is income
(d) the incidence and impact are on the same person on whom tax is imposed.

5. One of the essential conditions of perfect competition is

(a) product differentiation
(b) multiplicity of prices for identical products at any one time.
(c) many sellers and a few buyers.
(d) Only one price for identical goods at any one time.

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (d) 4. (a) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 106

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 106

1. किसी वस्तु के विक्रय मूल्य के आधार पर की गई गणना के अनुसार हानि 25% पाई जाती है। क्रय मूल्य के आधार पर हानि का प्रतिशत होगा

(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 25

2. यदि किसी समत्रिबाहु त्रिभुज के परिवृत्त तथा अन्तर्वृत्त के क्षेत्रफलों में अन्तर 44 सेमी2 हो, तो त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा

(π = 22/7 लीजिए)

(a) 28 सेमी2
(b)7√3 सेमी
(c)14√3 सेमी2
(d) 21 सेमी2

3. एक तार को एक वर्ग के आकार में मोड़ने पर आवृत्त क्षेत्र का क्षेत्रफल 121 सेमी2 है। यदि उसी तार को एक वृत्त के आकार में मोड़ा जाए तो वृत्त का क्षेत्रफल होगा

(π = 22/7 लीजिए)

(a) 144 सेमी2
(b) 180 सेमी2
(c) 154 सेम2
(d) 176 सेमी2

4. यदि एक वर्ग के अन्तर्वृत्त का क्षेत्रफल 9π सेमी2 है, तो वर्ग का क्षेत्रफल होगा

(a) 24 सेमी2
(b) 30 सेमी2
(c) 36 सेमी2
(d) 81 सेमी2

5. किसी ठोस गोलाद्र्ध का सम्पूर्ण पृष्ठ 108π सेमी2 है। गोलाद्र्ध का आयतन होगा

(a) 72π सेमी3
(b) 144π सेमी3
(c) 108√6 सेमी3
(d) 54√6 सेम3

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (c) 4. (c) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 106

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 106

Directions: Find the related word/letters/number to cornplete the Analogy.

1. 182 : ? :: 210 : 380

(a) 342
(b) 272
(c) 240
(d) 156

Directions: Select the related figure from the Answer Figures.

2. Question Figures

Answer Figures

    (a)           (b)           (c)           (d)

3. Question Figures

Answer Figures

     (a)          (b)           (c)          (d)

4. Question Figures

Answer Figures

      (a)         (b)          (c)            (d)

5. Question Figures

Answer Figures

      (a)          (b)          (c)            (d)

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (c) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 105

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 105

1. बंगाल की खाड़ी में 25 युद्धपोतों के छह-दिवसीय संयुक्त नौसैनिक अभ्यास (4-9 सितम्बर) ‘मालाबार 70’ में देशों के निम्नलिखित समूहों में से किसने भाग लिया था ?

(a) भारत, यू. एस., जापान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया
(b) भारत, यू. एस., ऑस्ट्रेलिया, सिंगापूर और दक्षिण कोरिया
(c)  भारत, यू. एस., जापान, सिंगापूर और ऑस्ट्रेलिया
(d) भारत, यू. एस., जापान, सिंगापूर और दक्षिण कोरिया

2. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ‘वृद्धि की हिन्दू दर’ पद किसने बनाया था ?

(a) ए. के. सेन
(b) किरीट एस. पारिख
(c)  राजकृष्ण
(d) मोन्टेक सिंह अहलूवालिया

3. श्री अरविन्द केजरीवाल को किस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए 2006 के रैमन मैग्सेसे पुरस्कार के लिए चुना गया है ?

(a) ग्रामीण लोगों को अपनी विकट जल समस्या से निपटने में मदद करने के लिए राजस्थान में पानी पंचायतों का गठन
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में ‘राष्ट्रीय न्यूनतम रोजगार गारण्टी योजना’ का प्रभावी कार्यान्वयन
(c)  ‘सूचना का अधिकार’ आन्दोलन और गरीब नागरिकों का भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए सशक्तिकरण
(d) दिल्ली में झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों में शिक्षा का प्रसार

4. जुलाई, 2007 में तीन दिवसीय आठवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन हुआ था

(a) नई दिल्ली में
(b) लन्दन में
(c)  न्यूयार्क में
(d) काठमाण्डू में

5. ज्वालामुखी माउण्ट गमकोनोरा, हल्माहेड़ा द्वीप का उच्चतम शिखर, जो जुलाई 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है ?

(a) जापान
(b) इण्डोनेशिया
(c)  रूस
(d) फ़्रांस

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (c) 4. (c) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 105

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 105

Directions: In the following passage there are blanks each of which has been numbered. These numbers are printed below the passage and against each, five words are suggested, one of which fits the blank appropriately. Find out the appropriate words in each case.
When we 73 started thirty years ago in 1977, we did not know anything about how to run a bank for the poor. We therefore looked at how others ran their operations and 74 from their mistakes. In Bangladesh, conventional banks and credit co-operatives always 75 lump sum repayments. This created 76 problems because repaying in a lump sum was a mental hurdle for borrowers. They tended to delay repayment and get further into debt in the 77. In the end they usually 78 totally on the loan, which was a loss to the bank. In structuring our own loans, I decided to ask for a daily payment. Monitoring repayment was 79 and it filled people with 80 that they could repay their loans.

1. (a) firstly
(b) freshly
(c) foremost
(d) initially

2. (a) copied
(b) observed
(c) learned
(d) understood

3. (a) asked
(b) insisted
(c) demanded
(d) settled

4. (a) severe
(b) no
(c) additionally
(d) variety

5. (a) time
(b) process
(c) return
(d) event

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (c) 3. (a) 4. (a) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 104

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 104

निर्देशः निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में कौन-कौन से अक्षर या अक्षरों का समूह दी गई श्रृंखला को जारी रखेगा?

1. किसी निश्चित कोड में DIAMOND को EJBNPOE लिखा जाता है । उसी कोड में ROUTINE को कैसे लिखा जायेगा?

(a) SPVOUJF
(b) SUPVJOF
(c) SPVUJOF
(d) SPVFOJU

2. आशुतोष उत्तर की दिशा में चलना प्रारंभ करता है । 20 मीटर जाने के बाद वह दाएँ मुड़ जाता है और 30 मीटर चलने के बाद पुनः दाएँ मुड़ जाता है और 10 मीटर चलता है । यहाँ से वह दाएँ मुड़ता है और 20 मीटर चलता है जिसके बाद वह पुनः दाएँ मुड़कर 10 मीटर चलता है । वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

(a) 20 मीटर
(b) 40 मीटर
(c) 60 मीटर
(d) 50 मीटर

निर्देश ;प्रश्न (3-5) : निम्नलिखित में परस्पर संबन्धित शब्दों के जोड़े दिखाए गए है। उस जोड़े को चुनिए, जो सर्वाधिक उपर्युक्त सम्बन्धवाले शब्दों को जोड़ता है।

3. उपग्रह : ग्रहपथ : :?

(a) प्रक्षेपास्त्र : प्रक्षेपमार्ग
(b) तीर : परास
(c) गोली : नली
(d) ऊपर उठाने का यंत्र : धुरा

4. भुरभुरा : टूटना : : ?

(a) काँच : तिड़कना
(b) पैना : खरोंच
(c) वृक्ष : हवा
(d) लचीला : मुड़ना

निर्देशः निम्नलिखित प्रश्नों में :: चिहन की बायीं ओर से दो शब्दों से संबंध है, वही संबंध चिहन :: की दायीं ओर दिया गया एक शब्द विकल्प के रूप में दिए गए चार शब्दों में से एक शब्द है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।

5. वर्ष : शीतऋतु : : ? : दुःख ;(शोक)

(a) भाग्य
(b) आँसू
(c) उदासी
(d) दुर्घटना

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (d) 3. (a) 4. (d) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 104

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 104

1. Which city has the highest number of film watchers who see only one film in a week?

(a) P
(b) R
(c) S
(d) T

2. A city with the lowest number of film-watchers is

(a) P (b) Q
(c) R (d) S

3. The highest number of filmwatchers in any given city is

(a) Q
(b) R
(c) S
(d) T

4. The total number of all filmwatchers in the five cities who see only one film in a week is

(a) 113000
(b) 425200
(c) 452500
(d) 500000

Directions: The following graph gives Sales, Expense and Capital of a company for a period of five years 1994 to 1998. .Read the graph and answer the questions 140 to 144.

5. What has been the simple average growth rate per annum of expense between 1994 and 1998?

(a) 25%
(b) 33 3
(c) 40%
(d) 130%

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (b) 3. (d) 4. (c) 5. (a)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 103

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 103

1. एक व्यापारी किसी उपभोक्ता वस्तु को 10% के लाभ पर बेचता है। यदि उसने इसे 10% कम पर खरीदा होता तथा 2 रु. कम पर बेचा होता, तो उसे 50/3 % लाभ हुआ होता। उपभोक्ता वस्तु का क्रय मूल्य है

(a) 32 रु.
(b) 36 रु.
(c) 40 रु.
(d) 48 रु.

2. एक व्यापारी लाभ के प्रतिशत की गणना क्रय मूल्य के आधार पर तथा एक अन्य व्यापारी विक्रय मूल्य के आधार पर करता है। जब उनके विक्रय मूल्य समान हैं, तो उनके वास्तविक लाभों का अन्तर 85 रु. है तथा दोनों 20% लाभ का दावा करते हैं। प्रत्येक का विक्रय मूल्य कितना है ?

(a) 1700 रु.
(b) 2100 रु.
(c) 2550 रु.
(d) 2750 रु.

3. A किसी वस्तु को B को 10% के लाभ पर बेचता है। B उस वस्तु को वापिस A को 10% की हानि पर बेच देता है। पूरे सौदे में

(a) A को न हानि है न लाभ
(b) A को 11% का लाभ है
(c) A को 20% का लाभ है
(d) B को 20% की हानि है

4. वह अनुपात, जिसमें 192 रु./किग्रा मूल्य वाली चाय को 150 रु./किग्रा वाली चाय के साथ मिलाकर, मिश्रित चाय को 194.40 रु./किग्रा के भाव से बेचने पर 20% का लाभ हो, है

(a) 2 : 5
(b) 3 : 5
(c) 5 : 3
(d) 5 : 2

5. यदि किसी वस्तु के विक्रय मूल्य को दुगुना कर दिया जाए, तो इस पर होने वाली हानि प्रतिशत समान लाभ प्रतिशत में परिर्वितत हो जाता है। वस्तु पर होने वाली हानि प्रतिशत है

(a) 80/3%
(b) 33%
(c) 100/3% 
(d) 34%         

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (b) 4. (a) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 103

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 103

1. Who amongst the following leaders of “1857” was the first to lay down his/her life?

(a) Kunwar Singh
(b) Tantiya Tope
(c) Rani Laxmi Bai of Jhansi
(d) Mangal Pandey

2. The system of communal electorate in India was first introduced by

(a) Indian Council Act of 1892.
(b) Minto-Morley reforms of 1909
(c) Montagu-Chelmsford reforms of 1919
(d) Government of India of 1935

3. Which of the following is not a necessary condition for the development of India ?

(a) Capital Accumulation
(b) Resource discovery
(c) Population growth
(d) Technological development

4. Personal disposable income is

(a) always equal to personal income.
(b) always more than personal income.
(c) equal to personal income minus direct taxes paid by household.
(d) equal to personal income minus indirect taxes.

5. Which of the following most closely approximates our definition of oligopoly ?

(a) The cigarette industry.
(b) The barber shops
(c) The gasoline stations
(d) Wheat farmers

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (b) 3. (c) 4. (c) 5. (a)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 102

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 102

1. भारत में सबसे अधिक साक्षर संघ राज्यक्षेत्र है

(a) दिल्ली
(b) लक्षद्वीप
(c) चण्डीगढ़
(d) पुदुचेरी

2. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित में से सबसे छोटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है ?

(a) चाँदनी चौक (दिल्ली)
(b) सदर (दिल्ली)
(c) कोलकाता उत्तर-पश्चिम
(d) मुम्बई दक्षिण

3. पुस्तक ‘टू लाइव्ज’ का लेखक कौन है ?

(a) विक्रम सेठ
(b) जेम्स पैटरसन
(c) वेद मेहता
(d) खुशवन्त सिंह

4. देशों के निम्नलिखित सेटों में से किसको ‘गोल्डन व्रैâसेन्ट’ कहा जाता है, संसार में विशालतम अफीम उद्योग ?

(a) म्यांमार, लाओस और थाइलैण्ड
(b) अफगानिस्तान, ईरान और इराक
(c) अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान
(d) म्यांमार, मलेशिया और थाइलैण्ड

5. रक्त में प्रतिस्कन्दक पदार्थ कौन-सा है ?

(a) फाइब्रिनोजन
(b) हेपैरिन
(c) थ्रॉम्बिन
(d) ग्लोबिन

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (a) 3. (a) 4. (c) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 102

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 102

Directions: Find the related word/letters/number to cornplete the Analogy.

1. Carbon : Diamond :: Corundum : ?

(a) Garnet
(b) Ruby
(c) Pukhraj
(d) Pearl

2. Smoke : Pollution : : War

(a) Victory
(b) Peace
(c) Treaty
(d) Destruction

3. Ink : Pen : : Blood ?

(a) Accident
(b) Doctor
(c) Vein
(d) Donation

4. BOQD : ERTG : : ANPC : ?

(a) DQSF
(b) FSHU
(c) SHFU
(d) DSQF

5. AFKP : ZUPK :: BGLQ : ?

(a) YUQM
(b) XURO
(c) YXWV
(d) YTOJ

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (c) 4. (a) 5. (d)

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user9's blog