वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा (टीयर -2) के लिए अध्ययन सामग्री Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) "Tier -2" Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा (टीयर -2) के लिए अध्ययन सामग्री

प्रिय अभ्यर्थियों,

आज इस गलाकाट प्रतिस्पर्धा के दौर में,हर जगह,हर क्षेत्र में मारामारी है। बात अगर सरकारी नौकरी की हो तो प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो जाती है। जैसा की आप सभी जानते हैं RRBPORTAL विगत वर्षों से आप सबों को अंग्रेजी माध्यम में एक समग्र पाठ्यक्रम एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है। हमारे अध्ययन सामग्री की सफलता की दर करीब 70 % है। विगत कुछ वर्षों की सरकारी विज्ञप्तियों (VACANCIES) पर नजर डालें तो आप देखेंगे की सर्वाधिक संख्या Railway के विज्ञप्तियों की है, और उसी अनुपात में भीड़ भी।

मित्रों इस परीक्षा में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के छात्र लगभग समान संख्या में सम्मिलित होते हैं,लेकिन हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले छात्रों के साथ सबसे बड़ी समस्या विश्वसनीय अध्ययन सामग्री एवं सही मार्गदर्शन की है।

यूँ तो बाजार में हजारों पुस्तकें तैयारी के नाम पर बेची जा रही है लेकिन उनमें ना तो समग्रता है और ना ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण। एक तरह से ये सामग्री सिर्फ कागजों का बोझ बनकर रह जाती हैं और सफलता मृगमरीचिका लगती है।

आपकी इन्हीं समस्याओं और मांग को विचार में रखकर हमने नववर्ष में आपको हिंदी माध्यम में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मित्रों हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा है की आपको पाठ्यक्रम के अनुसार सारी चीजें एक जगह मिलें | हमने व्यवस्थित तरीके से लगभग 700+ पृष्टों में इस अध्ययन सामग्री को परीक्षोपयोगी बनाया है |

Study Material for Railway Recruitment Board (RRB) (Tier -2) Exams (ENGLISH MEDIUM)

इसके अलावे आपको हमारे विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी निरंतर प्राप्त होता रहेगा। आप जितनी बार भी इसे पढ़ेंगे और अभ्यास करेंगे सफलता उतनी ही आपके करीब आती रहेगी ।

हमारी अध्ययन सामग्री में आप पाएँगे- 

  1. अध्यायवार M.C.Q

  2. गणित एवं तार्किक क्षमता को हल करने की सरल विधि

  3. अभ्यास प्रश्न

आप क्या प्राप्त करेंगे?

  • माध्यमः हिन्दी
  • 100 प्रतिशत पाठयक्रम
  • 700+ पृष्ठ
  • कुल 3 पुस्तिकायें
  • हमारे विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन और सहायता

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)

  • गणित
  • तार्किक क्षमता
  • सामान्य ज्ञान

Price of the Kit:

  • The price of our Study Kit is Rs. 5,000 Rs.1,699 (for Limited Time) including courier charges.

भुगतान विकल्प (Payment Options)

हिंदी माध्यम की अध्यन सामग्री को हमारे विशेषज्ञों ने अपनी कड़ी मेहनत के द्वारा परीक्षोपयोगी बनाया हैं । इसमें आप वह सब कुछ पाएँगे जो रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा के पाठ्यक्रम में है । हम अध्ययन सामग्री के अलावा आपको आपकी जरूरत के अनुसार दूर भाषिक (Telephone) मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराएँगे ।

आपकी सफलता की कामना में
टीम RRBPORTAL

NEW!  RRB NTPC EXAM STUDY MATERIALS - PRINTED COPY

NEW!  RRB NTPC EXAM CBT Online Test SeriesWith FREE DEMO Test