IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

: Disclaimer :
RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board or Indian Railways. 
For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

user9's blog

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 145

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 145

1. एक व्यक्ति किसी दूरी को पैदल चलकर जाने तथा घुड़सवारी द्वारा वापस आने में 4 घण्टे 30 मिनट का समय लेता है। वह उसी दूरी को पैदल चलकर जाने तथा आने में 8 घण्टे 20 मिनट का समय लेता है। उसी दूरी को घुड़सवारी द्वारा जाने तथा आने में उसे कितना समय लगेगा ?

(a) 20 मिनट
(b) 30 मिनट
(c) 40 मिनट
(d) 1 घण्टा

2. किसी दूरी को 6 किमी/घण्टा की चाल से तय करने में उसी दूरी को 8 किमी/घण्टा की चाल से तय करने की अपेक्षा 40 मिनट का अधिक समय लगता है। किमी में तय की जाने वाली दूरी है

(a) 8 किमी
(b) 12 किमी
(c) 14 किमी
(d) 16 किमी

3. किसी कक्षा में 50 विद्यार्थी हैं। उनमें से एक जिसका भार 51 किग्रा है, कक्षा छोड़कर चला जाता है तथा एक नया विद्यार्थी कक्षा में भर्ती होता है। इससे कक्षा के औसत भार में 1/2 किग्रा की वृद्धि हो जाती है। नये भर्ती होने वाले विद्यार्थी का भार है

(a) 73 किग्रा
(b) 76 किग्रा
(c) 74 किग्रा
(d) 75 किग्रा

4. क्रमवार कटौतियों 10%, 10% तथा 10% के तुल्य एकमात्र कटौती है

(a) 30%
(b) 10%
(c) 72.9%
(d) 27.1%

5. कम-से-कम कितने वर्षों में 2600 रु.का 20/3% वार्षिक ब्याज की दर से साधारण ब्याज पूरे रुपयों में होगा ?

(a) 6
(b) 5
(c) 3
(d) 2

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (d) 3. (b) 4. (d) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 145

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 145

Directions: In each question below a sentence with four words printed in bold type is given. These are numbered as (a), (b), (c) and (d). One of these four words printed in bold may be either wrongly spelt or inappropriate in the context of the sentence. Find out the word, which is wrongly spelt or inappropriate, if any. The number of that word is year answer.

1. The income (a)/of many people in rural (b)/India is not adequate (c)/to satisfy (d)/their basic needs.

2. He is always (a)/prompt (b)/in caring (c)/out instructions (d).

3. The revized (a)/rates (b)/of interest will be effective (c)/immediately (d).

4. Such transactions (a)/are quiet (b)/ expensive (c)/ and time consuming (d)/for customers.

5. The guidelines (a)/of the new scheme (b)/are expected (c)/ to be finally (d)/soon.

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (c) 3. (a) 4. (b) 5. (d)

(Paper) RRB ALP : Exam Paper & Answer Key Held on 13-Aug-2018 Shift-2 (Mathematics)

(Paper) RRB ALP : Exam Paper & Answer Key Held on 13-Aug-2018 Shift-2
(Mathematics)

Q1. यदि समीकरण 3x2 - ax + 6 = ax2 + 2x + 2 का सिर्फ एक ही (पुनरावृत्ति) मूल हो तो a का ध्यानात्मक मन क्या ?

a. 5
b. 2
c. 3
d. 4

Q2. यदि secӨ + tanӨ = 4 हो तो secӨ - tanӨ = ?

a. 0.75
b. 0.25
c. 1
d. 0.5

Q3. 250 का 38% किसके बराबर है ?

a. 95
b. 104.5
c. 76
d. 114

Q4. दो संख्याओं का गुणनफल 0.324 है| इनमें से एक संख्या 1.2 है| दूसरी संख्या क्या है?

a. 27
b. 0.27
c. 0.027
d. 2.7

Q5. यदि बहुपद x2 - ax + b के शून्य 3 और 4 हैं, तो ‘a’ और ‘b’ के मान क्रमशः है:

a. 7,12
b. 12,7
c. 4,3
d. 3,4

Q6. निम्नलिखित श्रृंखला में, प्रश्न चिह्न (?) द्वारा दर्शायी गयी संख्या अनुपस्थित | दी गए विकल्पों से अनुपस्थित संख्या का चयन करें |
8,12,16,20,?

a. 22
b. 24
c. 32
d. 26

Q7. निम्न हल करें,
(- 8) [36 ÷ {7 - (- 2)}] ÷ (- 4){19 - (- 3) x (- 5)} =?

a. - 4
b. - 2
c. 2
d. 4

Q8. Rs. 2250 की राशि पर 3% साधारण वार्षिक ब्याज की दर से वर्षों में कितना ब्याज प्राप्त होगा ?

a. Rs. 202.50
b. Rs. 67.50
c. Rs. 225
d. Rs. 135

Q9. 13/5 का व्युत्क्रम है:

a. 13/5
b. 18/5
c. 13/2
d. 5/13

Q10. यदि 19 x 23 = 437 हो, तो 190 x 0.023 = ?

a. 0.437
b. 43.7
c. 4.37
d. 0.0437

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

Q11. निम्न हल करें:
24 ÷ (20 - 12 ÷ 3 x 8) = ?

a. 6
b. -2
c. -3
d. 3

Q12. 36, 72 और 126 का म.स. कितना होगा ?

a. 18
b. 36
c. 12
d. 9

Q13. दो पाइप P और B एक टंकी को क्रमश : 371/2 मिनट और 45 मिनट में भर सकते हैं| दोनों पाइप खुले हैं | टंकी 30 मिनट में भर जाएगी, यदि पाइप B को _______ मिनट बाद बंद कर दिया जाता है|

a. 9 मिनट
b. 5 मिनट
c. 10 मिनट
d. 6 मिनट

Q14. किसी वृत्त के अंदर निर्मित सम षट्कोण और वर्ग के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा ?

a. 4 : 3√3
b. 2 : 3
c. 1 : √3
d. 3 √3 : 2

Q15. यदि Rs. 1000 की एक धनराशि 3 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज की दर से Rs. 1331 हो जाती है, तो ब्याज कि वार्षिक दर ज्ञात कीजिए |

a. 30 %
b. 10 %
c. 15 %
d. 20 %

Q16. एक सप्ताह में घड़ी की दोनों सुइयां एक दुसरे से कितनी बार मिलती है ?

a. 160
b. 84
c. 56
d. 168

Q17. तीन संख्याओं का औसत 6 है | यदि पहली दो संख्याओं का औसत 5 हो और अंतिम दो का 8 तो तीनों संख्याएँ क्या हैं ?

a. 2,8,8
b. 2,7,9
c. 3,7,8
d. 2,6,10

Q18. 5 मीटर ऊँचे किसी प्लेटफ़ॉर्म से किसी टावर का उन्नयन कोण 30° है | यदि प्लेटफार्म और टावर के बीच की दूरी 40√3 मीटर हो तो टावर कि ऊंचाई कितनी है ?

a. 40 मीटर
b. 45 मीटर
c. 20√3 मीटर
d. 30√3 मीटर

Q19.

दिए गए डेटा के आधार पर , शहर A का साक्षरता प्रतिशत ________ है |

a. 70
b. 65
c. 80
d. 75

Q20. दिए गए वेन आरेख के अनुसार कक्षा में कुल छात्रों की संख्या जो न तो एथलीट है और ना ही शिष्ट/आनुशासित है, कितनी है ?

लड़के
खिलाड़ी
लड़कियां
अनुशासित

a. 1
b. 7
c. 11
d. 10

Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam

रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री

NEW! RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

<< Go Back to Main Page

उत्तर
1. (b) 2. (b) 3. (a) 4. (b) 5. (a) 6. (b) 7. (c) 8. (d) 9. (d) 10. (c)
11. (b) 12. (a) 13. (a) 14. (a) 15. (b) 16. (d) 17. (a) 18. (b) 19. (d) 20. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 144

 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 144

निर्देश (प्रश्न 1–5) : निम्नलिखित अक्षरों की श्रृखंला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आयेगा ।

1. AZYBXWCVUDTSE??

(a) RT
(b) RQ
(c) R S
(d) R P

2. ZABYXCDWVE??

(a) U E
(b) E F
(c) U F
(d) F U

3. ACEBDFCEGDF?

(a) H
(b) G
(c) E
(d) F

4. AC XC EV EG TG ??

(a) JR
(b) SR
(c) IR
(d) S1

5. ZX VT RP NL JH F?

(a) D
(b) A
(c) C
(d) E

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (d) 3. (a) 4. (c) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 144

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 144

1. If x is less than y by 25% then y exceed x by:

(a) 100/3%
(b) 25%
(c) 75%
(d) 200/3%

2. A student multiplied a number by 3/5 instead of 5/3. What is the percentage error in the calculation?

(a) 44%
(b) 34%
(c) 54%
(d) 64%

3. The sum of 5% of a number and 4% of the other number is 2/3 of the sum of 6% of the first number and 8% of the second. The ratio of the first number to the second is:

(a) 2 : 3
(b) 3 : 2
(c) 3 : 4
(d) 4 : 3

4. The income of C is 20% more than B’s and the income of B is 25% more than A’s. Find by how much per cent is C’s income more than A’s?

(a) 150%
(b) 50%
(c) 25%
(d) 35%

5. In the given figure, AB || CD and EF || GH. Find the relation between a and b.

(a) 2a + b=180°
(b) a + b = 180°
(c) a – b = 180°
(d) a + 2b = 180°

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (d) 3. (d) 4. (b) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 143

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 143

1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय बैंक भारत में रु० 100000 करोड़ के बाजार पूँजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना ?

(a) ICICI
(b) HDFC
(c) SBI
(d) PNB

2. घ्श्इ की पूँजी किसके योगदान से बनती है?

(a) ऋण
(b) घाटे की वित्त व्यवस्था
(c) सदस्य राष्ट्र
(d)  उधार

3. निम्नलिखित में से अनिवासी भारतीय कौन है ?

(a) अमेरिका में भारतीय पर्यटक
(b) अमेरिका में कम्प्यूटर इंजीनियर के रूप में काम कर रहा भारतीय मूल का व्यक्ति
(c) नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय में नियुक्त भारतीय मूल का व्यक्ति
(d)  लन्दन में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का भारतीय प्रबन्धक

4. राष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान प्रबन्धन अकादमी कहाँ स्थित है ?

(a) देहरादून
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d)  ईटानगर

5. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार की बिजली का उत्पादन सर्वाधिक होता है?

(a) पन बिजली
(b) तापीय बिजली
(c) नाभिक बिजली
(d)  सौर बिजली

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (b) 4. (b) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 143


 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 143

1. In India the largest public undertaking is -

(a) Air India
(b) Indian Railways
(c) IOC
(d) LIC

2. Who was the advocate at the famous INA Trials?

(a) Bhulabhai Desai
(b) Asaf Ali
(c) Subhash Chandra Bose
(d) C. Rajagopalachari

3. Punjab National Bank has been honoured with the Golden Peacock Award 2002 for excellence in­

(a) agricultural finance
(b) rural industrialisation
(c) housing development
(d) corporate excellence

4. Who was the Chairman of the Drafting Committee of the Constitution ?

(a) J. B. Kripalani
(b) Rajendra Prasad
(c) J. L. Nehru
(d) B. R. Ambedkar

5. Which year did Bankim Chandra Chatopadhyay write Anandmath ?

(a) 1858
(b) 1892
(c) 1882
(d) None of these

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (d) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 142

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 142

1. एक आदमी 10000 रु. के एक भाग को 5% पर तथा शेष को 6% पर निवेशित करता है। 5% पर निवेशित धनराशि 6% पर निवेशित धनराशि से प्रतिवर्ष 76.50 रु. अधिक उत्पादन देती है। 6% पर निवेशित धनराशि है

(a) 3600 रु.
(b) 3550 रु.
(c) 3850 रु.
(d) 4000 रु.

2. किसी माल के मूल्य में 10% वार्षिक की गिरावट आती है। यदि यह तीन वर्ष पहले खरीदा गया हो तथा इसका वर्तमान मूल्य 5832 रु. हो, तो खरीदते समय इसका क्या मूल्य था ?

(a) 7200 रु.
(b) 7862 रु.
(c) 8000 रु.
(d) 8500 रु.

3. चक्रवृद्धि ब्याज की किसी दर से 3/2 कोई धनराशि 2 वर्ष में 2420 रु. तथा 3 वर्ष में 2662 रु. होती है, जबकि ब्याज वार्षिक रूप में संयोजित होता है। ब्याज की वार्षिक दर है

(a) 6%
(b) 8%
(c) 9%
(d) 10%

4. 6000 रु. का 10% वार्षिक ब्याज की दर से वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज, जबकि ब्याज वार्षिक रूप में संयोजित होता है, होगा

(a) 910 रु.
(b) 870 रु.
(c) 930 रु.
(d) 900 रु.

5. किसी धनराशि के किसी दी गयी दर से 2 वर्ष के साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक रूप में संयोजित) क्रमश: 100 रु. तथा 954 रु. हैं। वह धनराशि है

(a) 3700 रु.
(b) 3650 रु.
(c) 3850 रु.
(d) 3750 रु.

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (d) 4. (c) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 142


 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 142

1. Question Figures

2. Question Figures

Directions: In question nos. 23 to 29, find the odd one out from the given alternatives.

3. (a) MIZORAM
(b) SIKKIM
(c) KOHIMA
(d) MANIPUR

4. (a) Pond - Lake
(b) Pistol - Gun
(c) Car - Bus
(d) Church - Monument

5. (a) AYBZ
(b) BXCY
(c) DVEW
(d) MPON

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (b) 3. (c) 4. (d) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 141

 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 141

1. ऐसे कितने 3 हैं, जिनके पहले 6 है तथा बाद में 8 नहीं है?

538863867838863883633688

(a) 1
(b) 5
(c) 3
(d) 4

2. दी गई अंक/श्रृंखला में ऐसे कितने 8 हैं, जिनके ठीक पहले समसंख्या है, परन्तु ठीक बाद विषमसंख्या नहीं है?

78289385238478198885

(a) एक भी नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन

3. नीचे दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने T हैं, जिनके ठीक पहले । है, लेकिन बाद में ै नहीं हे?

BPATSSTTSTATSOKNLTATSB

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) एक भी नहीं

निर्देश -निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उत्तर आकृतियों में से सही विकल्प ज्ञात करो।

4. मैट्रिक्स

(a)
(b)
(c)
(d)

निर्देश- (प्रश्न 5) नीचे के प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया‘गया है, उसके नीचे चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक उस कथन का समर्थन या खण्डन करता है, इस विकल्प को प्रत्येक प्रश्न में ज्ञात कीजिए।

5- कथन- वैज्ञानिक मानव जाति के सबसे बड़े शत्रु  हैं।

निष्कर्ष-

(a) उन्होंने अनेक हानिकारक औषधा खोजे हैं
(b) उन्होंने अनेक विनाशकारी शस्त्रें का आविष्कार कियाहै
(c) वे सवके लिए स्वस्थ पर्यावरण का सृजन करने में असमर्थ रहे हैं
(d) वे केवल धानी राष्ट्रों के हितों की सेवा कर रहे हैं

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (b) 3. (d) 4. (d) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 141

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 141

Directions: Rearrange the following six sentences (A), (B), (C), (D), (E) and (F) in the proper sequence to form a meaningful paragraph; then answer the questions given blow them.

(A) The able bodied men of the tribe gathered to discuss how to climb the mountain.
(B) As part of their plundering they kidnapped a baby of one of the families.
(C) One day the mountain tribe invaded these living in the valley.
(D) “We couldn’t climb the mountain. How could you ?”, they asked. “It wasn’t your baby !” she replied.
(E) There were two tribes in the Andes-one lived in the valley and the other high up in the mountains.
(F) Two days later they noticed the child’s mother coming down the mountain that they hadn’t yet figured out how to climb.

1. Which of the following should be the SECOND sentence after rearrangement ?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

2. Which of the followiwng should be the FIFTH sentence after rearrangement ?

(a) F
(b) E
(c) D
(d) C

3. Which of the following should be the FIRST sentence after rearrangement ?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

4. Which of the following should be the SIXTH (LAST) sentence after rearrangement ?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

5. Which of the following should be the THIRD sentence after rearrangement ?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (d) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 140

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 140

1. निम्नलिखित में से वह शहर/कस्बा कौन-सा है जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है ?

(a) पटना
(b) इलाहाबाद
(c) पचमढ़ी
(d) अहमदाबाद

2. निम्नलिखित ट्वेंटी-20 क्रिकेट नियमों से कौन-सा सही नहीं बताया गया है ?

(a) हर पारी की समय सीमा 75 मिनट होती है। उसके बाद बाउल किए गए हर ओवर के लिए बैटिंग कर रही टीम को 6 अतिरिक्त रन मिलते हैं
(b) यदि विकेट गिरने के बाद 90 सेकण्ड के भीतर बैट्समैन क्रीज पर न पहुँचे तो बॉलिंग कर रही टीम को दण्ड के 5 अतिरिक्त रन मिलते हैं
(c) एक बाउलर एक पारी में अधिकतम 6 ओवर बाउल कर सकता है
(d) पारी के पहले छह ओवरों के लिए फील्डिंग प्रतिबन्ध लागू होते हैं

3. कुछ समय पूर्व मकाऊ में आयोजित दूसरे एशियाई इनडोर खेलों का शुभंकर क्या था ?

(a) मिविकी
(b) मेइ मेइ
(c) चेइ चेइ
(d) चेइ मेइ

4. ‘‘ए रिवर सूत्र’’ का लेखक कौन है ?

(a) वी. एस. नाईपॉल
(b) नीरद सी. चौधरी
(c) गीता मेहता
(d) विक्रम सेठ

5. एशिया पेसिफिक आर्थिक सहयोग (ए.पी.ई.सी.) शिखर सम्मेलन 2007 कहाँ हुआ था ?

(a) नई दिल्ली
(b) न्यूयार्क
(c) सिंगापुर
(d) सिडनी

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (b) 4. (c) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 140

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 140

1. A number when divided by 899 gives a remainder 63. If the same number is divided by 29, the remainder will be:

(a) 10
(b) 5
(c) 4
(d) 2

2.

(a) 7.2
(b) 8.5
(c) 10
(d) 12

3. Which of the following is the biggest?

3√4, 4√6, 6√15, and 12√245

(a) 3√4
(b) 4√6
(c) 6√156
(d) 12√245

4. If 120 is 20% of a number, then 120% of that number will be:

(a) 20
(b) 120
(c) 480
(d) 720

5. If 8% of x is the same as 4% of y, then 20% of x is the same as:

(a) 10% of y
(b) 16% of y
(c) 80% of y
(d) 50% of y

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (a) 4. (d) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 139

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 139

1. यदि किसी वस्तु को बेचने से प्राप्त लाभ प्रतिशत संख्यात्मक रूप में रुपयों में इसके क्रय मूल्य के बराबर हो तथा उसका विक्रय मूल्य 39 रु. हो, तो उसका क्रय मूल्य होगा

(a) 20 रु.
(b) 22 रु.
(c) 28 रु.
(d) 30 रु.

2. किसी परीक्षा में 80% उम्मीदवार अंग्रेजी में तथा 85% गणित में उत्तीर्ण हुए, जबकि 75% अंगे्रजी तथा गणित दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए। यदि 45 उम्मीदवार इन दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हों, तो कुल विद्यार्थियों की संख्या थी

(a) 225
(b) 450
(c) 400
(d) 350

3. यदि किसी वस्तु पर सरकारी शुल्क की दर वर्तमान से 40% कम कर दी जाए, तो उस वस्तु की खपत में कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी, ताकि उससे होने वाली आय अपरिवर्तित रहे ?

(a) 60                                       
(b) 199/3
(c) 72
(d) 200/3

4. शुद्ध दूध से भरे हुए किसी बर्तन से 20% दूध को निकालकर उतनी ही मात्रा का पानी डाल दिया जाता है तथा यह प्रक्रिया तीन बार दोहराई जाती है। तीसरी प्रक्रिया के बाद बर्तन में शुद्ध दूध की मात्रा घटकर कितनी रह जाएगी ?

(a) 40.0%
(b) 50.0%
(c) 51.2%
(d) 58.8%

5. एक आदमी 10000 रु. के एक भाग को 5% पर तथा शेष को 6% पर निवेशित करता है। 5% पर निवेशित धनराशि 6% पर निवेशित धनराशि से प्रतिवर्ष 76.50 रु. अधिक उत्पादन देती है। 6% पर निवेशित धनराशि है

(a) 3600 रु.
(b) 3550 रु.
(c) 3850 रु.
(d) 4000 रु.

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (b) 3. (c) 4. (a) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 139


 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 139

1. The light from the Sun reaches the Earth in about­

(a) 8 seconds
(b) 8 minutes
(c) 10 seconds
(d) 10 minutes

2. The data collection for national income estimation is con­ducted in India by­

(a) The Finance Ministry of the Government of India
(b) The RBI
(c) The NSSO (National Sample Survey Organisation)
(d) None of these

3. Which of the following statements best explains the nature of revolt of 1857 ?

(a) The last effort of the old political order to regain power.
(b) Mutiny of a section of sepoys of the British Army
(c) A struggle of the common people to overthrow common rule
(d) An effort to establish a limited Indian nation

4. Match the following

A. Brahmo Samaj 1. Bombay
B. Veda Samaj 2. Bengal
C. Arya Samaj 3. Madras
D. Prarthana 4. North India Samaj

    A     B     C     D

(a) 1     3     2     4
(b) 3     2     4     1
(c) 2     4     1     3
(d) 2     3     4     1

5. Land Revenue under Tipu­

(a) was mainly collected through revenue officers.
(b) was mainly collected by Government officials appointed by Tipu
(c) was collected by intermediaries
(d) was not allowed to go into the hands of Sultan

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (c) 3. (a) 4. (d) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 138

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 138

निर्देश– (प्रश्न 1 से 2) नीचे दिए गए प्रतिबंधों को सावधानीपूर्वक पढ़कर इन प्रश्नों के उत्तर दीजिए–
4 सेमी भुजा वाले एक घन को 1 सेमी भुजा वाले छोटे घनों में विभाजित किया गया है । विभाजन से पूर्व घन के (सतहों) फलकों को काले रंग–से रंग दिया गया है, तो कितने घन ऐसे होंगे जिनकी–

1. तीनों सतहें काले रंग की होंगी ?

(a) 8
(b) 16
(c) 24
(d) 12

2. दो सतहें काले रंग की होंगी ?

(a) 48
(b) 36
(c) 24
(d) 12

3. यदि 3 x 2 = 10,5 x 4 = 18 और 6 x 5 = 22 तो 7 x 6 ?

(a) 20
(b) 26
(c) 30
(d) 42

4. नीचे दी गई श्रेणी में अंक 7 कितने बार आया है, जिनके पहले 8 हो और उसके तुरन्त बाद 3 नहीं आया हो ?

898762263269732872778737794

(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 8

5. निम्नलिखित श्रृंखला में ऐसे कितने 9 हैं, जिनके पहले 2 है, परन्तु एकदम बाद में 5 नहीं है ?

2955952295729159272952294195

(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

 Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (b) 4. (c) 5. (b)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 138


 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 138

Directions: In question nos. 1 to 5 select the related letters/word/ number/figure from the given alternatives.

1. Hour : Second : : Tertiary

(a) Ordinary
(b) Secondary
(c) Primary
(d) Intermediary

2. BEHK : YVSP :: CFIL : ?

(a) XVSQ
(b) XWUT
(c) XURO
(d) XUSP

3. ADHM : ZWSN : : CFJO : ?

(a) YVRM
(b) WSPK
(c) XWTP
(d) ZXVT

4. 5 : 36 : : 6 : ?

(a) 48
(b) 50
(c) 49
(d) 56

5. 182 : ? : : 210 : 380

(a) 342
(b) 272
(c) 240
(d) 156

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (c) 3. (a) 4. (c) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 137

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 137

Directions: Which of the phrases (a), (b), (c) and (d) given below should replace the phrase given in bold in the following sentence grammatically meaningful and correct. If the sentence is correct as it is and.

1. Each of the loan must be approved by the Branch Manager.

(a) Every loan
(b) Each one of the loan
(c) Any of the loan
(d) All of the loan

2. The issue was taken before the Municipal Corporation meeting last week.

(a) taking place at
(b) taken after
(c) being taken in
(d) taken up at

3. He has asked for the names of those employees involed in the project

(a) had asked
(b) having asked about
(c) was asked that
(d) is asking

4. Considerate the traffic, it is better to leave for the airport an hour early

(a) while considering
(b) Consideration of
(c) Considering
(d) Being considerate to

5. He is a good leader, knowing that to motivate his employees to achieve.

(a) that known when
(b) who knows how
(c) which knows how
(d) knowing what

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (a) 2. (d) 3. (d) 4. (c) 5. (b)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 136

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 136

1. किसी क्रिकेट के खिलाड़ी का उसके द्वारा खेली गयी 8 पारियों में बनाए गए रनों का कोई औसत है। नौवीं पारी में वह 100 रन बनाता है जिससे उसके रनों के औसत में 1 की वृद्धि हो जाती है। उसके रनों का नया औसत है

(a) 20
(b) 24
(c) 28
(d) 32

2. एक आदमी रु. में 20 के भाव से कुछ सन्तरे खरीदता है तथा उतने ही सन्तरे 60 रु. में 30 के भाव से खरीदता है। वह उन्हें एक जगह मिलाकर 60 रु० में 25 के भाव से बेच देता है। उसका लाभ अथवा हानि का प्रतिशत कितना है ?

(a) का लाभ
(b) की हानि
(c) न लाभ न हानि
(d) की हानि

3. शुद्ध दूध के क्रय मूल्य पर नमूना-दूध बेचकर 10% लाभ प्राप्त करने के लिए 50 किग्रा शुद्ध दूध में पानी की कितनी मात्रा मिलानी होगी ?

(a) 2.5 किग्रा
(b) 5 किग्रा
(c) 7.5 किग्रा
(d) 10 किग्रा

4. रीटा ने एक टेलीविजन सैट उसके अंकित मूल्य 20% पर की छूट के साथ खरीदा। उसने इसको 16800 रु. में बेचकर 800 रु. का लाभ अर्जित किया। सैट का अंकित मूल्य था

(a) 28000 रु.
(b) 20000 रु.
(c) 20800 रु.
(d) 24000 रु.

5. आमों के मूल्य में 20% की वृद्धि हो जाने से एक व्यक्ति को 40 रु. में 4 आम कम मिलते हैं। वृद्धि से पहले 15 आमों का मूल्य था

(a) 10 रु.
(b) 15 रु.
(c) 20 रु.
(d) 25 रु.

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (d) 2. (c) 3. (c) 4. (b) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 136

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 136

1. By which smallest number 1323 must be multiplied, so that it becomes a perfect cube?

(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7

2. The least number, which when divided by 12, 15, 20 or 54 leaves a remainder of 4 in each case, is :

(a) 450
(b) 454
(c) 540
(d) 544

3. The numbers x and y (x > y) are such that their sum is equal to three times their difference. Then value of 3xy/2(x2-y2) will be:

(a) 2/3
(b) 1
(c) 3/2
(d) 5/3

4. A man spends 1/4th of his income on food 2/3rd of it on house, rent and the remaining which is Rs. 630 on other commodities. Find his house rent ?

(a) Rs. 5040
(b) Rs. 3520
(c) Rs. 4890
(d) Rs. 4458

5. A number is doubled and 9 is added. If the resultant is trebled, it becomes 75. What is that number?

(a) 6
(b) 3.5
(c) 8
(d) None of these

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (c) 3. (b) 4. (a) 5. (c)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 134

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 134

1– निम्न में से कौन–सा जोड़ा । के बगल में बैठने वालों को निरूपित करता है ?

(a) EB
(b) GC
(c) EG
(d) ED

2– एक पुरुष की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, ‘‘उसकी माँ मेरी मांँ की एकलौती बेटी है । ‘‘वह महिला उस पुरुष के रिश्ते में क्या लगती है ?

(a) माँ
(b) बेटी
(c) बहन
(d) नानी

3– यदि 'x' का अर्थ '–', '÷' का अर्थ 'x' '+' का अर्थ हैं '÷' और '–' का अर्थ हैं '+' तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा

8 + 6 ÷ 3 × 4 – 3 = ?

(a) 19
(b) 9
(c) 22
(d) 17

4– अगर '+' का अर्थ '÷' हो '–' का अर्थ 'x' हो '÷' का अर्थ '–' और 'x' का अर्थ '+' हो तो

8 + 4 ÷ 3 × 5 – 8 = ?

(a) 39
(b) 13/2
(c) 43
(d) 38

5– यदि किसी घड़ी में 3 बजकर 30 मिनट हो रहा हो, तो घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा ?

(a) 90°
(b) 70°
(c) 75°
(d) 105°

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

 Answer:

 1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (a) 5. (c)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 133

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 133

1. यदि किसी आयत की लम्बाई तथा उसकी परिमाप 5:16 के अनुपात में हो, तो उसकी लम्बाई तथा चौड़ाई में अनुपात होगा

(a) 5 : 11
(b) 5 : 8
(c) 5 : 4
(d) 5 : 3

2. A तथा B दो मिश्र धातुएँ हैं जिन्हें सोने तथा ताँबे को क्रमश: 5:3 तथा 5:11 के अनुपात में मिलाकर बनाया गया है। इन दोनों धातुओं की समान मात्राओं को पिघलाकर एक तीसरी मिश्र धातु C बनायी गई है। मिश्र धातु C में सोने का ताँबे से अनुपात होगा

(a) 25 : 33
(b) 33 : 25
(c) 15 : 17
(d) 17 : 15

3. 561 रु. की धनराशि को A, B तथा C में इस प्रकार विभक्त किया जाना है, ताकि B को A से 120 रु. अधिक तथा C से 120 रु. कम मिले। B का भाग होगा

(a) 73 रु.
(b) 80 रु.
(c) 67 रु.
(d) 76 रु.

4. किसी कक्षा के 40 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है। 10 नये विद्यार्थियों के प्रवेश करने के उपरान्त औसत आयु में 0.2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है। नये विद्यार्थियों की औसत आयु है

(a) 15.2 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 16.2 वर्ष
(d) 16.4 वर्ष

5. एक आदमी 24 किमी की एक दूरी 6 किमी/घण्टा की चाल से, एक अन्य 24 किमी की दूरी 8 किमी/घण्टा की चाल से तथा एक तीसरी 24 किमी की दूरी 12 किमी/घण्टा की चाल से तय करता है। पूरी यात्रा के लिए उसकी औसत चाल (किमी/घण्टा में) है

(a) 26/3
(b) 8
(c) 36/13
(d) 19

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (d) 5. (c)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 135


 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL AWARENESS - 135

1. Among the following iron ores, the highest percentage of iron content is found in­

(a) Haemetite
(b) Magnetite
(c) Limnonite
(d) None of these

2. A country’s balance of trade is unfavourable when -

(a) exports exceed imports
(b) imports exceed exports
(c) terms of trade become unfavourable
(d) None of these

3. Pasteurisation of milk mean­

(a) heating of milk to above 72°C
(b) heating of milk to above 62°C
(c) cooling of milk to about 62°C
(d) cooling of milk to about 10°C

4. The highest mountain peak of the Himalayas is situated in­

(a) India
(b) Tibet
(c) Nepal
(d) China

5. Goa was captured by the Por­tuguese in the year­

(a) 1508
(b) 1608
(c) 1510
(d) 1610

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (c) 5. (c)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 135

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 135

1. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है, जिसका उदगम भारतीय क्षेत्र में नहीं है?

(a) महानदी
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) रावी
(d) चिनाब

2. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?

(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम

3. भारत के ‘बीमारू’ राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है?

(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

4. निम्नलिखित में से कौन ‘पक्षियों का महाद्वीप’ के नाम से जाना जाता है?

(a) यूरोप
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) एशिया

5. भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक सम्भावनाएँ कहाँ पर है?

(a) चेन्नई
(b) कोचीन
(c) विशाखापत्तनम्
(d) भावनगर

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (b) 2. (b) 3. (a) 4. (c) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 134


 

RRB NTPC SAMPLE PAPER - General Intelligence and Reasoning - 134

Directions: Question Nos. 10 to 14 are based on the following figure. Study the figure carefully and answer the questions. Here

(a) Big triangle p represents Artists.
(b) Small triangle ,a represents Scientists
(c) Rectangle o represents Dancers.
(d) Circle 0 represents Doctors.

1. Which letter represents theArtists who are Doctors and Dancers ?

(a) H
(b) G
(c) D
(d) A

2. Which lettersrepresent theArtists who are neither Scientists nor Doctors ?

(a) A& 8
(b) A& L
(c) B& G
(d) L& H

3. Which lettersrepresent theArtists who are Dancers as well Doctors ?

(a) A&D
(b) G&H
(c) C & A
(d) C& D

4. Which letter represents theArtists who are neither Doctors nor Scientists nor Dancers ?

(a) D
(b) F
(c) A
(d) G

5. Which letter represents the Scientists who are not Artists?

(a) B
(b) D
(c) L
(d) F

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (c) 2. (a) 3. (b) 4. (c) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 132

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य जानकारी/जागरूकता - 132

1. निम्नलिखित में से वह शहर/कस्बा कौनसा है जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है ?

(a) पटना
(b) इलाहाबाद
(c) पचमढ़ी
(d) अहमदाबाद

2. निम्नलिखित ट्वेंटी-२० क्रिकेट नियमों से कौन-सा सही नहीं बताया गया है ?

(a) हर पारी की समय सीमा 75 मिनट होती है। उसके बाद बाउल किए गए हर ओवर के लिए बैटिंग कर रही टीम को 6 अतिरिक्त रन मिलते हैं
(b) यदि विकेट गिरने के बाद 90 सेकण्ड के भीतर बैट्समैन क्रीज पर न पहुँचे तो बाउिंलग कर रही टीम को दण्ड के 5 अतिरिक्त रन मिलते हैं
(c) एक बाउलर एक पारी में अधिकतम 6 ओवर बाउल कर सकता है
(d) पारी के पहले छह ओवरों के लिए फील्डिंग प्रतिबन्ध लागू होते हैं

3. कुछ समय पूर्व मकाऊ में आयोजित दूसरे एशियाई इनडोर खेलों का शुभंकर क्या था ?

(a) मिविकी
(b) मेइ मेइ
(c) चेइ चेइ
(d) चेइ मेइ

4. ‘‘ए रिवर सूत्र’’ का लेखक कौन है ?

(a) वी. एस. नाईपॉल
(b) नीरद सी. चौधरी
(c) गीता मेहता
(d) विक्रम सेठ

5. एशिया पेसिफिक र्आिथक सहयोग (ए.पी.ई.सी.) शिखर सम्मेलन 2007 कहाँ हुआ था ?

(a) नई दिल्ली
(c) न्यूयॉर्क
(b) सिंगापुर  
(d) सिडनी

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (b) 4. (c) 5. (d)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 133

RRB NTPC SAMPLE PAPER - GENERAL ENGLISH - 133

Directions: In each question below a sentence with four words printed in bold type is given. These are numbered as (a), (b), (c) and (d). One of these four words printed in bold may be either wrongly spelt or inappropriate in the context of the sentence. Find out the word, which is wrongly spelt or inappropriate, if any. The number of that word is your answer.

1. The income (a)/of many people in rural (b)/India is not adequate (c)/ to satisfy (d)/their basic needs.

2. He is always (a)/prompt (b)/in caring (c)/out instructions (d)

3. The revized (a)/rates (b)/of interest will be effective (c)/immediately (d)

4. Such transactions (a)/are quiet (b)/ expensive (c)/ and time consuming (d)

5. The guidelines (a)/of the new scheme (b)/are expected (c)/ to be finally (d)

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:
1. (d) 2. (c) 3. (a) 4. (b) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 131

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 131

1. यदि कोई व्यक्ति आज 20 दिसम्बर, 1998 को अपना जन्म दिवस मना रहा है, तो अगला जन्मदिन वह सप्ताह के किस दिन मनाएगा ?

(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) शुक्रवार

निर्देश (17–21):  इन  प्रश्नों का उत्तर देने के लिए नीचे दी गई जानकारी कर अध्ययन किजिये ?
A,B,C,D,E,F,G और केंद्र की ओर मुँह करके एक गोलाकार मेज के गिर्द बैठे हैं, जरुरी नहीं कि उसी क्रम में F,A के बाएँ को चोथे स्थान पर और C के दाएं को दूसरे स्थान पर है | B,A के बाएँ को दूसरे स्थान पर है और A,G की दायीं बगल में है | E, जो B की बगल में नहीं है, D के बाएँ चोथे स्थान पर है |

2. निम्न में से कौन–सा सही है ?

(a) F,B के बाएँ को तीसरा है
(b) H,D के बाएँ को तीसरा है
(c) C,B के बाएँ को तीसरा है
(d) E,F के बाएँ को तीसरा है

3. G के संबंध में का स्थान कौन–सा है ?

(a) दाएँ को पाँचवाँ
(b) बाएँ को तीसरा
(c) दाएँ को तीसरा
(d) बाएँ को चैथा

4. E के दाएँ को दूसरा कौन है ?

(a) D
(b) H
(c) G
(d) A

5. F के दाएँ बगल में कौन है ?

(a) D
(b) H 
(c) B
(d) C

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

 Answer:

1. (c) 2. (d) 3. (d) 4. (b) 5. (a)

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 132

RRB NTPC SAMPLE PAPER - ARITHMETIC - 132

1. Given that 0.111 1/9; 0.444  is equal to

(a) 1/90
(b) 2/45
(c) 1/99
(d) 4/9

2. The smallest number to be added to 1000, so that 45 divides the sum exactly, is

(a) 35
(b) 80
(c) 20
(d) 10

3. The sum of all natural numbers between 100 and 200, which are multiples of 3 is

(a) 5000
(b) 4950
(c) 4980
(d) 4900

4. 1008 divided bywhich single digit number gives a perfect square?

(a) 9
(b) 4
(c) 8
(d) 7

5. A man, a woman and a boy can complete a job in 3, 4 and 12 days respectively. How many boys must assist 1 man and 1 woman to complete the job in 1/4 of a day?

(a) 1
(b) 4
(c) 19
(d) 41

Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams Study Kit

Answer:

1. (d) 2. (a) 3. (b) 4. (d) 5. (d)

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 130

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 130

1. 500 रु. पर 40% के एक बट्टे तथा उतनी ही धनराशि पर 30% तथा 10% के दो क्रमवार बट्टों की धनराशियों का अन्तर है

(a) 15 रु.
(b) 0 रु.
(c) 20 रु.
(d) 10 रु.

2. यदि A : B = 3 : 2 तथा B : C = 3 : 4 हो, तो A : C बराबर होगा

(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 8 : 9
(d) 9 : 8

3. A, B तथा C किसी व्यापार में साझेदार बनें। A को कुल लाभ का 3/5 प्राप्त हुआ। शेष लाभ को B तथा C ने परस्पर बराबरबराबर बाँट लिया। यदि C को A से 400 रु. कम लाभांश प्राप्त हुआ हो, तो कुल लाभ था

(a) 1600 रु.
(b) 1200 रु.
(c) 1000 रु.
(d) 800 रु.

4. दो संख्याएँ 4 : 5 के अनुपात में हैं। पहली संख्या में 20% की वृद्धि तथा दूसरी में 20% की कमी करने पर प्राप्त संख्याओं में अनुपात होगा

(a) 4 : 5
(b) 5 : 4
(c) 5 : 6
(d) 6 : 5

5. किसी सेमी त्रिज्या वाले वृत्त की परिधि तथा उसके क्षेत्रफल की माप बताने वाली संख्याओं का अनुपात होगा

(a) 1 : 3
(b) 2 : 3
(c) 2 : 9
(d) 3 : 2

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (d) 3. (c) 4. (d) 5. (b)

Pages

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

Subscribe to RSS - user9's blog