रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 134
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 134
1– निम्न में से कौन–सा जोड़ा । के बगल में बैठने वालों को निरूपित करता है ?
(a) EB
(b) GC
(c) EG
(d) ED
2– एक पुरुष की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, ‘‘उसकी माँ मेरी मांँ की एकलौती बेटी है । ‘‘वह महिला उस पुरुष के रिश्ते में क्या लगती है ?
(a) माँ
(b) बेटी
(c) बहन
(d) नानी
3– यदि 'x' का अर्थ '–', '÷' का अर्थ 'x' '+' का अर्थ हैं '÷' और '–' का अर्थ हैं '+' तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा
8 + 6 ÷ 3 × 4 – 3 = ?
(a) 19
(b) 9
(c) 22
(d) 17
4– अगर '+' का अर्थ '÷' हो '–' का अर्थ 'x' हो '÷' का अर्थ '–' और 'x' का अर्थ '+' हो तो
8 + 4 ÷ 3 × 5 – 8 = ?
(a) 39
(b) 13/2
(c) 43
(d) 38
5– यदि किसी घड़ी में 3 बजकर 30 मिनट हो रहा हो, तो घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा ?
(a) 90°
(b) 70°
(c) 75°
(d) 105°
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (c) 2. (a) 3. (d) 4. (a) 5. (c)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|