वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 133

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 133

1. यदि किसी आयत की लम्बाई तथा उसकी परिमाप 5:16 के अनुपात में हो, तो उसकी लम्बाई तथा चौड़ाई में अनुपात होगा

(a) 5 : 11
(b) 5 : 8
(c) 5 : 4
(d) 5 : 3

2. A तथा B दो मिश्र धातुएँ हैं जिन्हें सोने तथा ताँबे को क्रमश: 5:3 तथा 5:11 के अनुपात में मिलाकर बनाया गया है। इन दोनों धातुओं की समान मात्राओं को पिघलाकर एक तीसरी मिश्र धातु C बनायी गई है। मिश्र धातु C में सोने का ताँबे से अनुपात होगा

(a) 25 : 33
(b) 33 : 25
(c) 15 : 17
(d) 17 : 15

3. 561 रु. की धनराशि को A, B तथा C में इस प्रकार विभक्त किया जाना है, ताकि B को A से 120 रु. अधिक तथा C से 120 रु. कम मिले। B का भाग होगा

(a) 73 रु.
(b) 80 रु.
(c) 67 रु.
(d) 76 रु.

4. किसी कक्षा के 40 विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है। 10 नये विद्यार्थियों के प्रवेश करने के उपरान्त औसत आयु में 0.2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है। नये विद्यार्थियों की औसत आयु है

(a) 15.2 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 16.2 वर्ष
(d) 16.4 वर्ष

5. एक आदमी 24 किमी की एक दूरी 6 किमी/घण्टा की चाल से, एक अन्य 24 किमी की दूरी 8 किमी/घण्टा की चाल से तथा एक तीसरी 24 किमी की दूरी 12 किमी/घण्टा की चाल से तय करता है। पूरी यात्रा के लिए उसकी औसत चाल (किमी/घण्टा में) है

(a) 26/3
(b) 8
(c) 36/13
(d) 19

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री

Answer:

1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (d) 5. (c)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in

NEW!  RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY

NEW!  RRB NTPC EXAM CBT Online Test SeriesWith FREE DEMO Test