RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-22
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-22
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कांच पर उत्कीर्ण किया या खरोंचा जा सकता है:
1: हीरे से
2: हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल से
3: एक्वारेजिया से
4: सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल से
(a) 1 और 4 (b) 2 और 3
(c) 1 और 2 (d) 2 और 4
2. बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा बहुलक प्रयुक्त होता है:
(a) पॉलिविनाइल क्लाराइट
(b) पॉलिऐसमाइड
(c) पॉलिएथिलीन
(d) पॉलिकार्बोनेट्स
3. ठंडे देशों में पारे के स्थान पर एल्कोहॉल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है क्योंकि:
(a) एल्कोहॉल का द्रवांक निम्नतर होता है
(b) एल्कोलॉल ऊष्मा का बेहतर संचालक होता है
(c) एल्काहॉल, पारे से अधिक सस्ता होता है
(d) एल्कोहॉल का विश्व उत्पादन पारे से अधिक होता है
4. रक्त की pH है:
(a) 5.4
(b) 6.2
(c) 7.4
(d) 8.7
5. निम्नलिखित कथन में से कौनसा ठीक नहीं है?
रबड़ के वल्कनीकरण से क्या परिणाम होता है?
(a) मुदु और नम्य
(b) प्रबल और कठोर
(c) रासायनिक प्रतिरोधक
(d) उच्चतर ताप को सहन कर पाना
आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(c), 2(d), 3(a), 4(c), 5(c)