RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-23
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भूगोल)-23
1. पृथ्वी से निकटतम दुरी पर ग्रह है:
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
2. हमारे सौर मण्डल में सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) पृथ्वी
3. निम्नलिखित में से किस ग्रह का अक्षीय झुकाव सबसे अधिक है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि
4. ध्रुव तारे की दिशा किस ओर रहती है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
5. नीचे सूर्य के विभिन्न भागों के नाम दिये गये हैं । सूर्य की संरचना में कोर से धरातल की ओर बढ़ने पर निम्न भागों का सही क्रम क्या होगा?
(A) फोटोस्फेयर
(B) क्रोमोस्फेयर
(C) कन्वेक्शन जोन
(D) कोरोना
कूट :
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 2, 1, 3, 4
(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers
Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1)
आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(a), 2(a), 3(c), 4(a), 5(b)