RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-26
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-26
1. रुपये के अवमूल्यन का संकल्पित लक्ष्य है:
(a) निर्यात को बढ़ावा देना
(b) विदेशी विनिमय की प्राप्ति
(c) बढ़ते आयात को रोकना
(d) उपरोक्त में सभी
2. स्वतन्त्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया?
(a) 1949
(b) 1966
(c) 1969
(d) 1952
3. बैंकों दर का तात्पर्य उस ब्याज की दर से है:
(a) जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है
(b) जो बैक कर्ज और अग्रिम पर प्रभावित करते हैं
(c) जो बन्ध पत्रों पर देय होता है
(d) जिसे भारतीय रिर्जव बैंक विनिमय पत्रों पर बट्टागत करता है
4. भारतीय रिजर्व बैंक है:
(a) वाणिज्यिक बैंक
(b) केन्द्रीय बैंक
(c) सहकारी बैंक
(d) अग्रणी बैंक
5. भारतीय रिजर्व बैंक के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह सभी प्रकार के करेन्सी नोटों को जारी करता है
(b) यह भारत सरकार के केन्द्रीय बैंक के रूप में कार्य करता है
(c) यह बैंकों का बैंक है
(d) यह विदेशी मुद्रा का विनिमय करता है
आरआरबी जूनियर इंजीनियर (JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(d), 2(a), 3(b), 4(b), 5(a)