RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-19
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (भारतीय अर्थव्यवस्था)-19
1. दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है?
(a) भारत सरकार का
(b) भातीय रिजर्व बैंक का
(c) भारतीय स्टेट बैंक का
(d) उपरोक्त में सभी
2. मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है:
(a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य
में गिरावट
(b) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा को अपना स्तर ढूंढने की अनुमति
(c) IMF तथा WB की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. रुपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है:
(a) रुपये के नोटों के बदले सोना प्राप्त कर सकना
(b) रुपये के मूल्य को बाजार की शक्तियों द्वारा निर्धारित होने देना
(c) रुपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रुपये में मुक्त रूप
में परिवर्तित करके देने की अनुमति
(d) मुद्राओं के लिए भारत में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना
4. निम्नलिखित में से वह वर्ग कौन–सा है जिसको मुद्रास्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है?
(a) देनदार
(b) लेनदार
(c) व्यापारी वर्ग
(d) परिसम्पत्तियों के धारक
5. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है:
(a) अति उत्पादन
(b) मन्दी
(c) कीमत विभेद
(d) मुद्रास्फीति
(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers
Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1)
आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट
उत्तर:
1(b), 2(a), 3(c), 4(a), 5(d)