RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-40
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (पर्यावरण)-40
1. खनिज का उदाहरण नहीं है|
(a) कोयला
(b) ताँबा
(c) रबर
(d) लोहा
2. हमारे शरीर में जल का कितना प्रतिशत भाग होता है?
(a) 75%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 70%
3. निम्नलिखित में से कौन–सा कारक संसाधन क्षरण वे़ लिए उत्तरदायी है?
(a) कृषि विस्तार
(b) औद्योगिकीकरण
(c) जनसंख्या
(d) इनमें से सभी
4. प्रकृति में असंतुलन का मुख्य कारण है|
(a) वन्य जीवों का विनाश
(b) वनों का विनाश
(c) खनिजों का दोहन
(d) जल प्रदूषण
5. कृषि पर आधारित उद्योगों वे़ लिए कच्चा माल है|
(a) कोयला
(b) ताँबा
(c) टीन
(d) जूट