RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-25
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता (अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठन)-25
1. निम्नलिखित में से कौन महासभा की समिति नहीं है|
(a) कानूनी समिति
(b) न्यासधारिता समिति
(c) निशस्त्रीकरण समिति
(d) सुरक्षा समिति
2. निम्नलिखित में से कौन–सी एजेंसी संयुक्त राष्ट्र के बजट पर उसे अनुमोदित करता है|
(a) सुरक्षा परिषद
(b) महासभा
(c) सचिवालय
(d) सामाजिक–आर्थिक परिषद
3. सुरक्षा परिषद में सभी प्रक्रियात्मक मामलों पर निर्णय के लिए आवश्यक होता है|
(a) पाँच स्थायी सदस्यों के मत
(b) सभी सदस्यों के मत
(c) 9 सकारात्मक मत
(d) 8 सकारात्मक मत
4. कोई मामला प्रक्रियात्मक है या महत्त्वपूर्ण इसके निर्णय के लिए आवश्यक है|
(a) सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों के मत
(b) 9 सकारात्मक मत
(c) पाँच स्थायी सदस्यों के सम्मति सूचक मतों के साथ 9 सकारात्मक मतों का
(d) उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के बहुमत
5. संयुक्त राष्ट्र के लिए संस्था के सदस्य पुनर्निवाचन के योग्य हैं|
(a) सुरक्षा परिषद
(b) सचिवालय
(c) आर्थिक–सामाजिक परिषद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं