Directions : In each of the following questions, four pairs of words are given
out of which the words in there pairs bear a certain common relationship. Choose
the pair in which the words are differently related.
1. (a) Captain : Team
(b) Boss : Gang
(c) Prime Minister : Cabinet
(d) Artist : Troupe
RRB Junior Engineer (JE) Sample Paper: General Awareness
(General Science)-29
1. What is heat ?
(a) Heat is a substance called caloric which flows from heavy body to a light
body.
(b) Heat is a energy that flows from a high temperature body to a low
temperature body.
(c) Heat is a motion that passes from a moving body to a stationary body.
(d) Heat is a field passing from high potential body to a low potential body.
2. One of the following thermometers, which can be used for increasing a rapidly
changing temperature is a
(a) gas thermometer
(b) mercury thermometer
(c) vapour pressure thermometer
(d) total radiation pyrometer
4. A ring-shaped piece of metal is heated. If the material expands, the hole
will :
(a) expand
(b) contract
(c) expand or contract depending on the width of the ring
(d) expand or contract depending on the value of the coefficient of expansion
5. Two blocks of ice when pressed together join to form one block because
(a) of heat produced during pressing
(b) of cold produced during pressing
(c) melting point of ice decreases with the increase of pressure
(d) melting point of ice increases with increase in pressure
(a) high density due to closed packing of atoms
(b) high polish
(c) reflection of light due to the presence of free electrons
(d) absorption of light due to the presence of cavities
3. One of the following is used to dissolve noble metals. That is
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त
संबंध ) - 29
निर्देश प्रश्न पाँच पुरूष–अमित रितिक, गगन सुमित और प्रियांशु अपनी–अपनी पत्नी
जिनके नाम अनीता, रूची सुमन, गीता और प्रीति हैं साथ पिकनिक पर जा रहे हैं ।
निम्नांकित शर्त्तो के उत्तर दें ।
प्रत्येक पुरुष के नाम के प्रथम अक्षर उनकी पत्नी के नाम के प्रथम अक्षर
से भिन्न है ।
रुचि अमित या सुमित में से किसी की पत्नी नहीं है ।
रितिक गीता या सुमन में से किसी का पति नहीं है ।
सुमन और प्रीति गगन या अमित में से किसी की पत्नी नहीं, जबकि प्रियांशु
रुचि का पति नहीं है तथा अनिता सुमित या प्रियांशु की पत्नी नहीं है ।
1. रितिक की पत्नी कौन है ?
(a) गीता
(b) अनीना
(c) रुचि
(d) प्रीति
2. गगन पति है
(a) अनीता का
(b) गीता का
(c) रूचि का
(d) प्रीति का
3. सुमन पत्नी है
(a) प्रियांशु की
(b) अमित की
(c) रितिक की
(d) गगन की
4. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए सोनी बोली– ‘यह मेरे चाचा की पुत्री का भाई है ।
तस्वीर का पुरुष सोनी से किस प्रकार
संबंध है ?
(a) चाचा
(b) चचेरा भाई
(c) बहनोई
(d) पुत्र
5. B, D की माँ है और C, D का भाई है । H, E की बेटी है, जबकि D, E की पत्नी है । E
और C में क्या
संबंध है ?
Directions : In each of the following questions, four pairs of words are given
out of which the words in there pairs bear a certain common relationship. Choose
the pair in which the words are differently related.
1. (a) Ice cub : Cold
(b) Iron : Hard
(c) Marble : Smooth
(d) Purse : Money
RRB Junior Engineer (JE) Sample Paper: General Awareness
(Indian Economy)-28
1. Fiscal deficit in the Union Budget means
(a) the sum of budgetary deficit and net increase in internal and external
borrowings
(b) the difference between current expenditure and current revenue
(c) the sum of monetized deficit and budgetary deficit
(d) net increase in Union Government’s borrowings from the Reserve Bank of India
2. Five-Year Plan in India is finally approved by
(a) Union Cabinet
(b) President on the advice of Prime Minster
(c) Planning Commission
(d) National Development Council
3. From the balance sheet of a company, it is possible to
(a) judge the extent of profitability of the company
(b) assess the profitability and size of the company
(c) determine the size and composition of the assets and liabilities of the
company
(d) determine the market share, debts, and assets of the company
4. Gilt-edged market means
(a) bullion market
(b) market of government securities
(c) market of guns
(d) market of pure metals
5. Global capital-flows to developing countries increased significantly during
the nineties. In view of the East Asian financial crisis and Latin American
experience, which type of inflow is good for the host country?
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त
संबंध ) - 28
1. A और B बहनें हैं C, A का भाई है । D, E का भाई हैं । E, B की बेटी है । ‘D’ की
मौसी कौन है ?
(a) E
(b) C
(c) A
(d) B
2. रौशन की माता सुमित के पिता की इकलौती पुत्री है । सुमित का रौशन से क्या
संबंध है ?
(a) बहन
(b) माता
(c) मामा
(d) ज्ञात नहीं कर सकते
3. एक औरत का परिचय कराते हुए एक आदमी ने कहा, ‘यह मेरे पिता के पिता की इकलौती
पुत्री है । ‘‘वह आदमी उस औरत से किस प्रकार
संबंध है ?
(a) भाई
(b) बहन
(c) भतीजा
(d) तय नहीं कर सकते
निर्देश प्रश्न पाँच पुरूष–अमित रितिक, गगन सुमित और प्रियांशु अपनी–अपनी पत्नी
जिनके नाम अनीता, रूची सुमन, गीता और प्रीति हैं साथ पिकनिक पर जा रहे हैं ।
निम्नांकित शर्त्तो के उत्तर दें ।
प्रत्येक पुरुष के नाम के प्रथम अक्षर उनकी पत्नी के नाम के प्रथम अक्षर
से भिन्न है ।
रुचि अमित या सुमित में से किसी की पत्नी नहीं है ।
रितिक गीता या सुमन में से किसी का पति नहीं है ।
सुमन और प्रीति गगन या अमित में से किसी की पत्नी नहीं, जबकि प्रियांशु
रुचि का पति नहीं है तथा अनिता सुमित या प्रियांशु की पत्नी नहीं है ।
4. अमित पति है:
(a) गीता का
(b) प्रीति का
(c) सुमन का
(d) रुचि का
5. प्रीति पत्नी है:
(a) अमित का
(b) सुमन का
(c) सुमित का
(d) प्रियांशु का
1. मोहन ने 500 रुपए में 10 वुफर्सियाँ खरीदी । वह मरम्मत कराकर उसे 500 प्रति जोड़ा
वुफर्सी की दर से बेच दिया । जिससे उसे 100 प्रति वुफर्सी की दर से लाभ हुआ । तो
बताएं वुफर्सियों के मरम्मत में कितना खर्च लगा ?
(a) 1500
(b) 1000
(c) 250
(d) इनमें से कोई नहीं
2. विजय 80 रु रीम की दर से 120 रीम कागज खरीदा । खरीदारी के दौरान 280 ट्रांसपोर्ट
में खर्च किया, 40 पैसा प्रति रीम की दर से चुंगी दिया, 72 वुफली को दिया । उसके
बाद 8% लाभ कमाने के लिए कागज को किस दर से बेचेगा ?
(a) 90
(b) 87.48
(c) 89
(d) इनमें से कोई नहीं
3. राम ने 50 पीस कलम तैयार किया । प्रति कलम लागत मूल्य 10 आता है । वह विक्रय
एजेन्ट को 5 प्रति पीस देता है तथा सेल्समैन को 1 रुपए प्रति पीस देता है, तो बताओ
30% लाभ कमाने के लिए किस दर से बेचेगा ?
(a) 14.43
(b) 16.48
(c)20.80
(d) इनमें से कोई नहीं
4. सिकी बिल्डर ने कोई भूखण्ड 80 लाख रुपए में खरीदा और उस पर भूमितल सहित पाँच
मंजिली बिल्डिंग बनाई । वह प्रत्येक फ्रलैट को कितनी कीमत पर बेचे कि उसे भूखण्ड पर
किए गए निवेश का 0.5% लाभ हो, हर मंजिल पर पाँच फ्रलैट हैं ?
(a) 50000
(b) 400000
(c) 50000
(d) 200000
5. एक व्यवसायी ने एक जमीन का टुकड़ा 16000000 में खरीदा । इसके बाद वह उस टुकड़े के
क्रय मूल्य की 280% नराशि 28 फ्रलैट बनाने खर्च करता है । वह प्रत्येक फ्रलैट को
कितने में बेचे जिससे उसे वुफल 25% का लाभ प्राप्त हो ?
RRB Junior Engineer (JE) Sample Paper: General Awareness
(Indian Polity)-27
1. The primary aim of the Panchayati Raj administration is:
(a) to work for rural development
(b) to ensure the upliftment of Harijans
(c) to arouse in the people continuous interest in the community development
programmes
(d) to increase agricultural production through the involvement of the people in
extension programmes
2. Who is known as the ‘Father of Local Government in India’?
(a) Lord Curzon
(b) Lord Wellesly
(c) Lord Mayo
(d) Lord Ripon
3. A person to be qualified for standing in a Panchayat election must have
attained the age of
(a) 21 years
(b) 18 years
(c) 25 years
(d) 30 years
4. The Sarpanch, who is the chairman of the village Panchayat is
(a) nominated by the district officer
(b) elected by the Panchayat from a mass its members
(c) elected by the Panchayat from Amongest persuing who are not members of the
Panchayat
(d) appointed by the district officer on the recommendation of the panchayat
5. What is the main purpose of Panchayati Raj?
(a) To increase agricultural production
(b) To create employment
(c) To make people politically conscious
(d) To make people participate in developmental administration
1. There are 5 consecutive natural numbers with LCM as 60. The product of the
first two numbers is equal to the 5th number. What is the sum of the 5 numbers?
(a) 0
(b) 19
(c) 20
(d) 25
2. Find the least number which when divided by 16, 18 and 20 leaves a remainder
4 in each case, but is completely divisible by 7.
(a) 465
(b) 3234
(c) 2884
(d) 3234
3. HCF of two numbers is 15 and their LCM is 180. If their sum is 105, then the
numbers are:
(a) 30 and 70
(b) 35 and 70
(c) 50 and 75
(d) 45 and 60
4. A certain type of board is sold in lengths of multiples of 2 feet. The
shortest board sold is 6 feet, and the longest is 24 feet. A builder needs a
large quantity of this type of board in feet lengths. For minimum waste the
lengths to be ordered should be:
(a) 23 ft
(b) 28 ft
(c) 22 ft
(d) 52 ft
5. The LCM and HCF of two positive numbers is 1000 and 50 respectively. Which of
the following could be the pair of such numbers?
(a) 150 and 200
(b) 175 and 300
(c) 50 and 100
(d) 200 and 250
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त
संबंध ) - 27
1. एक फोटोग्राफ को दिखाते हुए एक आदमी ने कहा, ‘मेरे कोई भाई या बहन नहीं है,
किन्तु इस आदमी का पिता मेरे पिता का पुत्र है । यह फोटोग्राफ किसका था ?
(A) उसके पुत्र का
(b) उसके स्वयं का
(c) उसके पिता का
(d) उसके भतीजा का
2. एक तस्वीर मं देखकर एक आदमी ने कहा, मेरा कोई भाई या बहन नहीं है, पर उस आदमी का
पिता मेरी माँ का बेटा है । वह आदमी किसकी तस्वीर को देख रहा है ?
(A) स्वयं का
(b) बेटा का
(c) पिता का
(d) भतीजा का
3. M भाई है N का जो बेटी है Q की । R पति है Q का, तो M का R से क्या
संबंध है ?
(a) बेटी
(b) भतीजा
(c) बेटा
(d) ज्ञात नहीं कर सकते
4. A, B की बहन है । B, C की पुत्री है । E, D का पिता है । D, A का भाई है । E का
C से क्या
संबंध है ?
(a) चाचा
(b) भाई
(c) पति
(d) भतीजी
5. एक फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए एक व्यक्ति अपने मित्र से कहता है– वह मेरे
पिता की पत्नी के एकमात्र बेटे की बेटी है । फोटोग्राफ में वह लड़की उस व्यक्ति से
किस प्रकार
संबंध है ?
1. एक दुकानदार 8 दर्जन अंडे 2 के 3 हिसाब से खरीदता है । स्थानान्तरण में 16 अंडे
टूट जाते हैं । वह प्रति अंडा किस भाव से बेचे कि उसे अंडों की टूट के बावजूद भी
30% का लाभ हो ?
(a) 1.48
(b) 1.46
(c) 1.44
(d) 1.04
2. एक अण्डे बेचने वाला 6 दर्जन अण्डे 1 के 3 भाव से खरीदता है ।दर्जन अण्डे ले जाने
में टूट जाते हैं । तब भी 10% लाभ कमाने के लिए वह प्रति अण्डा किस दर से बेचेगा ?
(a) 37
(b) 39
(c) 40
(d) 35
3. एक व्यक्ति ने वुफछ संतरे एक रुपए में तीन की दर से खरीदे और उतने ही संतरे एक
रुपए में दो के दर से खरीदे । उन पर 20% लाभ प्राप्त करने के लिए वह उन्हें प्रति
दर्जन कितने रुपए की दर से बेचे ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
4. रामू एक पुराना स्वूफटर 4700 में खरीदता है और 800 उसकी मरम्मत पर खर्च करता है
। यदि वह स्वूफटर को 5800 में बेचता है, तो उसका प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिएµ
(a) 30%
(b) 10%
(c) 5%
(d) 4%
5. शंकर बाबू ने 7200 लगाकर एक पेपर सीट खरीदा तथा खरीदारी के दौरान 200
ट्रांसपोर्ट पर खर्च हुआ, 600 लगाकर 330 बक्से बनवाए एवं प्रत्येक बक्से को 28 प्रति
बक्सा की दर से बेचा दिया, तो प्रतिशत लाभ बताएंµ
1. The HCF of two numbers is 8. Which one of the following can never be their
LCM?
(a) 32
(b) 24
(c) 48
(d) 60
2. The product of the LCM and HCF of two numbers is 24. The difference of the
two numbers is 2. Find the numbers.
(a) 2 and 6
(b) 9 and 14
(c) 2 and 4
(d) 6 and 4
3. Find the greatest number that will divide 640, 710 and 1526 so as to leave
11, 7, 9 as remainders respectively.
(a) 36
(b) 37
(c) 42
(d) 29
4. If LCM of two natural numbers is 36 and their sum is 30. Find the two
numbers.
(a) 15, 4
(b) 12, 18
(c) 9, 21
(d) 4, 26
5. Two persons A and B walk round a circle whose diameter is 1.4 km. A walks at
a speed of 165 metres per minute while B walks at a speed of 110 metres per
minute. If they both start at the same time, from the same point and walk in the
same direction, at what interval of time would they both be at the same starting
point again?
1. एक वस्तु को 240 रु में बेचने पर किसी व्यक्ति को 10% की हानि होती है । वह उसे
किस मूल्य पर बेचे कि उसको 20% का लाभ हो ?
(a) 264
(b) 288
(c) 300
(d) 320
2. 16–80 रु प्रति खिलौने के भाव से बेचने पर एक व्यक्ति को 10% हानि होती है । 20%
का लाभ पाने के लिए वह खिलौना किस भाव से बेचे ?
(a) 22.40
(b) 20.40
(c) 19.20
(d) 18.40
3. चावल को 5.40 प्रति किग्रा की दर से बेचने पर 10% का घाटा होता है, तो 20% लाभ
कमाने के लिए किस दर से बेचे जाएँ ?
(a) 7.20
(b) 7.02
(c) 7
(d) 7.02
4. एक वस्तु को 19.50 रु– में बेचने पर एक दुकानदार 30% लाभ कमाता है । 40% लाभ
कमाने के लिए वह विक्रय मूल्य में कितना करे ?
(a) 3.00
(b) 2.00
(c) 1.75
(d) 1.50
5. किसी पफल विव्रेफता ने 80 रु में 100 संतरे खरीदे । यदि उनमें से 20 संतरे सड़े
हुए हैं, तो उसे 25% लाभ प्राप्त करने के लिए शेष संतरे किस कीमत पर बेचने चाहिए ?
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त
संबंध ) - 25
निर्देश: प्रश्न नीचे दिए गए परिच्छेद को पढें तथा प्रश्नों के उत्तर दें ।
अशोक मेहता के तीन बच्चे हैं उषा, रामचन्द्र एवं सुनील । सुनील की शादी रीता से हुई,
जो मिस्टर एवं मिसेज माथुर की सबसे बड़ी पुत्री है । मिस्टर और मिसेज माथुर ने अपनी
सबसे छोटी पुत्री का विवाह मिस्टर एवं मिसेज सक्सेना के सबसे बड़े पुत्र से किया,
जिनके दो बच्चे हैं । उनके नाम संजय एवं सुनीता हैं । मिस्टर एवं मिसेज माथुर के दो
और बच्चे हैं –राकेश और बिन्दु दोनों शांति से बड़े हैं । सोनू एवं सुरेन्द्र सुनील
एवं रीता के पुत्र हैं लता संजय की पुत्री है ।
1. सोनू का रीता के पिता से क्या
संबंध है ?
(a) बेटा
(b) नाती
(c) दामाद
(d) चचेरा भाई
2. सोनू का उपनाम (Surname) क्या है ?
(a) राकेश
(b) सक्सेना
(c) माथुर
(d) मेहता
3. मिसेज माथुर का सुनील से क्या
संबंध है ?
(a) माँ
(b) सास
(c) भाभी
(d) चाची
4. एक औरत की तरफ इशारा करते हुए एक आदमी ने कहा, यह मेरे पिता की बेटी की बेटी की
माँ है । वह आदमी उस औरत से किस तरह
संबंध है ?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) भाई
(d) दादा
5. एक आदमी की तरफ इशारा करते हुए पूनम कहती है, उसकी बहन मेरी पुत्री के भाई की
माँ हैं । वह व्यक्ति पूनम से किस प्रकार
संबंध है ?
(a) distorts
(b) reflects
(c) reveals the truth
(d) retracts
2. The pair of words is given below. Words of this pair have certain
relationship of each other. This pair is followed by four pairs of words. Select
a pair of words out of these four pairs of words whose words have the same
relationship to each other as the words of the original pair.
3. Three words which have something in common among themselves are given below.
Choose the alternative which is most appropriate description about the three
words.
Species : Genera : Family
(a) These are biological terms
(b) These give information about living things for classification
(c) These are trains of animal kingdom
(d) These are groups of animals
4. ‘Furniture’ is related `Table’ in the same way as `Stationery’ is related to
(a) Store
(b) Chair
(c) Office
(d) Pencil
5. Complete the sentence by using a verbal analogy similar to the first part of
the sentence as part and whole. Ink is to a pen, as …… is to a book.
1. In a fraction, if 2 is subtracted from the denominator, the faction becomes
1. If 1 is subtracted from both the numerator and the denominator, the fraction
becomes 3/4. What is the denominator of the fraction?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
2. If x + y – z = m and if, x – y + z = n, then x is equal to
(a) (m + n)/2
(b) m – n
(c) 2m + n
(d) m + n
3. It is required to change a rupee coin into 2 paise and 5 paise coins with the
total number of coins equal to 26. Find the number of each type of coins.
(a) 10 and 16
(b) 12 and 14
(c) 10 and 20
(d) 14 and 14
4. Given that 9/2x + 3y = 21 and 1/2x – 8y = 4. Find the value of 12x – 12y.
(a) 12
(b) 30
(c) 25
(d) 60
5. Let A = (x + 1)/(x – 1) and B = (x – 1)/(x + 1). Determine the value of A –
B.
(a) 0
(b) x/(x2 –1)
(c) 4x/(x2 – 1)
(d) None of these