RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त संबंध) - 27
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त संबंध ) - 27
1. एक फोटोग्राफ को दिखाते हुए एक आदमी ने कहा, ‘मेरे कोई भाई या बहन नहीं है, किन्तु इस आदमी का पिता मेरे पिता का पुत्र है । यह फोटोग्राफ किसका था ?
(A) उसके पुत्र का
(b) उसके स्वयं का
(c) उसके पिता का
(d) उसके भतीजा का
2. एक तस्वीर मं देखकर एक आदमी ने कहा, मेरा कोई भाई या बहन नहीं है, पर उस आदमी का पिता मेरी माँ का बेटा है । वह आदमी किसकी तस्वीर को देख रहा है ?
(A) स्वयं का
(b) बेटा का
(c) पिता का
(d) भतीजा का
3. M भाई है N का जो बेटी है Q की । R पति है Q का, तो M का R से क्या संबंध है ?
(a) बेटी
(b) भतीजा
(c) बेटा
(d) ज्ञात नहीं कर सकते
4. A, B की बहन है । B, C की पुत्री है । E, D का पिता है । D, A का भाई है । E का C से क्या संबंध है ?
(a) चाचा
(b) भाई
(c) पति
(d) भतीजी
5. एक फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए एक व्यक्ति अपने मित्र से कहता है– वह मेरे पिता की पत्नी के एकमात्र बेटे की बेटी है । फोटोग्राफ में वह लड़की उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंध है ?
(a) पुत्री
(b) माँ
(c) बहन
(d) भाँजी