RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-29
\
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-29
1. रानी ने 700 का अंगूर खरीदी और 840 में बेच दिया । उसे कितना प्रतिशत लाभ हुआ ?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 30%
(d) इनमें से कोई नहीं
2. मुझे 70 रुपये पर 70 पैसे लाभ प्राप्त होता है । मेरा लाभ प्रतिशत है
(a) 10%
(b) 7%
(c) 1/10%
(d) 1%
3. एक व्यक्ति ने एक घड़ी 500 में खरीदी और 30% की हानि पर बेच दी । घड़ी का विक्रय मूल्य क्या है ?
(a) 300
(b) 450
(c) 350
(d) इनमें से कोई नहीं
4. एक साइकिल 750 में खरीदी गई, यदि उसे 16% लाभ पर बेचा जाता, तो साइकिल का वि– मूल्य है
(a) 630
(b) 650
(c) 850
(d) 870
5. जब कोई वस्तु 44 में बेची गई तो उस पर 10% लाभ हुआ । लागत मूल्य कितना था ?
(a) 39.60
(b) 41
(c) 40
(d) इनमें से कोई नहीं