RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त संबंध) - 26
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (रक्त संबंध ) - 26
1. महिमा की तरफ इशारा करते हुए माया कहती है, ‘ उसकी माँ के बेटा की मैंं इकलौती बेटी हूँ ’ । महिमा माया से कैसे संबंध है ?
(a) बुआ
(b) चचेरी बहन
(c) भतीजी
(d) माँ
2. A ने B से कहा, C मेरे पिता के भाई हैं । तो B का C से क्या संबंध है ?
(a) पिता
(b) चाचा
(c) भाई
(d) आँकड़ा अपर्याप्त हैं
3. एक औरत की तरफ इशारा करते हुए एक आदमी ने कहा, ‘यह मेरी माँ की बेटी के बेटे की माँ है । वह आदमी औरत से किस प्रकार संबंध है ?
(a) बेटा
(b) पिता
(c) दादा
(d) भाई
4. एक पुरुष की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, ‘उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र हैं ।’ वह महिला उस पुरुष के रिश्ते में क्या लगती है ?
(a) माँ
(b) बेटी
(c) बहन
(d) बुआ
5. T का पुत्र P है और Q का पुत्र S है । P का विवाह U के साथ हुआ है । Q की पुत्री U है । S का P के साथ क्या संबंध है ?
(a) भाई
(b) साला
(c) ससुर
(d) चाचा