RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-26
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-26
1. एक वस्तु को 240 रु में बेचने पर किसी व्यक्ति को 10% की हानि होती है । वह उसे किस मूल्य पर बेचे कि उसको 20% का लाभ हो ?
(a) 264
(b) 288
(c) 300
(d) 320
2. 16–80 रु प्रति खिलौने के भाव से बेचने पर एक व्यक्ति को 10% हानि होती है । 20% का लाभ पाने के लिए वह खिलौना किस भाव से बेचे ?
(a) 22.40
(b) 20.40
(c) 19.20
(d) 18.40
3. चावल को 5.40 प्रति किग्रा की दर से बेचने पर 10% का घाटा होता है, तो 20% लाभ कमाने के लिए किस दर से बेचे जाएँ ?
(a) 7.20
(b) 7.02
(c) 7
(d) 7.02
4. एक वस्तु को 19.50 रु– में बेचने पर एक दुकानदार 30% लाभ कमाता है । 40% लाभ कमाने के लिए वह विक्रय मूल्य में कितना करे ?
(a) 3.00
(b) 2.00
(c) 1.75
(d) 1.50
5. किसी पफल विव्रेफता ने 80 रु में 100 संतरे खरीदे । यदि उनमें से 20 संतरे सड़े हुए हैं, तो उसे 25% लाभ प्राप्त करने के लिए शेष संतरे किस कीमत पर बेचने चाहिए ?
(a) 1
(b) 1.20
(c) 1.25
(d) 1.50