RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-28
\
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-28
1. मोहन ने 500 रुपए में 10 वुफर्सियाँ खरीदी । वह मरम्मत कराकर उसे 500 प्रति जोड़ा वुफर्सी की दर से बेच दिया । जिससे उसे 100 प्रति वुफर्सी की दर से लाभ हुआ । तो बताएं वुफर्सियों के मरम्मत में कितना खर्च लगा ?
(a) 1500
(b) 1000
(c) 250
(d) इनमें से कोई नहीं
2. विजय 80 रु रीम की दर से 120 रीम कागज खरीदा । खरीदारी के दौरान 280 ट्रांसपोर्ट में खर्च किया, 40 पैसा प्रति रीम की दर से चुंगी दिया, 72 वुफली को दिया । उसके बाद 8% लाभ कमाने के लिए कागज को किस दर से बेचेगा ?
(a) 90
(b) 87.48
(c) 89
(d) इनमें से कोई नहीं
3. राम ने 50 पीस कलम तैयार किया । प्रति कलम लागत मूल्य 10 आता है । वह विक्रय एजेन्ट को 5 प्रति पीस देता है तथा सेल्समैन को 1 रुपए प्रति पीस देता है, तो बताओ 30% लाभ कमाने के लिए किस दर से बेचेगा ?
(a) 14.43
(b) 16.48
(c)20.80
(d) इनमें से कोई नहीं
4. सिकी बिल्डर ने कोई भूखण्ड 80 लाख रुपए में खरीदा और उस पर भूमितल सहित पाँच मंजिली बिल्डिंग बनाई । वह प्रत्येक फ्रलैट को कितनी कीमत पर बेचे कि उसे भूखण्ड पर किए गए निवेश का 0.5% लाभ हो, हर मंजिल पर पाँच फ्रलैट हैं ?
(a) 50000
(b) 400000
(c) 50000
(d) 200000
5. एक व्यवसायी ने एक जमीन का टुकड़ा 16000000 में खरीदा । इसके बाद वह उस टुकड़े के क्रय मूल्य की 280% नराशि 28 फ्रलैट बनाने खर्च करता है । वह प्रत्येक फ्रलैट को कितने में बेचे जिससे उसे वुफल 25% का लाभ प्राप्त हो ?
(a) 1500000
(b) 2500000
(c)1800000
(d) 2714285.7