HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-95)
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-95)
1. अर्थशास्त्र में ‘बाजार’ से क्या अभिप्राय है?
(a) कोई केन्द्रीय स्थान
(b) प्रतियोगिता की उपस्थिति
(c) माल-भण्डारण का स्थान
(d) दुकानें तथा सुपर बाजार
2. भारत में किस प्रकार की वाणिज्यिक बैंविंग व्यवस्था है?
(a) मिश्रित बैंविंग
(b) एकल बैंविंग
(c) शाखा बैंविंग
(d) इनमें से कोई नहीं
3. निम्न में से किसके द्वारा, सूर्यापतन का एक भाग सोख लिया जाता है और पृथ्वी की विकरित ऊष्मा का संरक्षण भी किया जाता है?
(a) आक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) जल-वाष्प
(d) कार्बन डाई-ऑक्साइड
4. ‘अराकान योमा’ प्रसार उस हिमालय का है, जो स्थित है
(a) बलूचिस्तान में
(b) म्यांमार में
(c) नेपाल में
(d) कश्मीर में
5. भारत का सबसे बड़ा ज्वारनदमुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?
(a) हुगली
(b) भागीरथी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा
Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
6. किस अवधि में पूरा भारतवर्ष दक्षिण-पश्चिमी मानसून के प्रभाव में आ जाता है?
(a) 1 से 10 मई
(b) 10 से 20 जून
(c) 20 से 30 जनवरा
(d) 1 से 15 जुलाई
7. भारत भूमि पर सबसे अधिक व्यापक रूप में कौन-सी मिट्टी फैली हुई है?
(a) लेटेराइट मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) कछारी (जलोढ़) मिट्टी
(d) कच्छी (दलदली) मिट्टी
8. सदाबहार बरसाती वन मुख्यत: कितनी सु-वितरित वार्षिक वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं?
(a) 50 सेमी से कम
(b) 50–100 सेमी
(c) 100–200 सेमी
(d) 200 सेमी से अधिक
9. स्थलाकृतिक अंशचित्र (शीट्स) प्रकाशित करने की जिम्मेदारी निम्न संगठनों में से किसकी है?
(a) भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण
(b) राष्ट्रीय मानचित्रावली एवं विषयानुसार मानचित्रण (N. A. T. A. M. O.)
(c) भारतीय मौसम-विज्ञान विभाग
(d) भारतीय सर्वेक्षण (S.O.I)
10. मध्य प्रदेश के नेपानगर में है
(a) चीनी मिल
(b) अखबारी कागज का कारखाना
(c) इस्पात संयन्त्र
(d) भारी इंजीनियरी संयन्त्र