HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-82)
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-82)
1. बिक्री कर कौन लगाता और वसूल करता है?
(a) केन्द्र
(b) राज्य सरकार
(c) स्थानीय राज्य
(d) केन्द्र और राज्य दोनों
2. किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में भिलाई और दुर्गापुर के इस्पात कारखाने लगाए गए?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
3. भारत में किस उद्योग में सबसे अधिक कामगार कार्यरत है?
(a) वस्त्र
(b) लोहा और इस्पात
(c) कोयला खान
(d) उर्वरक
4. किसने कहा था कि ‘‘अर्थशास्त्र भौतिक कल्याण का विज्ञान है’’?
(a) जॉन मार्शल
(b) पीगू
(c) एडम स्मिथ
(d) रिकाडों
5. कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे ज्यादा नजदीक है?
(a) बृहस्पति
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि
Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
6. नदी के बहाव की दिशा के परिवर्तन के कारण बनी हुई झील को क्या कहते हैं?
(a) लैगून झील
(b) प्लाया झील
(c) घाटी झील
(d) गोखुर झील
7. भारत में दल-रहित लोकतन्त्र का प्रस्ताव किसने रखा था?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) महात्मा गाँधी
(c) विनोबा भावे
(d) एस०ए० डांगे
8. डॉ० बी०आर० अम्बेड़कर ने संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ किसे कहा था?
(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) संविधानिक उपचारों का अधिकार
(d) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार
9. कौन-सा स्थानीय सरकार का मामला नहीं है?
(a) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(b) स्वच्छता
(c) कानून और व्यवस्था
(d) लोकोपयोगी सेवाएँ
10. भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई है
(a) इंग्लैण्ड से
(b) यू०एस०ए० से
(c) कनाडा से
(d) प्रांस से