HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-60)
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगणित) (सेट-60)
1. 1008 का 21/24 का 5/9 का 4/7 का 3/5 बराबर है
(a) 168
(b) 336
(c) 504
(d) 1008
2. (1-1/3)(1-1/6)(1-1/7)....(1-1/100) बराबर है
(a) 0
(b) 1/25
(c) 1/100
(d) 1/50
3. पाँच अंकों वाली सबसे बड़ी पूर्ण वर्ग संख्या है
(a) 99999
(b) 99976
(c) 99856
(d) 99764
4. आवासियों के कल्याण हेतु बुलाई गयी बैठक में प्रत्येक सदस्य ने उतने :- चन्दे में दिए जितने कि बैठक में सदस्य उपस्थित थे। यदि चेयरमैन ने अपने हिस्से के अतिरिक्त :- 49 ओर देकर कुल धनराशि को :- 625 बना दिया हो, तो बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे ?
(a) 8
(b) 20
(c) 24
(d) 25
5. √(-√(3+√(3+8√(7+4√3) बराबर है
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 8
Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
6. 3√4, 4√6, 6√15 और 12√245 में कौन-सा सबसे बड़ा है ?
(a) 3√4
(b) 4√6
(c) 6√15
(d) 12√245
7. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवत्र्य 120 है और उनका महत्त्म समापवर्तक 10 है। तदनुसार निम्न में से कौन सी संख्या उन दोनों संख्याओं का योग हो सकती है ?
(a) 140
(b) 80
(c) 60
(d) 70
8. दो संख्याओं का योग है तथा उनका म.स. 27 है ऐसी संख्याओं के कितने जोड़े होंगे ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 0
9. दो 3 अंकीय संख्याओं का म.स. 29 और ल.स. 4146 है। इन संख्याओं का योग होगा :
(a) 966
(b) 696
(c) 669
(d) 666
10. किसी परीक्षा में 1000 लड़के और 800 लड़कियाँ थी। लड़के 60% और लड़कियाँ 50% उत्तीर्ण हुए। जो परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए उनका प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 46.4
(b) 44.4
(c) 48.4
(d) 49.6