वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-28)


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-28)


1. संविधान बनाते समय निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था ?

(a) स्वतन्त्रता
(b) समता
(c) समाजवादी
(d) न्याय

2. राज्यसभा का कार्यकाल है

(a) 5 वरष
(b) 6 वर्ष
(c) स्थायी
(d) 2 वर्ष

3. न्यूनतम स्त्री-पुरुष अनुपात वाले भारतीय राज्य की पहचान करें

(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश

4. नई फर्मों को बाजार में प्रवेश नहीं करने दिया जाता

(a) पूर्ण प्रतियोगिता में
(b) अल्पाधिकार में
(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता में
(d) एकाधिकार में

5. किसने कहा है कि अल्पावधि में उपभोग प्रवृत्ति स्थिर होती है?

(a) कीन्स
(b) हिक्स
(c) ऐरो
(d) स्टिग्लिट्ज

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में सामान्य साक्षरता दर है

(a) 65.38%
(b) 52.21%
(c) 43.57%
(d) 34.45%

7. भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है

(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) इण्डियन ओवरसीज बैंक
(d) बैंक ऑफ इण्डिया

8. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्देश्य 10वीं योजना के मूल उद्देश्यों में शामिल नहीं है?

(a) निर्धनता अनुपात में कमी
(b) 2012 तक सभी गाँवों के लिए पेय जल
(c) शिशु मृत्यु-दर में कमी
(d) आयात में कमी

9. राजकोषीय नीति का सम्बन्ध है

(a) अर्थव्यवस्था में मुद्रा पूर्ति से
(b) बैंविंâग व्यवस्था में विनियमन से
(c) आर्थिक विकास के लिए नियोजन से
(d) सरकार की आय तथा व्यय से

10. भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बन्धित विवादों का निर्णय करता है

(a) उच्च न्यायालय
(b) चुनाव आयोग
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) संसद

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(c) 2.(c) 3.(a) 4.(d) 5.(a) 6.(a) 7.(b) 8.(d) 9.(d) 10.(c)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in