HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-27)
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-27)
1. ‘आर्यों’ को एक जाति कहने वाला पहला यूरोपियन कौन था ?
(a) सर विलियम जोन्स
(b) एच. एच. विल्सन
(c) मेक्स मूलर
(d) जनरल कनिंघम
2. शलीपद के लिए वाहक है
(a) क्यूलेक्स मच्छर का डिंब
(b) मादा मच्छर
(c) संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर
(d) मादा ऐनोफिलीज मच्छर
3. आयरन की कमी से होता है
(a) अरुचि
(b) अरक्तता
(c) बहुलोहिताणुरक्तता
(d) श्वेताणुन्यूनता
4. निम्नलिखित में से विशालतम स्थलचर वन्य प्राणी कौन-सा है ?
(a) भारतीय हाथी
(b) अप्रीकी हाथी
(c) जिराफ
(d) सपेâद बाघ
5. पिछली जनगणना (2001) में जनसंख्या वृद्धि की सबसे अधिक दर भारत के किस राज्य ने दर्ज की है ?
(a) गुजरात
(b) मणिपुर
(c) नागालैण्ड
(d) हरियाणा
Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
6. जनसंख्या (2001) के आकार के आधार पर शहरों का सही क्रम कौन-सा है ?
(a) गे्रटर मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, बंगलुरु, चेन्नई
(b) ग्रेटर मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु
(c) कोलकाता, ग्रेटर मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद
(d) दिल्ली, ग्रेटर मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद
7. सूफी सन्तों का मिलान सिलसिलों के साथ करें जिनसे वे सम्बन्धित थे। नीचे दिए गए कोडों के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए
1. शेख निजामुद्दीन A. कादिरी औलिया
2. बहाउद्दीन B. सुहरावर्दी जकारिया
3. मियाँ मीर C. चिश्तिया
4. अहमद सरहिन्दी D. नक्शबन्दी
(a) C D B A
(b) C B A D
(c) B A C D
(d) A B C D
8. उस राज्य का नाम बताएँ जिसमें जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है
(a) मेघालय
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
9. विदेशी मुद्रा दर का अर्थ वह दर है जिस पर एक देश की मुद्रा का व्यापार किया जाता है
(a) विदेशी मुद्रा बाजार में किसी अन्य देश की मुद्रा
(b) यू.एस. डॉलर के लिए जो विदेशी मुद्रा बाजार में सबसे प्रबल मुद्रा है
(c) मुद्राओं के एक नियत समूह के लिए जिसमें डॉलर, येन, यूरो और पाउण्ड शामिल हैं।
(d) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष द्वारा निर्धारित किसी अन्य देश की मुद्रा के लिए
10. किसी वस्तु की पूर्ति प्रत्यक्ष रूप से निर्भर नहीं करती
(a) उत्पादन लागत पर
(b) वस्तु की कीमत पर
(c) उत्पादन की प्रौद्योगिकी पर
(d) वस्तु की माँग पर