HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-10)
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-10)
1. किस देश में वित्त विधेयक विधानमंडल के ऊपरी सदन में पेश किया जाता है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) प्रâांस
(c) जापान
(d) जर्मनी
2. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(a) महासभा
(b) सुरक्षा परिषद्
(c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(d) सुरक्षा परिषद् की सिफारिशों पर
3. नमक सत्याग्रह किस वर्ष में हुआ था?
(a) १९२९ में
(b) १९३० में
(c) १९३१ में
(d) १९३२ में
4. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कत्र्तव्य शामिल किए गए हैं?
(a) नौ
(b) दस
(c) ग्यारह
(d) बारह
5. भारतीय संविधान के अनुसार, संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार बुलाना जरूरी है?
(a) चार बार
(b) तीर बार
(c) दो बार
(d) एक बार
6. उच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है यदि सत्र न्यायालय ने दण्ड दिया हो
(a) एक वर्ष या अधिक का
(b) दो वर्ष या अधिक का
(c) तीन वर्ष या अधिक का
(d) ये सभी
7. भारत का उपराष्ट्रपति होता है
(a) लोकसभा का अध्यक्ष
(b) राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष
(c) राष्ट्राध्यक्ष
(d) शासनाध्यक्ष
8. कलकत्ता विश्वविद्यालय किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से अस्तित्व में आया था?
(a) मैकाले का कार्यवृत्त
(b) हंटर आयोग
(c) चार्टर अधिनियम
(d) वुड का डिस्पैच
७४. कैबिनेट मिशन भारत में किस वर्ष आया था?
(a) १९४६ में
(b) १९४५ में
(c) १९४१ में
(d) १९४० में
10. बौद्धधर्म ने समाज के दो वर्गों को अपने साथ जोड़कर एक महत्त्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा। ये वर्ग थे
(a) वणिक एवं पुरोहित
(b) साहूकार एवं दास
(c) योद्धा एवं व्यापारी
(d) स्त्रियाँ एवं शूद्र