वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-64)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Reasoning(तर्क शक्ति) (सेट-64)

1. एक शृंखला के समीपस्थ अक्षरों के बीच वाले छोड़े गये अक्षरों में एक-एक की कमी होती जा रही है। निम्नलिखित शृंखलाओं में से किसमें इस नियम का पालन किया गया है?

(a) DJOTV
(b) DJOSV
(c) DJOSW
(d) DIOSU

2. यदि 38 – 15 = 32 और 62 – 91 = 7 तो 74 – 81 = ?

(a) 29
(b) 23
(c) 53
(d) 7

3. एक वूट भाषा में 123 का अर्थ है ‘गरम फिल्टर्ड कॉफी’, 356 का अर्थ है ‘बहुत गरम दिन’, 589 का अर्थ है ‘दिन और रात’। ‘बहुत’ के लिए कौन-सा अंक है?

(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 9

4. यदि CLOCK को वूट भाषा में 34235 लिखा जाए और TIME को 8679 लिखा जाए, तो MOLEK को वैसे लिखा जाएगा?

(a) 62495
(b) 62945
(c) 72495
(d) 72945

5. किसी भाषा में

(1) PIC VIC NIC में अर्थ है ‘शीतकाल ठण्डा है’
(2) TO NIC RE का अर्थ है ‘ग्रीष्मकाल गरम है’
(3) RE THO PA का अर्थ है ‘रातें गरम हैं’ ‘ग्रीष्मकाल के लिए वूट शब्द कौन-सा है?

(a) TO
(b) NIC
(c) PIC
(d) VIC

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. भारत के उच्चतम न्यायालय को प्राप्त हैं

(a) मूल अधिकार क्षेत्र
(b) परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र
(c) अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र
(d) मूल, अपीलीय और परामर्शदायी अधिकार क्षेत्र

7. वर्ष 1927 में ब्रूसेल्स में दलित राष्ट्रवादियों की काँग्रेस में राष्ट्रीय काँग्रेस की ओर से किसने भाग लिया था ?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) डॉ. अन्सारी
(d) मोतीलाल नेहरू

8. एक खुली प्रतियोगात्मक परीक्षा के माध्यम से इण्डियन सिविल र्सिवस में भारतीयों के लिए प्रवेश को निम्नलिखित में से किसने सम्भव बनाया ?

(a) विलियम बैन्टक
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड रिपन

9. पंजाब में कृषि आन्दोलन आयोजित करने के लिए लाला लाजपत राय को किस वर्ष निर्वासित करके मॉण्डले भेजा गया था ?

(a) 1905
(b) 1907
(c) 1909
(d) 1911

10. किस गवर्नर जनरल ने रोपड़ में रणजीत  का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था ?

(a) मिन्टो प्रथम
(b) विलियम बैंन्टक
(c) हेंस्टग्स
(d) ऑकलैण्ड

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (b) 2. (d) 3. (b) 4. (c) 5. (b) 6. (d) 7. (a) 8. (b) 9. (b) 10. (b)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in