HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-58)
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-58)
1. भारत के किस राज्य को ‘मसालों का बागान’ कहा जाता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
2. भारत के किस एकमात्र राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?
(a) सिक्किम
(b) गोवा
(c) मिजोरम
(d) नागालैण्ड
3. पूर्ण साक्षरता प्राप्त करने वाला भारत का पहला संघ शासित प्रदेश कौन-सा है?
(a) दिल्ली
(b) चण्डीगढ़
(c) पुदुचेरी
(d) दादरा व नगर हवेली
4. किस क्षेत्र में अधिकांश मौसम सम्बन्धी गतिविधियाँ होती हैं?
(a) आयनमण्डल
(b) क्षोभमण्डल
(c) समतापमण्डल
(d) क्षोभसीमा
5. ‘निक्षेप सेवाओं’ का अभिप्राय क्या है?
(a) सावधि जमा की एक नई योजना
(b) स्टॉक एक्सचेंजों के नियमन की एक विधि
(c) प्रतिभूतियों के सुरक्षित रख-रखाव के लिए एक एजेन्सी
(d) निवेशकों के लिए एक सलाहकारी सेवा
Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आरेख पवन दिशा और अवधि को दर्शाता है?
(a) मनारेख (कार्टोग्राम)
(b) जलवायु आरेख (क्लाइमेग्राम)
(c) आर्गोग्राफ
(d) तारक रेखाचित्र
7. अजन्ता चित्रकारी की विषय-वस्तु निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धत है?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) वैष्णव मत
(d) शैव मत
8. शरीर का वह कौन-सा अंग है जो कभी भी विश्राम नहीं लेता है?
(a) माँसपेशियाँ
(b) तन्त्रिकाएँ
(c) जीभ
(d) हृदय
9. किस कारण से सरकार ने ‘समापक बीजो’ के आयात पर प्रतिबन्ध लगाया था?
(a) उस वाइरस को रोकने के लिए जो स्थानीय फसलों को नष्ट कर सकता है
(b) ये बीज मानव तथा पशु स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
(c) इन बीजों में आनुवंशिक रूप से वे गुणधर्म होते हैं जिनसे आगे और बीज पैदा नहीं
हो सकते
(d) इन बीजों का बहुगुणन अत्यन्त मन्द दर से होता है
10. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त क्या है?
(a) अपकेन्द्रण
(b) अपोहन
(c) परासरण
(d) विसरण