वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-36)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness(सामान्य जागरूकता) (सेट-36)

1. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे

(a) मंगोल
(b) अफगान
(c) तुर्व
(d) एक जाट कबीला

2. ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की थी?

(a) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) केशवचन्द्र सेन
(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

3. मौलाना अबुल कलाम आजाद ने वर्ष 1912 में एक उर्दू साप्ताहिक ‘अल-हिलाल’ शुरू किया, किन्तु सरकार द्वारा उस पर प्रतिबन्ध लगा दिए जाने के बाद ‘अल-बलाग’ की स्थापना की

(a) 1913 में
(b) 1914 में
(c) 1915 में
(d) 1916 में

4. कलकत्ता, बम्बई और मद्रास में उच्च न्यायालयों की स्थापना की गई थी

(a) 1935 ई० में
(b) 1919 ई० में
(c) 1892 ई० में
(d) 1861 ई० में

5. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थीं ?

(a) सरोजिनी नायडू
(b) सुचेता कृपलानी
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) एनी बेसेन्ट

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. 738 ईस्वी में अरबों को पराजित किया था

(a) प्रतिहारों ने
(b) राष्ट्रवूटों ने
(c) पालों ने
(d) चालुक्यों ने

7. 19वीं शताब्दी में सबसे पहले शुरू किया जाने वाला सुधार आन्दोलन निम्नलिखित में से कौन-सा था ?

(a) प्रार्थना समाज
(b) ब्रह्म समाज
(c) आर्य समाज
(d) रामकृष्ण मिशन

8. विजयनगर के शासकों ने प्रोत्साहित किया

(a) हिन्दी, मराठी और संस्कृत को
(b) मलयालम, तमिल और संस्कृत को
(c) तमिल, तेलुगु और संस्कृत को
(d) तेलुगु, उर्दू और संस्कृत को

9. भारत में, कृषि भूमि की अधिकतम सचाई होती है

(a) नहरों द्वारा
(b) कुओं द्वारा
(c) नलवूपों द्वारा
(d) तालाबों द्वारा

10. सौर मण्डल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में, हैं

(a) बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस
(b) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्चून
(c) बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्चून
(d) बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्चून

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1. (c) 2. (a) 3. (a) 4. (d) 5. (d) 6. (a) 7. (b) 8. (c) 9. (b) 10. (c)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in