वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-30)

New Page 2


RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-30)


1. CTBT का पूरा रूप है :

(a) कॉन्टिन्यूड टेस्ट बैन ट्रीटी
(b) कॉन्टिन्यूड टेस्ट बेस्ड ट्रीटमेंट्स
(c) कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट बैन ट्रीटी
(d) कॉमर्शियल टेस्ट बेस्ड टैरिफ

2. FAO किसका संक्षिप्त रूप है ?

(a) फाइबर एण्ड एग्रीकल्चरल ऑर्गेनाइजेशन
(b) पैक्टरी ऐक्विजिशन ऑर्गेनाइजेशन
(c) प्री आर्बिट्रेशन ऑर्गेनाइजेशन
(d) पूड एण्ड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन

3. सूची-I (व्यक्तियों) का सूची-II (संगठन/कार्य क्षेत्र) के साथ मिलान कीजिए और सूचियो के नीचे दिए गए कोडों से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I सूची-II

1. अमृता पटेल A. सूचना प्रौद्योगिकी
2. इन्द्रा नूयी B. पर्यावरण विज्ञान
3. सुनीता C. पेप्सीको
4. नन्दन D. डेयरी विकास नीलेकनी

(a) A D B C
(b) B A C D
(c) B C D A
(d) D C B A

4. पुस्तक ‘टू लाइव्ज’ किसने लिखी है?

(a) सलमान रुश्दी
(b) अरुन्धती रॉय
(c) विक्रम सेठ
(d) शिव खेड़ा

5. विज्ञापन पंक्ति ‘एक्सप्रेस युअरसेल्फ’ किस ब्राण्ड/कम्पनी से सम्बन्धित है?

(a) बी.एस.एन.एल.
(b) एअरटेल
(c) हच
(d) एम.टी.एन.एल

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. एक पिता की आयु का उसके पुत्र की आयु से अनुपात 4:1 है। उनकी आयु का गुणनफल 196 है। 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात होगा

(a) 3 : 1
(b) 10 : 3
(c) 11: 4
(d) 14 : 5

7. एक वस्तु के निर्माण की कीमत, उसमें उपयोग में आने वाली सामग्री, श्रम तथा अतिरिक्त व्यय की लागत, जो 3 : 4 : 1 के अनुपात में लगती है, पर निर्भर करती है। यदि सामग्री पर लागत व्यय 67.50 रु. आए, तो वस्तु की कीमत कितनी होगी?

(a) 180 रु.
(b) 122.50 रु.
(c) 380 रु.
(d) 540 रु.

8. 6 कलम तथा 14 अभ्यास-पुस्तिकाओं का मूल्य 162 रु. है। 5 कलम तथा 8 अभ्यास-पुस्तिकाओं का मूल्य 102 रु. है। एक कलम के मूल्य का एक अभ्यास-पुस्तिका के मूल्य से अनुपात है

(a) 10 : 3
(b) 2 : 3
(c) 3 : 2
(d) 5 : 6

9. साधारण ब्याज की किसी दर से 1,200 रु. के 3 वर्ष तथा 800 रु. के 4 वर्ष के ब्याजों का अन्तर 20 रु. है। ब्याज की वार्षिक प्रतिशत दर है

(a) 2.5%
(b) 5%
(c) 10%
(d) 8%

10. दो विद्यालयों A तथा B में विद्यार्थियों की कुल संख्या 990 है। यदि विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या में 5% की कमी तथा विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या में 14% की वृद्धि हो जाए, तो दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या समान हो जाएगी। विद्यालय A के विद्यार्थियों की संख्या का विद्यालय B के विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात है

(a) 115 : 83
(b) 56 : 43
(c) 5 : 4
(d) 6 : 5

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

Answer Key :

1.(c) 2.(d) 3.(d) 4.(c) 5.(b) 6.(c) 7.(a) 8.(b) 9.(b) 10.(d).

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in