वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगडित) (सेट-32)

RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगडित) (सेट-32)

1. तपस ने एक बल्ला उसके अंकित मूल्य पर 20% की छूट के साथ खरीदा। उसने 80 रु. के लाभ से बल्ले को 1200 रु. में बेच दिया। बल्ले का अंकित मूल्य था

(a) 2,400 रु.
(b) 1,600 रु.
(c) 1,400 रु.
(d) 1,250 रु.

2. एक व्यापारी 100 रु. अंकित मूल्य वाली एक वस्तु को खरीदता है तथा उस पर 10% तथा 20% के दो क्रमवार बट्टे प्राप्त करता है। उस वस्तु को ले जाने पर वह क्रय मूल्य का 10% व्यय करता है। 15% का लाभ प्राप्त करने के लिए वह उस वस्तु को कितने में बेचेगा?

(a) 90.00 रु.
(b) 90.02 रु.
(c) 91.08 रु.
(d) 91.28 रु.

3. किसी वस्तु का अंकित मूल्य 1050 रु. है। एक ग्राहक उसे दो क्रमवार बट्टों के साथ 798 रु. में खरीदता है। यदि प्रथम बट्टे की दर 20% हो, तो दूसरे बट्टे की दर होगी

(a) 5%
(b) 6%
(c) 8%
(d) 10%

4. 12 आदमी 9 घण्टे प्रतिदिन काम करके किसी कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकते हैं। इससे 10 गुने कार्य को 5 घण्टे प्रतिदिन काम करते हुए 24 दिन में पूरा कराने के लिए कितने आदमियों की आवश्यकता होगी?

(a) 200
(b) 230
(c) 250
(d) 270

5. 12 गायें मिलकर 7 दिन में 756 किग्रा घास खाती हैं। 15 गायें मिलकर 10 दिन में कितनी घास खाएँगी ?

(a) 1500 किग्रा
(b) 1200 किग्रा
(c) 1350 किग्रा
(d) 1400 किग्रा

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

6. A किसी कार्य को 9 दिन, B 10 दिन तथा C 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। B तथा C ने मिलकर कार्य करना आरम्भ किया, किन्तु दो दिन के पश्चात् कार्य छोड़ दिया। शेष कार्य को पूरा करने में A कितना समय लेगा ?

(a) 6 दिन
(b) 8 दिन
(c) 9 दिन
(d) 5 दिन

7. एक टैंक में तीन पाइप लगे हैं। पहला पाइप 1 घण्टे में टैंक का भाग भर सकता है तथा दूसरा पाइप 1 घण्टे में टैंक का भाग भर सकता है। तीसरा पाइप भरे हुए टैंक को खाली करने के लिए लगाया गया है। तीनों पाइप एक साथ खोलने पर 1 घण्टे में टैंक का भाग भर गया। तीसरा पाइप पूरे भरे टैंक को कितने समय में खाली करेगा ?

(a) 3 घण्टे
(b) 4 घण्टे
(c) 5 घण्टे
(d) 6 घण्टे

8. A किसी कार्य को 20 दिन तथा B 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। A द्वारा आरम्भ करके वे बारी-बारी से एक-एक दिन कार्य करते हैं। किस दिन कार्य पूरा होगा?

(a) 24वें दिन
(b) 25वें दिन
(c) 23वें दिन
(d) 27वें दिन

9. एक ठेकेदार 360 मी लम्बी सड़क को 120 दिन में बनाने का ठेका लेता है तथा 30 आदमी काम पर लगा देता है। 60 दिन के पश्चात् वह देखता है कि केवल 120 मी लम्बी सड़क बन पाई है। काम को समय पर पूरा करने के लिए उसे कितने और आदमी काम पर लगाने होंगे ?

(a) 20
(b) 30
(c) 15
(d) 45

10. एक रेलगाड़ी एक खंभे को 15 सेकण्ड में पार करती है। यदि रेलगाड़ी की चाल 36 किमी/घण्टा है, तो रेलगाड़ी की लम्बाई होगी

(a) 200 मी
(b) 175 मी
(c) 150 मी
(d) 120 मी

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in