HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगडित) (सेट-31)
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न Arithmetic (अंकगडित) (सेट-31)
1. एक व्यक्ति बैंक से एक 600 रु. का चेक भुनाता है। बैंक उसके धन के भुगतान में केवल 10 रु. वाले तथा 5 रु. वाले नोट, जिनकी कुल मिलाकर संख्या 72 है, देता है। 10 रु. के नोटों की संख्या का 5 रु. के नोटों की संख्या से अनुपात होगा |
(a) 1:2
(b) 2:1
(c) 2:3
(d) 3:2
2. एक धनराशि 4 वर्ष में वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 3750 रु. हो जाती है। धनराशि है
(a) 2500 रु.
(b) 3000 रु.
(c) 4000 रु.
(d) 4500 रु.
3. किसी धनराशि का एक समयावधि के लिए साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है। यदि कुल ब्याज मूलधन के के बराबर तथा ब्याज की वार्षिक दर ४ज्ञ् हो, तो समयावधि होगी
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 10 वर्ष
4. साधारण ब्याज की किसी दर से 2000 रु 5 वर्ष में 2600 रु. हो जाते हैं। यदि ब्याज की दर पहली दर से ३ज्ञ् अधिक हो जाए, तो उतने ही समय में उतनी ही धन राशि कितनी हो जाएगी?
(a) 2700 रु.
(b) 2800 रु.
(c) 2900 रु.
(d) 3000 रु
5. साधारण ब्याज की वार्षिक दर, जिससे कोई धनराशि 10 वर्ष में स्वयं की दुगनी हो जाए, है
(a) 1%
(b) 4%
(c) 10%
(d) 20%
Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
6. एक व्यक्ति ने कोई वस्तु 40% की छूट पर खरीदी तथा उसे अंकित मूल्य से 50% अधिक पर बेच दी। उसे कितना लाभ प्राप्त हुआ?
(a) 160%
(b) 150%
(c) 90%
(d) 50%
7. A ने 600 रु. की धनराशि B को तथा एक धनराशि C को साधारण ब्याज की वार्षिक दर से उधार दी। पाँच वर्ष पश्चात् उसे B और C दोनों से कुल मिलाकर 400 रु. ब्याज के मिले। A द्वारा C को उधार दी गयी धनराशि थी
(a) 300 रु.
(b) 360 रु.
(c) 400 रु.
(d) 420 रु.
8. 8000 रु. को चक्रवृद्धि ब्याज की दर से निवेशित करने पर 3 वर्ष पश्चात् 1261 रु० ब्याज के रूप में प्राप्त होते हैं। ब्याज की वार्षिक दर है
(a) 25%
(b) 17.5%
(c) 10%
(d) 5%
9. साधारण ब्याज पर निवेशित कोई धनराशि 5 वर्ष के अन्त में 306 रु. हो जाती है। यदि ब्याज मूलधन के भाग के बराबर हो, तो ब्याज की वार्षिक दर है
(a) 6%
(b) 15/2%
(c) 42/5%
(d) 10%
10. एक व्यापारी किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 40% अधिक पर निर्धारित करता है तथा अंकित मूल्य पर 25% का बट्टा देता है। उसका लाभ है
(a) 4%
(b) 5%
(c) 10%
(d) 15%
Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
Answer Key :
1. (b) 2. (a) 3. (b) 4. (c) 5. (c) 6. (b) 7. (b) 8. (d) 9. (b) 10. (b)