HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-9)
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-9)
1. हरित क्रान्ति सबसे अधिक सफल रही
(a) पंजाब और तमिलनाडु में
(b) पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में
(c) हरियाणा में
(d) उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में
2. अमत्र्य सेन को किस क्षेत्र में योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार मिला ?
(a) मुद्रा अर्थशास्त्र में
(b) कल्याण अर्थशास्त्र में
(c) अर्थमिति में
(d) विकास अर्थशास्त्र में
3. निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय ऋण नहीं माना जाता?
(a) जीवन बीमा पॉलिसियाँ
(b) दीर्घावधि सरकारी बॉण्ड
(c) राष्ट्रीय बचत पत्र
(d) भविष्यनिधि
4. नीली क्रान्ति (Blue Revolution) सम्बन्धित है
(a) मछली उत्पादन से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) तेल उत्पादन से
(d) खाद्य उत्पादन से
5. भारत में जनसंख्या वृद्धि की दर अधिक है, क्योंकि
(a) जन्मदर और मृत्युदर दोनों ही अधिक बनी हुई हैं
(b) जन्मदर मृत्युदर की अपेक्षा कम घटी है
(c) मृत्युदर जन्मदर में कमी आयी है, किन्तु जन्मदर अधिक बनी हुई है
(d) मृत्युदर जन्मदर की अपेक्षा कम घटी है
6. अनुसूचित बैंकों को पंजीयन किसके पास कराना होता है?
(a) सेबी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय स्टेट बैंक
7. असंगठित क्षेत्र के लिए डाटा कौन-सा संगठन एकत्र करता है?
(a) NSSO
(b) CSO
(c) ASI
(d) RBI
8. गांधी जी से दक्षिण अप्रâीका में मिलने के लिए निम्नलिखित में से कौन गए थे?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) जवाहरलाल नेहरू
9. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) सर बी. एन. राव
(d) श्री के. एम. मुंशी
10. स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?
(a) हुकमसिंह
(b) बलीराम भगत
(c) रविराय
(d) जी. वी. मावलंकर