HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-8)
RRB LOCO PILOT लोको पायलट - मॉडल प्रश्न General Awareness (सामान्य जागरूकता) (सेट-8)
1. निम्नलिखित में से किस देश में मुसलमानों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) इण्डोनेशिया
(d) सऊदी अरब
2. बहुत अधिक पकाना और खाद्य तेलों का बार-बार प्रयोग क्यों अत्यधिक अवांछनीय है?
(a) तेल के वाष्प से आन्तरिक प्रदूषण हो सकता है।
(b) कार्सिनोजेनिक पदार्थ जैसे बेन्जपाइरीन पैदा होते हैं
(c) भोजन का पोषक तत्त्व कम हो जाता है।
(d) तेल की हानि और बर्बादी होती है
3. राज्य प्रतीक के फलक के नीचे देवनागरी लिपि में उत्कीर्ण शब्द ‘सत्यमेव जयते’ निम्नलिखित में से किस उपनिषद् से लिए गए हैं?
(a) प्रश्न
(b) मुंडक
(c) मांडुक्य
(d) ईशावास्य
4. हेल्गोलैण्ड निम्नलिखित में से किस देश का द्वीप है?
(a) ब्रिटेन
(b) जर्मनी
(c) यू.एस.ए.
(d) इण्डोनेशिया
Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) Loco Pilot (ALP) Exams
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री
5. किस नगर को ‘भारत की सिलिकन घाटी’ कहा जाता है?
(a) मुम्बई
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) बंगलुरु
6. संसार की सबसे बड़ी कंक्रीट संरचना माना जाने वाला ‘थ्री गॉर्जिज डैम’ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(a) चीन
(b) ताइवान
(c) मलेशिया
(d) थाइलैण्ड
7. पहली क्लोनित भेड़ का नाम था
(a) मॉली
(b) डॉली
(c) जॉली
(d) रोली
8. भारतीय क्रिकेट में पहला टेस्ट सेंचुरिऑन कौन था?
(a) वीनू मांकड
(b) सी.के. नायडू
(c) लाला अमरनाथ
(d) मंसूर अली पटौदी
9. ऑप्टीकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?
(a) सैमुएल कोहेन
(b) नरिन्दर कपानी
(c) पर्सी एल. स्पेन्सर
(d) टी.एच. मइमाह
10. किसी पण्य पर उत्पाद शुल्क देय होता है
(a) उसके उत्पादन के सन्दर्भ में
(b) उसके उत्पादन और बिक्री के सन्दर्भ में
(c) उसके उत्पादन और परिवहन के सन्दर्भ में
(d) उसके उत्पादन, परिवहन और बिक्री के सन्दर्भ में