HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 09-Aug-2018 Shift-3 (Mathematics)
(Paper) RRB लोको पायलट (RRB
ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 09-Aug-2018 Shift-3
(Mathematics)
Q1. यदि 123 x 356 = 43788 हो तो 1.23 x 0.356 का मान क्या होगा?
(a) 437.88
(b) 0.43788
(c) 0.043788
(d) 4.3788
Q2. 3249 का वर्गमूल कितना है:
(a) 67
(b) 63
(c) 57
(d) 59
Q3. एक साथ कार्य करते हुए पाइप A और B एक साथ खाली टैंक को 10 घंटे में भर सकता है| उन्होंने 4 घंटे तक एक साथ काम किया और फिर B ने काम करना बंद कर दिया तथा A ने कार्य अंत तक जारी रखा| टैंक को भरने में कुल 13 घंटे लग गए| A द्वारा अकेले खाली टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 12 घंटे
(b) 13 घंटे
(c) 15 घंटे
(d) 16 घंटे
Q4. किसी संख्या के 28% का मान 35 है| संख्या क्या है?
(a) 108
(b) 80
(c) 120
(d) 125
Q5. पुराने स्टॉक को समाप्त करने के लिए, एक व्यक्ति ने Rs. 3,420 में एक चाय का सेट बेचा जो लागत कीमत से 43% कम था| इस पर 10% लाभ प्राप्ति हेतु विक्रेता को सेट Rs. _______ अधिक में बेचना चाहिए था|
(a) Rs. 1,812.60
(b) Rs. 3,180
(c) Rs. 2,664.42
(d) Rs. 2,580
Q6. 4/5,2/3 और 5/7 का ल.स.ज्ञात कीजिए |
(a) 40
(b) 25
(c) 30
(d) 20
Q7. एक ताँबे की तार को मोड़कर एक वर्ग बनाया जाता है,जिसका क्षेत्रफल 121 वर्ग सेंटीमीटर है| यदि इसी तार को मोड़कर एक वृत्त बनाया जाता है, तो वृत्त का क्षेत्रफल कितना होगा?(π=22/7 प्रयोग करें|)
(a) 155 वर्ग सेंटीमीटर
(b) 150 वर्ग सेंटीमीटर
(c) 154 वर्ग सेंटीमीटर
(d) 153 वर्ग सेंटीमीटर
Q8.निम्नलिखित वृत्त चार्ट/पाई चार्ट में कुछ फसलों के वार्षिक उत्पादन (टन में) दिए गए हैं|
other –अन्य, sugar –शक्कर, wheat –गेहू, rice –चावल
यदि कुल उत्पादन 9000 टन था तो चावल के उत्पादन की मात्रा टनों में बताएँ|
(a) 2000
(b) 3000
(c) 1000
(d) 1500
Q9. एक रेलगाड़ी काजिपेट से प्रातः 5 बजे चलती है और दोपहर 3 बजे बैंगलोर पहुंचती है| एक अन्य रेलगाड़ी बंगलौर से प्रातः 7 बजे चलती है और सायं 5 बजे काजीपेट पहुचती हैं| दोनों रेलगाड़ियाँ आपस में कब मिलती हैं? मान लीजिए दोनों रेलगाड़ियाँ एक समान चाल से चल रही हैं|
(a) प्रातः 10
(b) दोपहर 1
(c) दोपहर 12
(d) प्रातः 11
Q10. W,X,Y और Z आरोही क्रम में व्यवस्थित चार संख्याएँ हैं| इनमें से तीन न्यूनतम संख्याओं का औसत 18 है जबकि तीन अधिकतम संख्याओं का औसत 22 है| आंकड़ों का परिसर क्या है?
(a) 10
(b) 12
(c) 11
(d) 13
Q11. संख्या 428693745 में 9 और 5 के स्थानीय मान का अंतर है:
(a) 8995
(b) 90995
(c) 99995
(d) 89995
Q12. निम्न हल करें,
22 – (1/4) { - 5 – (- 48) /(-16)}
(a) 0
(b) 24
(c) 21
(d) 22
Q13. दो चचेरे भाइयों की वर्तमान योग 46 वर्ष है| आठ साल पहले, बड़े की आयु, छोटे की आयु से दोगुनी थी| बड़े चचेरे भाई की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 22 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 28 वर्ष
Q14. यदि x2 + ax + b को जब (x – 1) द्वारा भाग किया जाता है तो 15 शेष बचता है और जब x2 + bx + a को (x + 1) द्वारा भाग किया जाता है – 1 शेष बचता है| a2 + b2 का मान क्या है:
(a) 10
(b) 8
(c) 16
(d) 20
Q15. एक व्यक्ति अपनी सामान्य चाल के 4/5 चाल से चलने पर 15 मिनट देरी से पहुँचता है| उसी दुरी को तय करने में उसके द्वारा लिया जाने वाला सामान्य समय कितना है?
(a) 75 मिनट
(b) 45 मिनट
(c) 15 मिनट
(d) 1 घंटा
Q16. निचे दिए गए समीकरण में एक ही तरफ़ किन दो अंकों को प्रतिस्थापित कर दिया
जाए ताकि समीकरण का वामहस्त और दामहस्त दोनों बराबर हो जाए|
5 + 3 x 6 – 4 + 2 = 4 x 3 – 10 / 2 + 7
(a) 5 और 2
(b) 4 और 7
(c) 6 और 4
(d) 3 और 7
Q17. दीपाली ने एक कप का एक सैट Rs. 375 में खरीदा लेकिन बाद में इसे पुराना स्टॉक समाप्त करने के लिए Rs. 345 में बेचना पड़ा| उसे कितने प्रतिशत नुकसान हुआ है?
(a) 14
(b) 16
(c) 8
(d) 7
Q18. यदि a – 1/a = 1 हो तो a2 + 1/a2 = ?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 1
Q19. यदि tanΘ =7/24 है, तो p का मान क्या होगा ? tanΘ – secΘ/ sinΘ = -p/28
(a) 100
(b) 25
(c) 50
(d) 75
Q20. मिश्रण में रेत के साथ बजरी का अनुपात 17 : 8 है जबकि बजरी और सीमेंट का अनुपात 6 : 17 है| मिश्रण में रेत के साथ सीमेंट का क्या अनुपात है?
(a) 8 : 6
(b) 289 : 48
(c) 17 : 17
(d) 3 : 4