HOT! RRB ALP PDF Notes
NEW! RRB EXAM E-BOOKS
(Paper) RRB लोको पायलट (RRB ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 09-Aug-2018 Shift-3 (General Intelligence and Reasoning)
(Paper) RRB लोको पायलट (RRB
ALP) : Exam Paper & Answer Key Held on 09-Aug-2018 Shift-3
(General Intelligence and Reasoning)
Q1. जब निचे के प्रश्न के छवि (Problem figure) के सामने आइना रखा जाए तो दिए
गए चार विकल्पों & (Answer Figures) में से प्रश्न छवि की सही दर्पण छवि कौन सी होगी?
Problem Figure
(a) C
(b) B
(c) A
(d) D
Q2. उस विकल्प का चयन करें, जो दी गई चित्र श्रृंखला में खाली स्थान को भरने के लिए उपयुक्त है|
Q3. समस्या चित्र (Problem figure) के श्रेंणी को उत्तर चित्र (Answer Figures) में से किसी एक उपयुक्त चित्र का चयन कर पूरा करें|
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 1
Q4. उस समय का चयन करें जो किसी घड़ी में 9:30 की सही दर्पण छवि को दर्शाए|
(a) 2:30
(b) 6:30
(c) 7:30
(d) 4:30
Q5.
$M@A#N2B4O&3C5P+D2
ऊपर दिए अनुक्रम को देखकर बताइए कि कौन से अक्षर निम्न समूह का हिस्सा नहीं है:
AO+, MB5, N32, $2P
(a) AO+
(b) MB5
(c) $2P
(d) N32
Q6. निम्न में से वह कौन सी भिन्न है जो आवर्ती दशमलव नहीं देंगे?
(a) 8/56
(b) 6/56
(c) 7/56
(d) 4/56
Q7. प्रश्न आकृति का जल में बनने वाला सही प्रतिबिंब चुनें|
(a) B
(b) A
(c) C
(d) D
Q8. एक कोड में, यदि UNGIMMICKY को MIGNUYKCIM लिखा जाता है तो इसी कोड में COMPLEXITY को कैसे लिखा जाएगा?
(a) LPOMCYTIXE
(b) LPMOCYTIXE
(c) LPMOYCTIXE
(d) LPMOOCYTIXE
Q9. दिए गए प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताएँ कि इसका का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन पर्याप्त है/हैं|
X, Y और Z की औसत मजदूरी क्या है?
कथन:
1. Y का वेतन (X+Z) का आधार है
2. X और Y एक साथ Z से Rs. 40 अधिक कमाते हैं और Z Rs. 500 कमाता है
(a) केवल कथन 2 पर्याप्त है जबकि केवल कथन 1 अपर्याप्त है
(b) कथन 1 और कथन 2 दोनों पर्याप्त हैं
(c) केवल कथन 1 पर्याप्त है जबकि केवल कथन 2 अपर्याप्त है
(d) ना कथन या 2 पर्याप्त है
Q10. निचे दिए गए कथन को सत्य मानते हुए यह ज्ञात करें कि कथन के आधार पर कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से निकाला जाता है|
कथन:
लोगों की शिकायत है कि त्योहारों के मौसम में बस टिकट उपलब्ध नहीं होते हैं|
निष्कर्ष:
1. लोगों को सलाह देनी चाहिए कि त्योहारों के मौसम में वे यात्रा ना करें|
2. सरकार को चाहिए कि वो त्योहारों के मौसम में ज्यादा से ज्यादा बसों की व्यवस्था
करें|
(a) सिर्फ निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है|
(b) सिर्फ निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है |
(c) ना तो निष्कर्ष 1 और ना ही निष्कर्ष 2 अनुसरण करते हैं|
(d) निष्कर्ष 1 तथा 2 दोनों अनुसरण करते हैं |
Study Kit for RRB ALP (Loco Pilot) Exam
रेलवे भर्ती बोर्ड लोको पायलट परीक्षा (Stage-1) अध्ययन सामग्री
Q11. उस विकल्प का चयन करें जो निम्न चित्र सीरिज में आगे आएगा|
(a) D
(b) B
(c) C
(d) A
Q12. दिसंबर 2018 की कौन सी तिथियों को बुधवार होगा?
(a) 4, 11, 18 और 25
(b) 3, 10, 17 और 24
(c) 5, 12, 19 और 26
(d) 6, 13, 20 और 27
Q13. प्रश्न चित्र (Problem figure) को उत्तर चित्रों (Answer Figures) में से उपयुक्त विकल्प के साथ पूरा करें|
(a) C
(b) B
(c) A
(d) D
Q14. निम्नलिखित अभिव्यक्ति में उन चिह्नों की संख्या ___________ है जिनके आगे
अक्षर है और पीछे संख्या नहीं है|
A$1%MB#6&NC=3!OD+KP
(a) 2
(b) 1
(c) 4
(d) 3
Q15. यदि दी गई आकृतियों में से प्रत्येक का केवल एक बार प्रयोग कर तीन समूह बन सकते हैं तो वह समूह _______ होंगे |
(a) (1,5,7), (2,4,8) और (3,6,9)
(b) (1,5,7), (2,4,9) और (3,6,8)
(c) (1,5,7), (2,6,8) और (3,4,9)
(d) (1,5,8), (2,6,8) और (3,6,9)
Q16. दिए गए प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताएँ कि इसका का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन पर्याप्त है/हैं|
प्राकृतिक संख्या X, Y, Z, U, और V में से कौन सी सैम संख्या हैं?
कथन:
1. X, Y, Z, U और V क्रमिक संख्या हैं|
2. Z विषम संख्या है|
(a) ना कथन 1 और ना ही कथन 2 पर्याप्त है
(b) कथन 1 और कथन 2 एक साथ दोनों पर्याप्त हैं
(c) केवल कथन 1 पर्याप्त है जबकि केवल कथन 2 अपर्याप्त है
(d) केवल कथन 2 पर्याप्त है जबकि केवल कथन 1 अपर्याप्त है
Q17. दिए गए व्यक्तव्य पर विचार करें और तय करें कि दी गई मान्यताओं में से कौन सी निहित है (हैं)|
व्यक्तव्य:
श्याम गीता को कहता है, श्रीलंका तक पहुंचने का तरीका हवा और पानी के माध्यम से
है”|
मान्यताएँ:
1. गीता श्रीलंका की यात्रा करना पसंद करती है|
2. श्याम को लोगों को सलाह देने का शौक है|
(a) 1 और 2 दोनों निहित हैं|
(b) 1 और 2 दोनों निहित नहीं हैं|
(c) केवल मान्यता 2 निहित है|
(d) केवल मान्यता 1 निहित है|
Q18. दिए गए वेन आरेख में कौन सा स्थान उस कोच का प्रतिनिधित्व कर रहा है जो एक
खिलाडी भी है लेकिन लडकी नहीं है?
Girls –लडकियाँ Coach –कोच Players –खिलाड़ी
(a) S
(b) R
(c) U
(d) T
Q19. दी गई सम्बंधित जोड़ी के आधार पर अनुपस्थित शब्द जोड़ीं चुनें |
(a) Shut : Shot
(b) Tore : Tear
(c) Ran : Run
(d) Sang : Sing
Q20. 1 ? 3 लुप्त अंक ज्ञात कीजिए, यदि इसके गुणक 11 और 13 हैं|
(a) 6
(b) 4
(c) 2
(d) 8
Q21. दिए गए प्रश्न पर विचार करें और निर्णय लें की प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्न में से कौन सा कथन पर्याप्त है|
स्वाती नमिता से कैसे सम्बंधित था ?
व्यक्तव्य:
1. स्वाती का पति, नमिता की माँ का एकलौता पुत्र है|
2. स्वाती का भाई और नमिता का पति चचेरे भाई/ममेरे भाई (cousin) है|
(a) दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए 2 अकेला पर्याप्त है, जबकि 1 अकेला
पर्याप्त नहीं हैं|
(b) दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के 1 अकेला पर्याप्त है, जबकि 2 अकेल पर्याप्त नहीं
है|
(c) दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए या तो 1 या 2 पर्याप्त है|
(d) दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए 1 और 2 दोनों पर्याप्त हैं|
Q22. दी गई युक्ति पर विचार करें और तय करें कि दी हुई पुर्वधारणाओं में से कौन सी अन्तर्निहित है|
युक्ति :
शहर में पानी के कमी के कारण, प्राधिकरण ने सभी नागरिकों को अपनी पानी की खपत
को 25% कम करने के लिए कहा है |
पूर्वधारणा :
1. अधिकांश नागरिक अपनी पानी की खपत को कम क्र सकते हैं|
2. कई कार्यकर्ता प्राधिकरण द्वारा दी गई इस सलाह का विरोध कर सकते हैं|
(a) केवल पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है |
(b) न तो 1 और न ही 2 अन्तर्निहित है|
(c) केवल पूर्वधारणा 1 अन्तर्निहित है|
(d) 1 और 2 दोनों पूर्वधारणाए अन्तर्निहित हैं|
Q23. दी गई युक्ति पर विचार करें और तय करें कि दी हुई पुर्वधारणाओं में से कौन सी निहित है|
युक्ति:
सभी लड़कियों को उपन्यास पढना पसंद है |
पूर्वधारणा:
1. केवल उपन्यास ही पठनीय होता है|
2. किसी भी लड़की को कुछ और पढना पसंद नहीं होता|
(a) 1 और 2 दोनों पूर्वधारणाए निहित है|
(b) न तो 1 और न ही 2 निहित है|
(c) केवल पूर्वधारणा 2 निहित है|
(d) केवल पूर्वधारणा 1 निहित है|
Q24. उस विकल्प का चयन करें जो दी गई आकृति के रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त है|
(a) B
(b) D
(c) A
(d) C
Q25. दिए गए सम्बंधित युग्म के आधार पर अनुपस्थित पद का चयन करें|
MAKING : KGMANI : CAPETO : _________
(a) POACTE
(b) POTECA
(c) POCAET
(d) POCATE