RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-92)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-92)
1. ‘विज्ञान दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 5 सितम्बर
(b) 14 नवम्बर
(c) 24 फरवरी
(d) 24 अक्टूबर
2. ब्रॉन्काइटिस किसका एक रोग है?
(a) रक्त
(b) यकृत
(c) आँत
(d) फेफड़ा
3. बीसीजी का टीका किसके बचाव के लिए दिया जाता है?
(a) कैंसर
(b) दमा
(c) क्षय
(d) पोलियो
4. मनुष्य के रूधिर का ज्प् मान कितना होता है?
(a) 7.4
(b) 6.4
(c) 8.4
(d) 10.5
5. मुगल सम्राट बाबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) काबुल
(c) आगरा
(d) लाहौर
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. सोल्डर तार किस पदार्थ के बने होते है?
(a) ताँबा
(b) जस्ता
(c) कांस्टैटिन
(d) सीसा व टिन की मिश्रधातु का
7. पेट्रोकैमिकल्स का स्रोत कौन-सा है?
(a) पेट्रोल
(b) कोयला
(c) प्राकृतिक गैस
(d) लकड़ी
8. मदर टेरेसा द्वारा स्थापित संस्था क्या कहलाती है?
(a) मिशनरीज ऑफ चैरिटी
(b) चैरिटी फॉर दी पुअर
(c) सेण्टर ऑफ चैरिटी
(d) सिस्टर्स ऑफ चैरिटी
9. भारत ने पोखरण में अपना पहला परमाणु परीक्षण किस वर्ष किया था?
(a) सन् 1964
(b) सन् 1974
(c) सन् 1984
(d) सन् 1947
10. कौन-सा देश विश्व का सबसे अधिक चाय उत्पादक देश है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) स्वीट्जरलैण्ड