वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-80)


RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-80)

1. अमेरिकी नौसेना द्वारा सफलतापूर्वक निभाई गई फौजी कार्रवाई जिसमें दुनिया का सर्वाधिक अपेक्षित आतंकवादी, ओसामा बिन लादेन मारा गया था, किस कूटनाम से की गई थी?

(a) जैसमीन
(b) रोज
(c) जैरोनीमो
(d) कोबरा

2. संघनन का एक रूप जो दृश्यता कम कर देता है और श्वास की समस्याएं पैदा कर देता है

(a) ओस
(b) तुषार
(c) धूमकुहासा
(d) कुहासा

3. निम्नलिखित में से मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?

(a) विधायिका
(b) कार्यपालिका
(c) राजनीतिक दल
(d) न्यायपालिका

4. सरकारिया आयोग निम्नलिखित में किस कार्य के लिए बनाया गया।

(a) प्रशासनिक सुधार
(b) निर्वाचन सम्बन्धी सुधार
(C) वित्तीय सुधार
(d) केन्द्रराज्य सम्बन्ध

5 लोकसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र किसको सम्बोधित करना होता'

(a) भारत के प्रधानमन्त्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के उपाध्यक्ष
(d) संसदीय कार्य मन्त्री

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6 . निम्नलिखित किस कारण से एक आवश्यकता माँग बन जाती है?

(a) क्रय क्षमता
(b) क्रय की आवश्यकता
(c) क्रय की इच्छा
(d) वस्तु की उपयोगिता

7. 'व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र' शब्दों का निर्माण किसने किया था?

(a) अलफ्रेड मार्शल
(b) रेगनर नयर्स
(c) रेगनर फ्रिध
(d) जेएमकीन्स

8. मुद्रास्फीति के समय के दौरान कर की दरों में निम्नलिखित में से क्या  होगा?

(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) स्थिर बने रहना
(d) घट-बढ़

9. भारत में निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र सबसे अधिक कर का भुगतान करता है?

(a) कृषि क्षेत्र
(b) औद्योगिक क्षेत्र
(c) परिवहन क्षेत्र
(d) बैंकिंग क्षेत्र

10. निम्न में से किसे वैश्विक विरासत का वनमाना जाता है?

(a) ओडिशा में नन्दन कानन
(b) ओडिशा में काजीरंगा
(c) पश्चिम बंगाल में सुन्दरवन
(d) पश्चिम बंगाल में भारतीय वनस्पति उद्यान, शिवपुर

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (c) 2. (c) 3. (d) 4. (d) 5. (c) 6. (d) 7. (d) 8. (a) 9. (b) 10. (c)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in