RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-66)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-66)
1. जल में तैरने वाले पक्षियों में क्या विशेषता होती है?
(a) जालयुक्त पैर
(b) चौड़े पंख
(c) लम्बी चोंच
(d) पंजों वाली अंगुलियाँ
2. उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अन्तः क्रिया भी करने लगते हैं?
(a) दूरस्थ वास्तविकता
(b) आभासी वास्तविकता
(c) वैकल्पिक वास्तविकता
(d) 3-डी वास्तविकता
3. एक समानान्तर संवार अधिकतर किसमें इस्तेमाल होती हैं?
(a) मुद्रत
(b) मॉनीटर
(c) माउस
(d) बाह्य भण्डारण युक्ति
4. कुचीपुड़ी नृत्यनाटक किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) असोम
(b) आन्ध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(d) मणिपुर
5. Xकिरणों की खोज किसने की थी?
(a) फैराडे
(b) रोइंटजेन
(c) एच. डेवी।
(d) लैवोजियर
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. एक काम 10 पुरुषों के एक दल द्वारा 12 दिनों में सम्पन्न किया जाता है। वही काम 10 स्त्रियों के दल द्वारा 6 दिनों में पूरा कर लिया जाता है। यदि दोनों मिलकर काम करें तो यही काम कितने दिनों में पूरा किया जा सकता है ?\
(a) 4
(b) 6
(C) 9
(d) 18
7. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या सबसे बड़ी है ?
0.1, 0.01, (0.11)2 , √0.0001
(a) 0.1
(b) 0.01
(c) (0.11)2
(d)√0.0001
8. 20 पृष्ठों की एक पुस्तक का एक पन्ना लुप्त हो गया है। बाकी पृष्ठों की पृष्ठ संख्याओं का योगफल 195 है। लुप्त पन्ने के दोनों ओर की पृष्ठ संख्याएँ होंगी
(a) 9,10
(b) 5,6
(c) 11,12
(d) 7,8
9.अनुक्रम 1/2, -1/4, 1/8, -1/16 ........ का कौन-सा पद होगा ?
(a) नौवां
(b) आठवां
(C) सातवां
(d) पाचवां
10. [(81)0.25 × (9)0.5 × (27)15 × (243)0.5 ] बराबर है।
(a) 81
(b) 83
(c) 85
(d) 87