वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-65)


RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-65)

1. बरौनी ताप बिजलीघर कहाँ स्थित है।

(a) असोम
(b) बिहार
(C) उततर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

2. भारत का पहला बोलने वाला चलचित्र कौन-सा था?

(a) आलमआरा
(b) किस्मत
(c) नूरजहाँ
(d) कंगन

3. गाँधी फिल्म में कस्तूरबा गाँधी की भूमिका किसने निभाई है?

(a) निरुपा राय
(b) दुर्गा खोटे
(c) रोहिणी हटंगड़ी
(d) कामिनी कौशल

4. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(a) कर्जन
(b) केनिंग
(c) लॉरेन्स
(d) डलहौजी

5. हर्ष के बारे में जानकारी किसकी रचना में मिलती है?

(a) कल्हण
(b) बाणभट्ट
(c) भारवि
(d) भवभूति

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. किस अयस्क में लौह धातु की अधिकतम मात्रा पाई जाती है?

(a) हेमेटाइट
(b) लेम्मा
(c) आजोला
(d) फाइकस

7 . सबसे छोटा फूलों वाला पौधा कौन-सा है?

(a) वोल्फिया
(b) लेम्मा
(c) आजोला
(d) फाइकस

8 . ल्यूकीमिया कैंसर का लक्षण निम्न में से किसमें असामान्य या रक्त वृद्धि है?

(a) लाल रक्त कोशिकाएँ
(b) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(c) रक्त-पट्टिकाए
(d) रक्त-प्लाज्मा

9 . हमारे शरीर में हड्डियों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 266
(b) 206
(c) 256
(d) 236

10. शहद की मक्खी का विष कैसा होता है?

(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(d) प्रोटीन
(c) नमकीन

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (b) 2. (a) 3. (c) 4. (b) 5. (b) 6. (a) 7. (a) 8. (b) 9. (b) 10. (a)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in