वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-64)


RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-64)

1. भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के कौन थे? अध्यक्ष

(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) डॉ. बी.आर अम्बेडकर
(c) सर अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू

2. लेसर का आविष्कार किसने किया था?

(a) सर फ्रैंक हिटल
(b) फ्रेड मोरिसन
(c) टी.एचमैमाँ
(d) सेमूर के

3. खिड़की की सामग्री के लिएबाहर के ताप से बचने के लिएसर्वोत्तम विकल्प क्या होगा?

(a) एक फलक काँच
(b) दुहरा फलक काँच जिनके बीच कोई रिक्त न हो
(c) दुहरा फलत काँच जिनके बीच जल भरा हो
(d) दुहरा फलक काँच जिनके बीच वायु हो

4. वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है?

(a) राडार
(b) सोनार
(c) ऑल्टीमीटर
(d) वैन्ड्रीमीटर

5. एल्टन जॉन ने ‘कैन्डिल इन द विन्डनामक गीत किसके सम्मान में गाया था?

(a) ऐलिजाबेथ टेलर
(b) राजकुमारी डायना
(c) एवा गार्डनर
(d) ऑड्रे हेप्बर्न

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. वह स्थान कौन-सा है जहाँ से आचार्य विनोबा भावे ने 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह शुरू किया था?

(a) गुजरात में नादियाड
(b) महाराष्ट्र में पवनार
(c) तमिलनाडु में अडयार
(d) आन्ध्र प्रदेश में गुन्द्र

7. बीज के अंकुरण के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं है?

(a) पानी
(c) धूप
(b) वायु
(d) उपयुक्त तापमान

8. किसी भारतीय राज्य की प्रथम महिला मुख्यमन्त्री कौन थी?

(a) सुचेता कृपलानी
(b) सरोजिनी नायडू
(c) विजयलक्ष्मी पण्डित
(d) एनी बेसेन्ट

9. भारत में यह कौन प्रमाणित करता है कि अमुक विधेयक धन विधेयक है?

(a) राष्ट्रपति
(b) वित्त आयोग अध्यक्ष
(c) प्रधानमन्त्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष

10. प्रथम एशियन खेल सन् 1951 में कहाँ खेले गए थे?

(a) बैंकाक
(b) जकार्ता
(c) नई दिल्ली
(d) टोक्यो

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (d) 2. (c) 3. (d) 4. (b) 5. (b) 6. (b) 7. (c) 8. (a) 9. (d) 10. (c)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in