वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-62)


RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-62)

1. स्थिरवैद्युत अवक्षेपित्र किसके नियन्त्रण में काम आता है?

(a) वायु प्रदूषण
(b) जल प्रदूषण
(c) ठोस अपशिष्ट
(d) ध्वनि प्रदूषण

2. राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरी अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) पुणे
(b) नई दिल्ली
(C) नागपुर
(d) चेन्नई

3. जल का घनत्व ताप के साथसाथ परिवर्तित होता है, जिससे जलीय प्राणियों को ठण्डे जल में रहने में मदद मिलती है। जल का घनत्व किस ताप पर महत्तम हो जाता है?

(a) 1°c
(b) 3°c
(c) 2°c
(d) 4°c

4. LAN किसका लघु रूप है?

(a) लोकल टरिया नोइस
(b) लार्ज एरिया नेटवर्क
(C) लार्ज एरिया नोइस
(d) लोकल एरिया नेटवर्क

5. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?

(a) 1 अप्रैल, 1935
(b) 1 जनवरी1949
(c) 26 जनवरी1950
(d) 15 अगस्त, 1947

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

6. भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनाई जाती है?

(a) केन्द्रीय सरकार
(b) एसोचैम
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) फिक्की

7. मानव विकास सूचकांक किसने बनाया था?

(a) ASEAN
(b) IRBRD
(c) UNDP
(d) UNCTAD

8. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जिन पर महाभियोग चलाया गया. कौन है?

(a) हंसराज खन्ना
(b) ए.एन. ग्रोवर
(c) एम हिदायुतुल्ला
(d) रामास्वामी

9. प्रतिभूति घोटाले की जाँच करने वाली संयुक्त संसदीय समिति की अध्यक्षता किसने की थी?

(a) रामनिवास मिर्धा
(b) जॉर्ज फर्नान्डिस
(c) जसवन्त सिंह
(d) टी.एन. चतुर्वेदी

10. औद्योगिक क्रान्ति कहाँ आरम्भ हुई थी?

(a) इंग्लैण्ड
(b) फ्रांस
(C) जर्मनी
(d) रूस

RRB Group-D Exam 2018 Study Kit

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री

RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series

Answer Key :

1. (a) 2. (c) 3. (d) 4. (d) 5. (b) 6. (c) 7. (c) 8. (d) 9. (a) 10. (a)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in