RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-47)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-47)
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजिए :
S, T के दक्षिण में 10 मी की दूरी पर है। T, U के पश्चिम में 6 मी की दूरी पर है। U, V के उत्तर में 15 मी की दूरी पर है। W,V न्न् के पूर्व में 6 मी की दूरी पर हैर्। X, W के उत्तर में मी की दूरी पर है।
1. एक दिन में किसी सामान्य व्यक्ति के वृक्कों में से होकर कितना लीटर रुधिर गुजरता है?
(a) 1.7 ली
(b) 17 ली
(c) 170 ली
(d) 1700 ली
2. निम्नलिखित में से किस एक की कमी से दंत-क्षरण होता है?
(a) लौह
(b) ताम्र
(c) फ्लोरीन
(d) जस्ता (जिंक)
3. सभी एन्जाइम
(a) एल्केलॉयड हैं
(b) प्रोटीन हैं
(c) कार्बोहाइड्रेज हैं
(d) लिपिड हैं
4. निम्नलिखित विटामिनों में से किसकी हीनता से मूत्र में बढ़ी हुई कैल्शियम आयन हानि होती है?
(a) विटामिन-A
(b) विटामिन-Bs
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन-D
5. लार ग्रान्थियों के द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा एन्जाइम उत्पादित करता है?
(a) पेप्सिन
(b) टायलिन
(c) रैनिन
(d) ट्रिप्सिन
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. निम्नलिखित में से किस एक सर्प का भोज्य मुख रूप से अन्य सर्प है?
(a) करैत
(b) रसल पृदाकु
(c) रैटल सर्प
(d) नागराज
7. निम्नलिखित में से किस प्रकार का जीवन में वह घटना पाई जाती है, जिसमें मादा मैथुनोपरान्त नर को मार देती है?
(a) व्याध्रपतंग (ड्रैगन फ्लाई)
(b) मधुमक्खी
(c) मकड़ी
(d) गर्त पृताकु (पिट वाइपर)
8. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोशिकांग, कोशिकीय श्वसन के लिए उत्तरदायी है?
(a) अन्त:प्रद्रव्यी जालिका
(b) गॉल्जीकाय
(c) लयनकाय (लाइसोसोम)
(d) माइटोकॉड्रिया
9. रोगाणुरोधी विलयन बनाने में निम्नलिखित में से किस एक का उपयोग होता है?
(a) पोटैशियम नाइट्रेट
(b) आयोडीन
(c) आयोडीन क्लोराइड
(d) पोटैशियम क्लोराइड
10. निम्नलिखित दशाओं में से किस एक में रासायनिक अभिक्रिया नहीं होती है?
(a) खाने का नामक वायु में संपर्क में आता है।
(b) कोयला वायु में जलता है।
(c) सोडियम को जल में डाला जाता है।
(d) लोहे के आद्र्र वायु में रखा जाता है।