RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-43)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-43)
1. एक दुकानदार ने 37 किग्रा बाजरा रु 7.50 प्रति किग्रा की दर से तथा 28 किग्रा रु 12.50 प्रति किग्रा की दर से खरीदा, दोनों को मिलाकर बने मिश्रण को वह कितने रूपये प्रति किग्रा की दर से बेचे कि उसे 30% का लाभ हो?
(a) रु 12.55
(b) रु 12.50
(c) रु 7.50
(d) रु 7.55
2. एक शादी की पार्टी में औरतों तथा आदमियों का अनुपात क्रमश: 1 : 2 है जब 4 औरत एवं 6 आदमी चले जाते हैं, तब अनुपात 4 : 9 का हो जाता है। पार्टी में कुल लोगों की संख्या बताइए
(a) 36
(b) 18
(c) 24
(d) 54
3. एक थैले में रु 90 के सिक्के हैं। यदि 50 पैसे, 25 पैसे तथा10 पैसे के सिक्के 2 : 3 : 5 के अनुपात में हों, तो थैले में 25 पैसों के सिक्कों की संख्या है
(a) 36
(b) 18
(c) 24
(d) 54
4. किसी क्रिकेट टीम के 10 सदस्यों की औसत आयु 26 वर्ष है। यदि कप्तान की आयु भी मिला ली जाए, तो औसत एक वर्ष बढ़ जाता है कप्तान की आयु ज्ञात कीजिए
(a) 35 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 37 वर्ष
(d) 38 वर्ष
5. एक व्यक्ति 12 दिन में रु 2056 कमाता है। उसकी पहले 4 दिन की कमाई रु 130 प्रतिदिन है। बाकी के बचे दिनों में उसकी दैनिक औसत आमदनी है?
(a) रु 172
(b) रु 128
(c) रु 192
(d) रु 257
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. यदि 25 वस्तुओं का क्रय मूल्य 20 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो सौदे में प्रतिशत लाभ क्या होगा?
(a) 5%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 20%
7. एक व्यापारी एक वस्तु की कीमत पहले 25% बढ़ाता है, फिर 20% और बढ़ा देता है। इस प्रकार से बढ़ाए गए मूल्य की कुल कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
(a) 45%
(b) 50%
(c) 40%
(d) 30%
8. एक दुकानदार रेडीमेड कपड़ों पर 30%की छूट देकर बिक्री में 20% की वृद्धि कर लेता है, तब दुकानदार की आय किस प्रकार प्रभावित होगी?
(a) 16% वृद्धि
(b) 10% वृद्धि
(c) 16% कमी
(d) 10% कमी
9. कुछ राशि चक्रवृद्धि ब्याज की किसी वार्षिक दर पर वर्ष में अपने के तीन गुना होती है। उसी दर पर वह धन कितने वर्ष में अपने पुत्र के 9 गुना होगा?
(a) 6 वर्ष
(b) 9 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 15 वर्ष
10. 'X' ने ‘Y’ 2 वर्षों के लिए रु 1500 और 'Z' को 4 वर्षों के लिए रु
900 साधारण ब्याज पर उधार दिए। यदि उसे दोनों से कुल रु 660 ब्याज के प्राप्त हुए,
तो ब्याज
की दर है
(a) 7%
(b) 5%
(c) 57/8%
(d) 10%