RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-36)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-36)
1 यदि किसी दर्पण को रेखा MN पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन- सी आकृति प्रश्न आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी?
62. यदि हम घड़ी के डायल पर दिन और रात का समय के घंटे दर्शाते 1 से 24 आंको को
अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों से 'c' से प्रारम्भ करके बदल दे. तो 16 बजे का समय
कौन - सा अक्षर दर्शाएगा ?
(a) W
(b) P
(c) 7
(d) 12
3. दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या कीजिए
(a) 23
(b) 17
(c) 7
(d) 12
4. यदि -' का अर्थ है भाग, 4' का अर्थ है गुणा, '4' का अर्थ घटाना और ' 4' का अर्थ है जोड़ना, तो कौन सा समीकरण सही है?
(a) 18 + 14 -24 x 12 ÷ 16 = 12
(b) 16× 14 - 24 ÷ 18 + 12 = -24
(c) 24 -12 + 12 ÷ 16 × 18 = 26
(d) 18 ÷ 16 + 12×18 +12 =24
5. निम्नलिखित समीकरण को सन्तुलित करने तथा चिह्नों को प्रतिस्थापित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही क्रम समूह चुनिए
7*5*5*4*10
(a) + ÷ - =
(b) × - = ×
(c) × + = ×
(d) + × ÷ =
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RRB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. यदि 34 *12 =23, 28 *76 =52,97*39 = 68 हो, तो 37*73 क्या होना चाहिए?
(a) 32
(b) 25
(c) 86
(d) 55
निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए?
7.
(a) जनवरी
(b) जून
(c) जुलाई
(d) अगस्त
8.
(a) वर्ग
(b) गोला
(c) आयत
(d) वृत्त
9.
(a) ccdgg
(b) hhikll
(c) mmnopp
(d) qqrtuu
10.
(a) ADE
(b) BEF
(c) FIJ
(d) JMP