(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा गणित SET-12
(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
गणित SET-12
1.
2. 160 मी लम्बी रेलगाड़ी 25 मी/से गति से चलती हुई एक व्यक्ति को ,जो गाड़ी की दिशा में 15 मी/से की गति से चल रहा है, पार करती है। रेलगाड़ी व्यक्ति को कितने समय में पार करती है?
(a) 6 सेकण्ड
(b) 9 सेकण्ड
(c) 16 सेकण्ड
(d) 12 सेकण्ड
3. 8080 ÷ 80 ÷ 80 का मान है
(a) 800
(b) 10.545
(c) 101
(d) 12.625
4.(243)0.16 (243)0. 04 का मान बराबर है
(a) 0.16
(b) 3
(c) 1/3
(d) 0.04
5. 36 पुस्तकों का क्रय मूल्य 30 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ है
(a) 20%
(b) 100/6 %
(c) 18%
(d) 50/6 %
6. एक व्यक्ति एक वस्तु को 20% लाभ पर बेचना चाहता था। लेकिन वास्तव में उसने इसे 20% हानि पर Rs.480 में बेचा। लाभ प्राप्त करने के लिए उसको इस वस्तु को कितने मूल्य पर बेचता था?
(a) Rs. 720
(b) Rs. 840
(c) Rs. 600
(d) Rs. 750
7. 5 – [4 – {3 – (3 – 3 – 6)}] किसके बराबर है?
(a) 10
(b) 6
(c) 4
(d) 0
Click Here to Download PDF
RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers
RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री
RRB Group-D Exam Online Tests Series
8.
9.
10. जब संतोष को होने वाली हानि विक्रय मूल्य के 25% के बराबर है, तो उसकी वास्तविक हानि कितनी प्रतिशत है?
(a) 15%
(b) 30%
(c) 20%
(d) 25%
11. 2 साड़ी और 4 कमीजों का मूल्य Rs.16000 है। उसी धनराशि में एक साड़ी और छह कमीजें खरीदी जा सकती हैं। 12 कमीजों का मल्य बताइए
(a) Rs.24000
(b) Rs.48000
(c) Rs.12000
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता
12. –72 – [3n {8m – (4 n –10m)}]
(a) 11m – 7n
(b) 11n – 7m
(c) 13n – 1m
(d) 11m – 5n
13.(m3 + 4m) के गुणनखण्ड हैं
(a) m(m + 2)(m + 2)
(b) m(m2 ÷ 4)
(c) m(m – 2)(m – 2)
(d) m(m + 2)(m – 2)
14.
(a) 1
(b) 1/2
(c) 3
(d) 2
15.