(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य ज्ञान SET-8
(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य ज्ञान SET-8
46. मौर्यकाल मे किसके नेतृत्व में जैन धर्माबलम्बी दक्षिण की ओर प्रवास पर गए?
(a) भद्रबाहु
(b) स्थलबाहु
(c) महावीर
(d) त्रिरत्न दास
47. कौशाम्बी किसकी राजधानी थी?
(a) कोसल
(b) मगध
(c) वत्स
(d) अवन्ति
48. ब्राह्मी लिपि का किसने पहली बार विवूâटीकरण किया था?
(a) प्रिन्सेप
(b) मैक्समूलर
(c) ह्वीलर
(d) बील
49. निम्नलिखित मे से किस उपाधि को अशोक ने अपने अभिलेखों में अपनाया था?
(a) राजा
(b) महाराजा
(c) चक्रवर्ती
(d) महाराजाधिराज
50. परिभोजिका स्तूप किससे सम्बद्ध है?
(a) बुद्ध के स्मृति चिह्न
(b) बुद्ध द्वारा इस्तेमाल की गई वस्तुएँ
(c) बुद्ध द्वारा दौरा किए गए पवित्र स्थल
(d) बुद्ध के जीवन में घटित घटनाएँ
51. पुहार किसका केन्द्र था?
(a) व्यापार एवं वाणिज्य
(b) शिक्षा
(c) कला
(d) मगध साम्राज्य का एक वाणिज्यीक
52. ‘भारतवर्ष’ नाम किसमें उल्लिखित है?
(a) हड़प्पा सभ्यता के मूहरों में
(b) अशोक का धौली आदेश-पत्र
(c) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख
(d) समुद्रगुप्त का इलाहाबाद स्तम्भ अभिलेख
53. ‘अश्वमेघ’ किस्म के सिक्के किससे सम्बद्ध हैं?
(a) चन्द्रगुप्त
(b) पुष्यमित्र शुंग
(c) समद्रगुप्त
(d) हर्षवद्र्धन
54. महाबलीपुरम के प्रसिद्ध रथ
(a) रॉक कट मन्दिर
(b) स्ट्रक्चरल मन्दिर से
(c) गुफाएँ हैं
(d) स्तूप हैं
55. एलोरा का वैâलाशनाथ मन्दिर किसका स्मारक है?
(a) राष्ट्रकूटों का
(b) परमारों का
(c) गांगेयों का
(d) चालुक्यों का
Click Here to Download PDF
RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers
RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री
RRB Group-D Exam Online Tests Series
56. चीनी यात्री इत्सिंग भारत कब आया था?
(a) पाँचवीं शताब्दी ई.
(b) छठी शताब्दी ई.
(c) सातवीं शताब्दी ई.
(d) आठवीं शताब्दी ई.
57. भक्ति आन्दोलन सर्वप्रथम कहाँ विकसित हुआ था?
(a) दक्षिण भारत
(b) उत्तर भारत
(c) पूर्वी भारत
(d) पश्चिमी भारत
58. कोणार्क का सूर्य मन्दिर बनवाया गया था
(a) 10वीं शताब्दी ई. में
(b) 11वीं शताब्दी ई. में
(c) 12वीं शताब्दी ई. में
(d) 13वीं शताब्दी ई. में
59. कृष्णदेव राय का सम्बन्ध किससे था?
(a) संगम वंश
(b) सलुव वंश
(c) तुलुव वंश
(d) गुलाम वंश
60. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया कर लगा दिया था?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
61. वर्ष 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई किनके बीच हुई थी?
(a) बाबर और इब्राहिम लोदी
(b) बाबर और राणा सांगा
(c) बाबर और दौलत खाँ लोदी
(d) अकबर और हेमू
62. ‘फतुह-उस-सलातिन’ किसने लिखा था?
(a) बरनी
(b) इसामी
(c) इब्नबतूता
(d) मिन्हाज-उस-सिराज
63. ‘दीवान-ए-आरिज’ का विभाग किसने स्थापित किया था?
(a) बलबन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मोहम्मद-बिन-तुगलक
64. ‘दाम’ सिक्का किस धातु से बनाया जाता था?
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) ताँबा
(d) लोहा
65. शिवाजी तथा मुगलों के बीच पहला मुकाबला कब हुआ था?
(a) 1657
(b) 1658
(c) 1660
(d) 1665
66. सीनियर नेशनल बैडमिण्टन चैम्पियनशिप 2017 में महिला तथा पुरुष एकल विजेता क्रमश: है :
(a) साइना नेहवाल, एचएस प्रणय
(b) साइना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकान्त
(c) पीवी सिन्धु, एचएस प्रणय
(d) पीवी सिन्धु, किदाम्बी श्रीकान्त
67. दूद्यनासिंह, जिनका निधन 11 जनवरी, 2018 को हो गया, का संबंध किस क्षेत्र से है?
(a) चित्रकला
(b) संगीत
(c) साहित्य
(d) फिल्म
68. ‘राष्ट्रीय सांस्कृति महोत्सव 2018’ का आयोजन जनवरी, 2018 में कहाँ किया गया?
(a) जयपुर
(b) अहदाबाद
(c) बेंगलुरू
(d) चेन्नई
69. पश्चिम बंगसन के ‘लोगो’ की डिजाइन तैयार की है
(a) ममता कालिया ने
(b) ममता बनर्जी ने
(c) डेरेक ओ ब्रायन ने
(d) सीताराम येचूरी ने
70. 61 वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2017 का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) कुल्लू
(b) तिरुवनन्तपुरम
(c) गुवाहाटी
(d) नई दिल्ली
71. ‘विलम्ब का निदान योजना’ किस मंत्रालय से संबद्ध है?
(a) कार्पोरेट
(b) वित्त
(c) गृह
(d) वाणिज्य
72. ‘समता का सिद्धांत’ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में र्विणत है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 25
73. किस देश के साथ भारत की सबसे लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश
74. जातक कथाओं का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(a) हिन्दू
(b) जैन
(c) बौद्ध
(d) इस्लाम
75. भारत के किस राज्य की समुद्री तट रेखा सबसे लम्बी है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल