RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-21)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-21)
1. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा भू-आवेष्ठित देश कौन-सा है?
(a) नॉर्वे
(b) जापान
(c) मंगोलिया
(d) चीन
2. भारतीय गैस प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1974
(b) 1964
(c) 1976
(d) 1984
3. झील के अन्दर झील मेनीटू किस देश में स्थित है?
(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) इटली
4. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेंद के अनुसार राष्ट्रपति को संसद-सत्र की अनुपस्थिति में अध्यादेश जारी करने का अधिकार है
(a) अनुच्छेद-123
(b) अनुच्छेद-125
(c) अनुच्छेद-126
(d) अनुच्छेद-127
5. गुजरात का पीपापाव क्यों र्चिचत है?
(a) देश का पहला प्लास्टिक से बना बन्दरगाह
(b) देश का पहला निजी क्षेत्र का बन्दरगाह
(c) जहाज के आंशिक दुर्घटना-ग्रस्त होने के कारण
(d) देश का पहला पारिस्थातिक दृष्टि से अनुवूâल बन्दरगाह
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. भारतीय रेलवे का पहिया और धुरी कारखाना स्थापित किया गया है?
(a) छपरा
(b) हरनौत
(c) जमालपुर
(d) दरभंगा
7. भारतीय रेलवे द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी चलाई जाती है जिसमें वातानुकूलित श्रेणी में औसतमन कम किराए में यात्रा की जा सकती है?
(a) अगस्त क्रान्ति
(b) जन शताब्दी
(c) गरीब रथ
(d) संपर्क क्रान्ति
8. भारतीय रेलवे के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) यह परिवहन की सबसे सस्ती विधि है
(b) कमाई का मुख्य स्त्रोत माल का परिवहन है
(c) यह भारत में एकमात्र सबसे बड़ा नियोजक है
(d) उपरोक्त सभी
9. जापान की किस कम्पनी द्वारा विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जो लोगों को न्यूक्लियर विकिरण के खतरे से आगाह करेगा?
(a) रिसेप्टर
(b) शार्प
(c) फेस डॉट कॉम
(d) बैकबीट
10. कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी में कौनसी डिवाइस प्रयोग होती है?
(a) इण्टीग्रेड र्सिकट
(b) प्रोसेसर
(c) माइक्रोप्रोसेसर
(d) वैक्यूम ट्यूब