RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-19)
RRB GROUP-D Exam (ग्रुप-डी परीक्षा) - Model Questions (Set-19)
1. निम्नलिखित में से किस एक के H20 में विलीन होने पर सीत्कार ध्वनि पैदा होती है?
(a) चूना-पत्थर
(b) बुझा चूना
(c) सोडा चूना
(d) बिना बुझा चूना
2. फ्लिण्ट काँच निम्नलिखित में से किससे प्राप्त होता है?
(a) ज़िंक तथा बेरियम बोरो सिलिकेट
(b) रेत, लाल सीसा तथा पोटैशियम कार्बोनेट
(c) सोडियम, एल्युमीनियम तथा बोरोसिलिकेट
(d) शुद्ध सिलिका तथा ज़िंक ऑक्साइड
3. ऊष्मा के सर्वोत्तम एवं निकृष्टम चालक क्रमश: क्या हैं?
(a) चाँदी (Ag) एवं सीसा (pb)
(b) ताम्र (Cu) एवं एल्युमीनियम (Ai)
(c) चाँदी (Ag) एवं स्वर्ण (Au)
(d) ताम्र (Cu) एवं स्वर्ण (Au)
4. फोम अग्निशामकों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक रसायन काम में लाया जाता है?
(a) एल्युमीनियम सल्फेट
(b) कॉपर सल्फेट
(c) कोबाल्ट सल्फेट
(d) निकेल सल्फेट
5. टैल्क में निम्नलिखित में से क्या होते हैं?
(a) ज़िंक, वैâल्सियम और ऑक्सीजन
(b) वैâल्सियम, ऑक्सीजन और टिन
(c) मैग्नीशियम, सिलिकॉन और ऑक्सीजन
(d) ज़िंक, टिन और गन्धक
RRB Group-D Exam 2018 Study Kit
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा 2018 अध्ययन सामग्री
RB LOCO PILOT (ALP) Exam Online Tests Series
6. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का ज्प् स्तर क्या होता है?
(a) 4.5-4.6
(b) 6.45-6.55
(c) 7.35-7.45
(d) 8.25-8.35
7. निम्नलिखित में से किस एक को ‘स्ट्रैन्जर गैस’ भी कहते हैं?
(a) ऑर्गन
(b) नियॉन
(c) जीनॉन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
8. निम्नलिखित गैस-युग्मों में से किसका मिश्रण खानों में अधिकतर होने वाले विस्फोटों का कारण है?
(a) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
(b) ऑक्सीजन एवं एसीटिलीन
(c) मीथेन एवं वायु
(d) कार्बन डाइ-ऑक्साइड एवं मीथेन
9. निम्नलिखित धातु-युग्मों में से किस एक में क्रमश: सबसे हल्की धातु तथा सबसे भारी धातु हैं?
(a) लीथियम एवं पारा
(b) लीथियम एवं ऑस्मियम
(c) एल्युमीनियम एवं ऑस्मियम
(d) एल्युमीनियम एवं पारा
10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपचायी अभिक्रिया है?